दिवाली-छठ के यात्रियों के लिए ट्रेन की लगी लाइन, यूपी-बिहार सहित इन राज्यों के लिए चल रही स्पेशल ट्रेन; देखें पूरी सूची
दिवाली और छठ की तारीख नजदीक आ रही है. उसी के साथ लोगों के घर जाने की भीड़ में भी बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है. देखें ट्रेन की पूरी सूची.

दिवाली-छठ आने को है. इसको लेकर यूपी और बिहार जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ होने वाली है. सफर करने वाले लोगों ने महीनों पहले टिकट करा रखी है. इतना पहले टिकट करने के बावजूद कई यात्रियों के बर्थ कंफर्म नहीं हुए हैं. ऐसे में यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए सरकार ने कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. बिहार और उत्तर प्रदेश के अलावा गुजरात, मध्य प्रदेश जाने के लिए भी कई ट्रेन 25 अक्टूबर यानी आज से चलने वाली हैं. देखें पूरी सूची-
1. Udhna-Bhavnagar Special (साप्ताहिक)
28 अक्टूबर से चलने वाली ये स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन उधना से हर सोमवार रात 10:05 बजे चलेगी जो कि अपने गंतव्य स्टेशन पर यात्री को अगली सुबह 08:45 बजे पहुंचा देगी. वहीं ये ट्रेन उसी दिन यानी मंगलवार को रात के 07:00 बजे भावनगर से वापसी के लिए चलेगी और वडोदरा, अहमदाबाद और आनंद होते हुए अपने गंतव्य पर पहुंच जाएगी.
2. Udhna-Gaya-Vadodara Special
25 अक्टूबर से चलने वाली यह स्पेशल ट्रेन दो ट्रिप लगाएगी. उधना से रात के 10 बजे निकलकर दो दिन के सफर के बाद सुबह 7 बजे गया पहुंच जाएगी. इस बीच स्पेशल ट्रेन प्रयागराज छिवकी, चुनार होते हुए पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन पर रुकते हुए गया पहुंचेगी.
3. Vapi-Delhi Superfast Special
यह सुपरफास्ट ट्रेन 25 अक्टूबर से चलना शुरू होगी. इस बीच ये दो ट्रिप लगाएगी जो वापी से दोपहर 12:55 बजे रवाना होगी. इस रूट में जयपुर, अहमदाबाद और वलसाड जैसे स्टेशनों पर ठहराव शामिल हैं.
4. Ahmedabad-Danapur Special (साप्ताहिक)
26 अक्टूबर से चलने वाली इस साप्ताहिक ट्रेन अहमदाबाद से सुबह 08:25 बजे रवाना होकर अगले दिन दानापुर पहुंचेगी. वापसी यात्रा के लिए ट्रेन रविवार को वहां से चलकर रतलाम, भोपाल और गुना जैसे शहरों में रुकेगी.
5. Ahmedabad-Banaras Special (साप्ताहिक)
29 अक्टूबर से शुरू होने वाली इस साप्ताहिक ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री 22:40 बजे रवाना होकर अगले दिन बनारस पहुंच सकते हैं. इस बीच ट्रेन कोटा, प्रयागराज और फतेहपुर स्टेशन पर रुकेगी.
6. Ahmedabad-Jaynagar Special
25 अक्टूबर से चलने वाली यह ट्रेन अहमदाबाद से शाम 04:35 बजे निकलकर बिहार के जयनगर पहुंच जाएगी. इस रूट में बक्सर, पाटलिपुत्र और मुजफ्फरपुर जैसे स्टेशन शामिल हैं.
7. Sabarmati-Lucknow Special (साप्ताहिक)
30 अक्टूबर से चलने वाली यह ट्रेन हर बुधवार को रात 10 बजे साबरमती से चलेगी और जयपुर, अजमेर और कानपुर में रुकते हुए अगली शाम लखनऊ पहुंच जाएगी.
8. Vadodara-Gaya Special
29 अक्टूबर से चलने वाली यह ट्रेन रात के 12:45 बजे वडोदरा ने निकलेगी और उज्जैन और कटनी होते हुए अगले दिन गया पहुंचेगी.
9. Rajkot-Gorakhpur Special (साप्ताहिक)
साप्ताहिक स्पेशल 30 अक्टूबर को राजकोट से दोपहर 03:15 बजे चलेगी और उसी रात गोरखपुर पहुंच जाएगी. इस बीच ट्रेन जयपुर, लखनऊ और गोंडा जैसे मुख्य स्टेशनों पर रुकेगी.
Latest Stories

भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के एयरस्पेस से प्लेन गायब, तस्वीरें देख रह जाएंगे भौचक्का

पाकिस्तान में 100 KM तक घुसकर भारत ने लिया बदला, राफेल…स्कैल्प और हैमर मिसाइल ने कुछ यूं मचाई तबाही

भारत की एयरस्ट्राइक से 100 से ज्यादा आतंकवादी ढेर, 9 आतंकी ठिकाने तबाह
