वंदे भारत से करिए अब श्रीनगर तक का सफर, जानें कब होगी शुरू और कितना होगा किराया
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की शुरुआत जनवरी, 2025 में हो सकती है. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. रेलवे की इस पहल से कश्मीर घाटी को राजधानी से जोड़ा जा सकता है. यह ट्रेन उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) पर चलेगी.

इंडियन रेलवे अपनी सेमी हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत के स्लीपर कोच को जल्द ही लॉन्च करने वाली है. रेलवे की इस पहल से कश्मीर घाटी को राजधानी से जोड़ा जाएगा. यह ट्रेन उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) पर चलेगी. इसके बाद यात्रियों का ये सफर ना केवल तेज बल्कि आरामदायक भी होगा.
कब से चलेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की शुरुआत जनवरी, 2025 में हो सकती है. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी में उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) पर कश्मीर को नई दिल्ली से जोड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे.
क्या होगा समय?
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 800 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी. वहीं इस यात्रा में लगने वाले समय की बात करें तो दिल्ली से श्रीनगर जाने में ट्रेन को 13 घंटे से भी कम समय लगेगा. दिल्ली से श्रीनगर जाने के लिए ये देश का पहला रेल मार्ग है. इससे पहले तक श्रीनगर जाने वाले यात्रियों को सड़क और रेलवे दोनों ही मार्गों पर निर्भर करना पड़ता था.
क्या होगी टिकट की कीमत?
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली-श्रीनगर-नई दिल्ली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में यात्रियों की पसंद के अनुसार कई तरह के कोच होंगे. ट्रेन में AC 3 टियर के 11 कोच, AC 2 टियर के 4 कोच और फर्स्ट AC कोच भी 1 होगा. AC 3 टियर टिकट की कीमत 2,000 रुपये, AC 2 टियर के लिए 2,500 रुपये और फर्स्ट AC के लिए 3,000 रुपये से शुरू हो सकता है.
क्या होगा ट्रेन का रूट?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेन नई दिल्ली से शाम 7 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8 बजे श्रीनगर पहुंचेगी. सफर के दौरान वंदे भारत ट्रेन अंबाला कैंट जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, कठुआ, जम्मू तवी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, संगलदान और बनिहाल पर ठहरेगी.
Latest Stories

SEA ने किया डी-ऑयल्ड राइस ब्रान निर्यात पर रोक हटाने की मांग, पीएम को लिखा पत्र; कहा- किसानों की आमदनी पर है संकट

वैष्णो देवी लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या हुई 30, यात्रा स्थगित, 18 ट्रेनें रद्द

आज से भारत पर US लगाएगा 25% अतिरिक्त टैरिफ, कपड़ा-सीफूड सेक्टर में हड़कंप, बचाव के लिए सरकार बना रही ये प्लान
