ड्रोन हमला, चीनी विदेश मंत्री से बातचीत, ब्लैकआउट… सीजफायर के बाद क्या हुआ? 9 प्वाइंट्स में जानें पूरी जानकारी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 लोगों की जान ले ली थी. इसके जवाब में भारत ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया और पाकिस्तान व पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया. ऐसे में आइए विस्तार से जानते है कि भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद क्या-क्या बड़ी घटनाएं हुई.

भारत पाक के बीच खत्म हुआ तनाव Image Credit: @Money9live

Ceasefire Between India Pakistan: भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को सीजफायर का ऐलान किया. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 लोगों की जान ले ली थी. इसके जवाब में भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया और पाकिस्तान व पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया.

पाकिस्तान ने जवाब में ड्रोन हमले किए. भारतीय डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को रोक लिया. लेकिन दोनों देशों के बीच युद्ध का डर बढ़ गया. अमेरिका ने इस तनाव को कम करने में बड़ी भूमिका निभाई. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और उपराष्ट्रपति जेडी वांस ने दोनों देशों के अधिकारियों से बात की. लेकिन युद्धविराम के कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान नापाक हरकत करते हुए इसका उल्लंघन किया.

ऐसे में आइए विस्तार से जानते है कि भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद क्या-क्या बड़ी घटनाएं हुई.