IMD Update: मकर संक्रांति के बाद भी जारी रहेगी कंपकंपी वाली ठंड, UP–बिहार में शीतलहर, पहाड़ी राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाली बर्फीली हवाएं मैदानी इलाकों को प्रभावित कर रही हैं. इसके कारण दिन में धूप निकलने के बावजूद सर्दी में ज्यादा राहत महसूस नहीं हो रही. खास बात यह भी है कि इस तरह के मौसम का असर विशेष रूप से दैनिक जीवन और परिवहन पर पड़ रहा है. सुबह के समय घने कोहरे की वजह से सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो रहा है.
Mausam Ka Hal: ठंड का दौर मकर संक्रांति के बाद भी रुकने वाला नहीं दिख रहा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक आने वाले दो दिनों यानी 15 और 16 जनवरी को देशभर के कई हिस्सों में घना कोहरा, कम विजिबिलिटी और शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है. यूपी, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में इसका असर ज्यादा रहेगा, जहां सुबह और रात के समय कोहरे की वजह से विजिबिलिटी में भारी कमी देखी जा रही है.
इस तरह के मौसम की क्या है वजह?
मौसम विभाग के मुताबिक इस तरह की स्थिति इसलिए बनी हुई है क्योंकि उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाली बर्फीली हवाएं मैदानी इलाकों को प्रभावित कर रही हैं. इसके कारण दिन में धूप निकलने के बावजूद सर्दी में ज्यादा राहत महसूस नहीं हो रही. खास बात यह भी है कि इस तरह के मौसम का असर विशेष रूप से दैनिक जीवन और परिवहन पर पड़ रहा है. सुबह के समय घने कोहरे की वजह से सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो रहा है और विजिबिलिटी कई जगह 50 मीटर से भी कम दर्ज की जा रही है.
क्या है दिल्ली में मौसम का हाल?
दिल्ली-एनसीआर में पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 1°C और अधिकतम तापमान में 1-2°C की बढ़ोतरी दर्ज हुई. दिल्ली का अधिकतम तापमान 19°C से 22°C और न्यूनतम तापमान 03°C से 05°C के बीच रहा. न्यूनतम तापमान कुछ जगह सामान्य से -3.1°C से -5.0°C तक नीचे और कई जगह -1.6°C से -3.0°C तक नीचे रहा, जबकि अधिकतम तापमान कई स्थानों पर सामान्य से 1.6°C से 3.0°C तक ज्यादा पाया गया. कोहरे की बात करें तो सफदरजंग में सुबह 8 बजे विजिबिलिटी 200 मीटर रही जो बाद में 8.30 बजे 300 मीटर तक सुधरी. वहीं पालम में सुबह 9.30 बजे विजिबिलिटी 200 मीटर रही जो 10.00 बजे के बाद 300 मीटर तक पहुंच गई.
15 जनवरी को दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल?
आने वाले दिनों की बात करें तो 15 जनवरी 2026 को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. सुबह कई जगह मॉडरेट फॉग और कुछ जगह घना कोहरा रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 21°C से 23°C और न्यूनतम 03°C से 05°C के बीच रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान सामान्य से -1.6°C से -3.0°C नीचे रहेगा जबकि अधिकतम 1.6°C से 3.0°C ऊपर. इसी दिन सुबह पश्चिम दिशा की हवा 10 किमी/घंटा से कम और दोपहर में हवा की रफ्तार उत्तर-पश्चिम दिशा से 15 किमी/घंटा से कम रहेगी. रात में हवा की रफ्तार फिर पश्चिम दिशा से घटते हुए 10 किमी/घंटा तक रहेगी.
16 जनवरी को मौसम का हाल
16 जनवरी 2025 को दिल्ली में आंशिक बादल और सुबह हल्की से मध्यम धुंध रहेगी. अधिकतम तापमान 22°C से 24°C और न्यूनतम तापमान 06°C से 08°C तक पहुंच सकता है. इस दिन न्यूनतम तापमान सामान्य के पास रहेगा और अधिकतम तापमान सामान्य से 1.6°C से 3.0°C ऊपर. सुबह पश्चिम दिशा से हवा 10 किमी/घंटा से कम चलेगी, दोपहर में हवा उत्तर-पश्चिम से 15 किमी/घंटा और शाम-रात में उत्तर दिशा से लगभग 05 किमी/घंटा रहेगी.
17 जनवरी को मौसम का हाल
17 जनवरी 2026 को भी मौसम आंशिक रूप से बादल रहने और सुबह धुंध की संभावना है. अधिकतम तापमान 23°C से 25°C और न्यूनतम 07°C से 09°C के बीच रहने का अनुमान है. इस दिन अधिकतम तापमान सामान्य से 3.1°C से 5.0°C तक ऊपर रहेगा. सुबह उत्तर-पश्चिम दिशा से हवा लगभग 05 किमी/घंटा रहेगी, दोपहर में पूर्वोत्तर दिशा से 08 किमी/घंटा से कम गति से चलेगी और शाम-रात में पूर्व दिशा से फिर 05 किमी/घंटा के आसपास होगी.
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
इस बीच मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर भारत में एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 16 जनवरी 2026 से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा, जिसके कारण 16 से 20 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर-लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर बारिश या बर्फबारी की संभावना है. साथ ही 18 से 20 जनवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में हल्की बारिश तथा 19 और 20 जनवरी को पश्चिम उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश दर्ज हो सकती है. तापमान को लेकर IMD ने कहा है कि उत्तर भारत में अगले पाँच दिनों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी और उसके बाद दो दिनों तक कोई विशेष बदलाव नहीं होगा.
इसे भी पढ़ें- Henley Passport Index 2026: भारतीय पासपोर्ट की ताकत बढ़ी, रैंकिंग में 5 पायदान की छलांग; जानें नंबर 1 कौन
मध्य भारत में अगले तीन दिनों तक तापमान स्थिर रहेगा और उसके बाद चार दिनों में 2-4°C तक की बढ़ोतरी होगी. पूर्वी भारत में भी अगले चार दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और उसके बाद अगले तीन दिनों में 2-3°C तक बढ़ोतरी हो सकती है. महाराष्ट्र और गुजरात में अगले 24 घंटों में कोई खास बदलाव नहीं, लेकिन उसके बाद दो दिनों में 2-3°C की गिरावट और फिर चार दिनों में उतनी ही बढ़ोतरी देखी जा सकती है.
Latest Stories
Henley Passport Index 2026: भारतीय पासपोर्ट की ताकत बढ़ी, रैंकिंग में 5 पायदान की छलांग; जानें नंबर 1 कौन
Amrit Bharat Express: जनरल ट्रेन में लग्जरी सफर, चलेंगी 9 अमृत भारत ट्रेन, जानें रूट और समय
दिल्ली में 3°C तक गिरा पारा, ऑरेंज अलर्ट जारी, UP के इन जिलों में 14 जनवरी को कोल्ड डे की चेतावनी, जानें अन्य राज्यों का हाल
