वीरेंद्र सहवाग के भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चेक बाउंस का है मामला
वीरेंद्र सहवाग के भाई विनोद सहवाग को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह मामला दो साल पुराने एक चेक बाउंस का है. अदालत ने मामले की सुनवाई के बाद जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया और मामले की अगली सुनवाई 10 मार्च को तय की है.
 
 
            पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के भाई विनोद सहवाग की मुश्किलें बढ़ गई है. विनोद सहवाग को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल, यह मामला दो साल पुराने एक चेक बाउंस का है. विनोद सहवाग के खिलाफ यह मामला मनीमाजरा पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ था. इसमें वे और दो अन्य लोगों को आरोपी बताया गया है. यह मामला तब सामने आया जब उन्होंने एक चेक जारी किया था. वे बैंक द्वारा बाउंस हो गए थे. इस मामले में शिकायतकर्ता कृष्ण मोहन खन्ना हैं. यह सेक्टर 12 पंचकूला के निवासी और श्री नैन प्लास्टिक के मालिक हैं. उन्होंने साल 2023 में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.
चेक हुआ था बाउंस
श्री नयना प्लास्टिक कंपनी के वकील विकास सागर के अनुसार साल 2018 में एक्सल्टा फूड एंड बेवरेज ने उनके ग्राहक से 7 करोड़ रुपये का माल खरीदा था और पेमेंट के लिए 1 करोड़ रुपये के सात चेक जारी किए थे. लेकिन जब ये चेक जमा किए गए तो वे बाउंस हो गए. कंपनी ने बाउंस हुए चेक के बारे में एक्सल्टा फूड एंड बेवरेजेस को सूचित किया. उसके दो महीने बाद भी पेमेंट नहीं किया गया. इसके बाद खन्ना ने कानूनी नोटिस भेजा और 15 दिन के भीतर पेमेंट करने की मांग की.
क्या है मामला?
एचटी के एक खबर के मुताबिक कंपनी की ओर से बकाया राशि चुकता न करने पर खन्ना ने एक्सल्टा फूड एंड बेवरेजेस और इसके तीन निदेशकों विनोद सहवाग, विष्णु मित्तल और सुधीर मल्होत्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पिछले साल निचली अदालत ने तीनों को मामले में आरोपी के रूप में तलब किया था. हालांकि, विनोद सहवाग ने सत्र न्यायालय में संशोधन याचिका दायर की थी. इसमें उन्होंने कहा कि उन्हें आरोपी बनाना गलत था. उनका कहना था कि वह एक्सल्टा फूड एंड बेवरेजेस के निदेशक या कर्मचारी नहीं हैं.
इस तारीख को होगी अगली सुनवाई
विनोद सहवाग के वकील ने जमानत सुनवाई के दौरान अदालत में बताया कि उनका क्लाइंट जानबूझकर कोर्ट की कार्यवाही से बच नहीं रहा है. उसने अपने कानूनी अधिकारों का इस्तेमाल किया है. उन्होंने यह भी बताया कि विनोद सहवाग पहले ही सुप्रीम कोर्ट में उन पर चल रहे कई चेक बाउंस मामलों को लेकर गए हैं. विनोद सहवाग ने अदालत के सामने यह बताया कि वह सभी तारीखों पर कोर्ट में पेश होंगे. ऐसे में अब इस मामले की अगली सुनवाई 10 मार्च को होगी.
Latest Stories
 
                                NDA संकल्प पत्र: एक करोड़ नौकरी, किसानों को 9000 सालाना, 4 शहरों में मेट्रो, 7 एक्सप्रेस-वे और PG तक फ्री पढ़ाई का वादा
 
                                जस्टिस सूर्य कांत 53वें CJI नियुक्त, 24 नवंबर को लेंगे शपथ; आर्टिकल 370 और OROP जैसे फैसले हैं पहचान
 
                                नवंबर में बैंकों की लंबी छुट्टियां, महीने भर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक; जानिए कहां और कब नहीं होगा कामकाज
 
                                
 
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                     
                     
                     
                     
                     
                
               
                        
                     
                        
                     
                        
                    