
अब आपकी जमीन पर कोई नहीं कर पाएगा अवैध कब्जा! सरकार लाई नई डिजिटल स्कीम
भारत में अक्सर जमीन-जायदाद को लेकर झगड़े होते रहते हैं. कभी पड़ोसी से विवाद हो जाता है, तो कभी परिवार में ही भाई-भाई आपस में लड़ पड़ते हैं. लेकिन अब ऐसे मामलों में काफी कमी आ सकती है, क्योंकि सरकार ने जमीन से जुड़े झगड़ों को रोकने के लिए एक नई स्कीम शुरू की है. इसका नाम है Digital India Land Records Modernization Programme (DILRMP) यानी डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम. सरकार इस योजना के जरिए देश भर में जमीन के रिकॉर्ड को डिजिटल बना रही है. मतलब आपकी जमीन से जुड़े सारे कागजात अब ऑनलाइन और कंप्यूटर सिस्टम में सुरक्षित रखे जाएंगे. इसमें कई काम किए जाएंगे, जैसे-जमीन के पुराने कागज़ात को कंप्यूटर पर लाना. नई तकनीक से जमीन का सर्वे और मैपिंग करना. जमीन की रजिस्ट्री को पूरी तरह डिजिटल बनाना. एक ऐसी व्यवस्था तैयार करना, जिससे हर जानकारी एक क्लिक पर आसानी से मिल सके.
More Videos

Debt on India | External Debt | क्या सरकार के पास कर्ज लेने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है?

पेट्रोल-इथेनॉल ब्लेंडिंग के बाद अब Diesel और Aviation Fuel पर दांव खेलेगी सरकार!

भोपाल में बड़ा तोहफा: 7832 टॉपर छात्रों को CM ने दी स्कूटी, बच्चियों को मिली करोड़ों की मदद
