अब आपकी जमीन पर कोई नहीं कर पाएगा अवैध कब्जा! सरकार लाई नई डिजिटल स्कीम
भारत में अक्सर जमीन-जायदाद को लेकर झगड़े होते रहते हैं. कभी पड़ोसी से विवाद हो जाता है, तो कभी परिवार में ही भाई-भाई आपस में लड़ पड़ते हैं. लेकिन अब ऐसे मामलों में काफी कमी आ सकती है, क्योंकि सरकार ने जमीन से जुड़े झगड़ों को रोकने के लिए एक नई स्कीम शुरू की है. इसका नाम है Digital India Land Records Modernization Programme (DILRMP) यानी डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम. सरकार इस योजना के जरिए देश भर में जमीन के रिकॉर्ड को डिजिटल बना रही है. मतलब आपकी जमीन से जुड़े सारे कागजात अब ऑनलाइन और कंप्यूटर सिस्टम में सुरक्षित रखे जाएंगे. इसमें कई काम किए जाएंगे, जैसे-जमीन के पुराने कागज़ात को कंप्यूटर पर लाना. नई तकनीक से जमीन का सर्वे और मैपिंग करना. जमीन की रजिस्ट्री को पूरी तरह डिजिटल बनाना. एक ऐसी व्यवस्था तैयार करना, जिससे हर जानकारी एक क्लिक पर आसानी से मिल सके.
More Videos
Ladki Bahin Yojana: 18 नवंबर डेडलाइन! e-KYC नहीं किया तो ₹1500 बंद
6G लॉन्चिंग से पहले ही शुरू हुई जंग, Jio-Airtel-Vi ने सरकार से मांगा पूरा 6 GHz बैंड
Supreme Court का बड़ा फैसला: अब रजिस्ट्री ही नहीं तय करेगी मालिकाना हक, फर्जी दस्तावेजों पर कसेगा शिकंजा




