मुकेश अंबानी बोले-आतंक मानवता का दुश्मन, घायलों का मुफ्त इलाज करेगा रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टटर मुकेश अंबानी ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है. इसके साथ उन्होंने कहा कि इस आतंकी हमले में घायल हुए लोगों का रिलायंस फाउंडेशन मुफ्त इलाज कराएगा.

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि है आतंकवाद मानवता का दुश्मन है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रिलायंस पीड़ित परिवारों के दुख में शामिल है. मुकेश अंबानी ने एक कार्यक्रम में कहा, “पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले में निर्दोष भारतीयों की मौत पर रिलायंस परिवार शोक व्यक्त करता है. पीड़ित परिवारों के प्रति हम हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं. हम हमले में घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करते हैं.
इसके साथ ही मुकेश अंबानी ने कहा, मुंबई स्थित हमारा रिलायंस फाउंडेशन सर एच एन अस्पताल सभी घायलों का मुफ्त इलाज करेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा, “आतंकवाद मानवता का दुश्मन है. इसका किसी भी तरह से और किसी भी व्यक्ति द्वारा समर्थन नहीं किया जाना चाहिए. आतंकवाद के खतरे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में हम प्रधानमंत्री मोदी, भारत सरकार और पूरे देश के साथ खड़े हैं.”
22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में आतंकियों ने 26 भारतीयों की बर्बरतापूर्ण हत्या की. इस मामले में भारत की तरफ से पाकिस्तान पर डिप्लोमैटिक स्ट्राइक के तहत सिंधु जल समझौते को रोकने का फैसला किया है. इसके अलावा लोगों के आपसी संपर्क को खत्म कर दिया है. वहीं, गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में पंचायती राज दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत आतंकवादियों का धरती के अंत तक पीछा करेगा और पहलगाम के पीड़ितों को न्याय मिलने तक नहीं रुकेगा.
इससे पहले बुधवार सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई फैसले किए, जिनकी जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा, “पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की तरफ से लिए गए फैसलों के क्रम में, भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया है.” इसके साथ ही मंत्रालय ने पाकिस्तान में रह रहे भारतीयों को तुरंत भारत लौटने की सलाह दी है. इसके साथ ही बयान में कहा गया है, “भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ना होगा. इसके साथ ही भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा करने से बचने की सख्त सलाह दी गई है.
Latest Stories

5 साल पहले हासिल किया ग्रीन एनर्जी टारगेट, देश में नॉन-फॉसिल स्रोतों से बन रही 50 फीसदी बिजली

Astra Missile बेहद घातक, पलक झपकते ही दुश्मन का गेम ओवर! जानें क्यों मची चीन-पाकिस्तान में खलबली?

साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप 7 साल बाद हुए अलग, कहा– आपसी सहमति से लिया फैसला
