‘उन्हें गले लगाना ऐसा था जैसे घर लौट आया हूं’, 18 दिन के अंतरिक्ष मिशन के बाद परिवार से ऐसे मिले शुभांशु शुक्ला
भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला 18 दिन के ISS मिशन के बाद ह्यूस्टन में अपनी पत्नी कामना और बेटे कियाश से मिले. उन्होंने इसे घर लौटने जैसा बताया. उन्होंने कहा यह चुनौतीपूर्ण था. धरती पर लौटकर जब मैंने अपने परिवार को गले लगाया, तो ऐसा लगा जैसे मैं फिर से घर आ गया हूं.

Shubhanshu Shukla Meets Family: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला 18 दिन के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) मिशन के बाद आखिरकार अपनी पत्नी कामना शुक्ला और 6 साल के बेटे कियाश शुक्ला से मिल पाए. यह मिलन अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में हुआ, जहां उनका परिवार पहले से मौजूद था. इसे लेकर शुभांशु शुक्ला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखा. उन्होंने लिखा कि “यह चुनौतीपूर्ण था. धरती पर लौटकर जब मैंने अपने परिवार को गले लगाया, तो ऐसा लगा जैसे मैं फिर से घर आ गया हूं.” उन्होंने आगे लिखा, “मानव अंतरिक्ष मिशन जादुई होते हैं, लेकिन इन्हें जादुई बनाते हैं, इंसान.”
क्वारंटीन और दूरी का दर्द
शुभांशु शुक्ला ने बताया कि वे दो महीने से अपने परिवार से दूर थे. जब उनकी मुलाकात क्वारंटीन में भी हुई तो करीब 8 मीटर की दूरी बनाकर रखनी पड़ी. मुलाकात के दौरान उनके बेटे कियाश को भी इसी दूरी से मिलना था, बेटे को समझाया गया कि उसके हाथों पर ‘जर्म्स’ हैं और वो पापा को छू नहीं सकता. हर बार मिलने से पहले वह मां से पूछता, “क्या मैं हाथ धो लूं?

क्या बोली शुभांशु शुक्ला की पत्नी
वहीं कामना शुक्ला ने पीटीआई को बताया, “अब जब शुभांशु सुरक्षित लौट आए हैं, तो हमारा फोकस उनकी रिकवरी और धरती की जिंदगी में सहज वापसी पर था. उन्होंने कहा, “हमारे लिए उनका वापस लौट आना ही सबसे बड़ी खुशी है.” कामना ने यह भी बताया कि वह पहले से ही उनके पसंदीदा खाने बनाने की तैयारी कर रही हैं. “मुझे पता है, उन्होंने घर का खाना कितना मिस किया होगा.”

कितने दिन का था मिशन?
शुभांशु शुक्ला ने Axiom-4 मिशन के तहत 18 दिन अंतरिक्ष में बिताए. उनके साथ अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन (कमांडर), पोलैंड के स्लावोश उजनांस्की-विस्नेवस्की और हंगरी के टिबोर कापु भी इस मिशन में शामिल थे. वे मंगलवार को SpaceX के ड्रैगन कैप्सूल से धरती पर लौटे. यह वापसी 22 घंटे की लंबी यात्रा के बाद संभव हो सकी. शुभांशु शुक्ला भारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री बने हैं. उनसे पहले 1984 में राकेश शर्मा ने सोवियत मिशन के तहत अंतरिक्ष की यात्रा की थी. लेकिन शुभांशु पहले भारतीय बने, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 18 दिन बिताए, यह अब तक की सबसे लंबी भारतीय मौजूदगी रही.
अंतरिक्ष से कॉल
कामना ने बताया कि जब अंतरिक्ष स्टेशन से शुभांशु का पहला कॉल आया, तो यह उनके लिए एक अविश्वसनीय सरप्राइज था, उनकी आवाज सुनना और जानना कि वह सुरक्षित हैं, मेरे लिए पूरी दुनिया जैसा था. उनके कॉल्स में ज्यादातर बातें मिशन, एक्सपेरिमेंट्स और अंतरिक्ष में बिताए अनुभवों को लेकर होती थीं. ये कॉल मेरे हर दिन की सबसे खास चीज बन गई थीं.

इसे भी पढ़ें- Samsung S23 Ultra सस्ते में खरीदने का मौका, मिल रही ₹30,000 की छूट; ये हैं एकस्ट्रा ऑफर
Latest Stories

चीन को टक्कर देगा राजस्थान, मिला रेयर अर्थ मैटेरियल का भंडार, इन दो जिलों में एक्टिव हुई सरकार

बिहार में चुनाव से पहले नीतीश का फ्री बिजली का दांव, जानें किसे मिलेगा फायदा

भारत का ULRA होगा अमेरिकी B-2 Bomber का बाप, 12000 KM रेंज और BrahMos साथ जद में होगा न्यूयॉर्क
