मोदी सरकार ने काशी को दी बड़ी सौगात, 2642 करोड़ की लागत से बनेगा भव्य रेल-रोड ब्रिज
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. कैबिनेट ने वाराणसी में गंगा नदी के ऊपर 2642 करोड़ रुपये की लागत से रेल-रोड ब्रिज बनाने की मंजूरी दी. इसके निर्माण से वर्तमान में मालवीय ब्रिज से एक बड़ा बोझ हटने की संभावना है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में कई फैसले लिए गए, जिनमें वाराणसी में गंगा नदी के ऊपर रेल-रोड ब्रिज बनाने की मंजूरी शामिल है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी और उल्लेख किया कि यह रेल-रोड ब्रिज ट्रांसपोर्ट कैपेसिटी के मामले में सबसे बड़े पुलों में से एक होगा. फिलहाल काशी में गंगा नदी को पार करने के लिए मालवीय ब्रिज महत्वपूर्ण रास्ता है. यह मालवीय ब्रिज भारत के उत्तरी, पूर्वी और पश्चिमी मार्गों को जोड़ता है. 137 साल पहले बने इस पुल पर दो रेल लाइनें और दो सड़क लेन हैं.
अश्विनी वैष्णव ने इस पर जोर देते हुए कहा कि इस पुल की उम्र काफी पुरानी हो चुकी है और यह अपनी क्षमता से 163 प्रतिशत ज्यादा ऑपरेट होता है. साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में सुरक्षित और कुशल परिवहन सुनिश्चित करने के लिए इसे बदलने की तत्काल आवश्यकता है.
क्या होगी खासियत
वाराणसी में बनने वाले इस पुल में चार रेलवे लाइनें और छह लेन की सड़क होगी. इस पुल को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह 150 साल तक टिक सके. साथ ही इसकी लंबाई 1 किलोमीटर से ज्यादा होगी. नए पुल के माध्यम से सालाना लगभग 8 करोड़ लीटर कम डीजल का आयात करना पड़ेगा, जिससे हर साल लगभग 638 करोड़ रुपये की बचत होगी.
क्या होगी लागत
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक इस परियोजना की लागत 2,646 करोड़ रुपये आंकी गई है. उन्होंने कहा कि इस ब्रिज को ट्रैफिक कैपेसिटी के मामले में दुनिया के सबसे बड़े पुलों में गिना जाएगा.
कितने लोगों को मिलेगा रोजगार
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस प्रोजेक्ट से लॉजिस्टिक दक्षता में सुधार होगा. उनके मुताबिक निर्माण के दौरान लगभग 10 लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. साथ ही कहा कि संरचनात्मक जटिलताओं के कारण इस परियोजना को पूरा होने में लगभग चार साल लगने की उम्मीद है.
Latest Stories

IPL 2025: 3 ओवर में बदला गेम, पंजाब की जीत के हीरो बने विजयकुमार वैशाक

आखिरी ओवर में पंजाब किंग्स की रोमांचक जीत, अय्यर ने खेली 97 रनों की कप्तानी पारी

TV9 नेटवर्क के WITT महामंच का 28 मार्च से आगाज, PM मोदी, 5 मुख्यमंत्री समेत ये दिग्गज होंगे शामिल
