श्रीनगर में 50 से ज्यादा धमाकों की गूंज, जालंधर-लुधियाना-पटियाला में ब्लैकआउट; पाकिस्तान का धोखा
भारत-पाक सीज़फायर की सहमति को कुछ ही घंटे बीते थे कि शनिवार रात श्रीनगर के आसमान में पाकिस्तानी ड्रोन मंडराने लगे. सेना ने तुरंत कार्रवाई की, लेकिन यह घटना कई सवाल खड़े करती है. प्रशासन अलर्ट पर है और कई इलाकों में ब्लैकआउट शुरू हो चुका है.
अंतराष्ट्रीय मंच पर युद्धविराम के लिए साझेदारी पर हामी भरने के महज कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने फिर से अपनी औकात दिखा दी है. शनिवार यानी 10 मई को रात 9 बजे के करीब जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में ड्रोन दिखें. श्रीनगर के कई इलाकों में चाहे वह लाल चौक हो, न्यू एयरपोर्ट हो या ओल्ड एयरपोर्ट, इन सभी के जगहों के अलावा कई जगहों पर पाक के ड्रोन दिखे. सुत्रों के हवाले से जानकारी मिली की लाल चौक पर दिखे ड्रोन को इंडियन आर्मी ने तत्काल प्रभाव से मार गिराया, जिससे शहर किसी भी अनहोनी से बच गया.
कई इलाकों में ब्लैकआउट, केंद्रीय गृहसचिव की बैठक
प्रशासन फिर से चौकन्नी हो गई है और जम्मू के कई इलाकों में ब्लैकआउट हो चुका है. डल लेक से लेकर लाल चौक तक पूरे इलाके में अंधेरा पसरा हुआ है. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ओमर अबदुल्ला ने एक्स पर पोस्ट भी किया. उन्होंने लिखा, “सीजफायर के साथ क्या हुआ? श्रीनगर के आस पास विस्फोट सुना.” पंजाब में
सीमावर्ती राज्यों को पूरी तरह से एलर्ट पर रखा गया है. इसके अलावा केंद्रीय गृहसचिव और IB निदेशकों की इमरजेंसी बैठक चल रही है. डायरेक्टर इंटलिजेंस भी इस बैठक में शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जारी है.
यह भी पढ़ें: 86 घंटे में पाक की दिख गई औकात, आपरेशन सिंदूर से युद्ध विराम तक, जानें भारत को क्या मिला..
थोड़ी देर में ही वापस चली गई ड्रोन
एयर सायरन एक्टिव थे लेकिन ड्रोन को देखने के थोड़े देर बाद बंद कर दिए गए हैं. इसके अलावा भारतीय सेना ने जानकारी दी है कि हालात अब कंट्रोल में है. उन्होंने बताया कि इस वक्त किसी भी जगह ब्लैकआउट नहीं है और न ही सीजफायर का अब उल्लंघन हो रहा है. साथ ही आर्मी ने बताया कि LoC पर अब कोई फायरिंग नहीं हो रही है.
Latest Stories
दो दशक का दर्द भरा इंतजार खत्म, भारत बना महिला विश्व कप का चैंपियन; सपनों की नगरी में ख्वाब बने हकीकत
LVM3-M5 Launch: ‘बाहुबली’ ने रचा इतिहास, भारत का अब तक का सबसे भारी सैटेलाइट GSAT-7R पहुंचा अंतरिक्ष में
Women’s World Cup: दर्द को गर्व में… संघर्ष को विरासत में बदलने का मौका, लड़कियों लहरा दो तिरंगा; धड़का दो अरबों दिल
