इंश्योरेंस मार्केट में बड़ा बदलाव, अब नए नाम से जानी जाएंगी बजाज की बीमा कंपनियां; 100% होगी भारतीय पहचान

बजाज फिनसर्व ने अपने इंश्योरेंस बिजनेस की बड़ी रीब्रांडिंग की घोषणा की है. अब Bajaj Allianz General Insurance और Bajaj Allianz Life Insurance क्रमशः Bajaj General Insurance और Bajaj Life Insurance के नाम से जानी जाएंगी. यह बदलाव Allianz SE की 26 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के बाद किया गया है, जिससे बजाज समूह अब इन कंपनियों का 100 फीसदी मालिक बन जाएगा.

बजाज फिनसर्व Image Credit: tv9

Bajaj Finserv: बजाज फिनसर्व ने मंगलवार को अपने बीमा बिजनेस के लिए एक बड़े रीब्रांडिंग की घोषणा की है. कंपनी के Bajaj Allianz General Insurance और Bajaj Allianz Life Insurance के बिजनेस अब क्रमशः Bajaj General Insurance और Bajaj Life Insurance के नाम से ऑपरेट करेंगे. यह परिवर्तन बजाज समूह द्वारा अपने जर्मन पार्टनर Allianz SE की दोनों संयुक्त उद्यम कंपनियों में 26 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के बाद किया गया है, जिसके लिए इस वर्ष की शुरुआत में 24,180 करोड़ रुपये के शेयर खरीद समझौते (SPA) पर हस्ताक्षर किए गए थे.

इस अधिग्रहण की प्रक्रिया, जिसके नवंबर तक पूरी होने की उम्मीद है, बजाज समूह की हिस्सेदारी को वर्तमान 74 फीसदी से बढ़ाकर 100 फीसदी कर देगी. इसके साथ ही, बजाज और Allianz के बीच चल रहे Joint Venture समझौते भी समाप्त हो जाएंगे. अधिग्रहण की पहली किश्त (कम से कम 6.1 फीसदी हिस्सेदारी) पूरी होने के बाद Allianz को प्रमोटर की श्रेणी से हटाकर एक निवेशक के रूप में वर्गीकृत कर दिया जाएगा.

नई ब्रांड पहचान: ‘100% बजाज. मेड इन इंडिया’

इस मौके पर कंपनी ने ‘100% Bajaj. Made in India. Made for India. Made by India’ नामक एक नए ब्रांड आइडेंटिटी और अभियान की शुरुआत की है. कंपनी के एक बयान के अनुसार, यह अभियान बजाज समूह के भारत में बीमा के भविष्य को आकार देने के उनके नए संकल्प को दिखा रहा है. साथ ही, यह देश के करोड़ों पॉलिसीधारकों और व्यापारिक साझेदारों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है.

बजाज फिनसर्व के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजीव बजाज ने इस रीब्रांडिंग के पीछे की विजन साझा करते हुए कहा, “यह सिर्फ नाम बदलने से कहीं आगे की बात है. यह बजाज फिनसर्व की उस दृष्टि को जीवंत करती है, जिसमें हर भारतीय को वित्तीय रूप से सुरक्षित रहते हुए उसके सपनों को पंख देने का लक्ष्य निहित है. इसके मूल में भारत में निर्मित, भारत के लिए बनाई गई और भारत द्वारा संचालित जिम्मेदार व्यवसायों में हमारी आस्था है.”

मिल चुकी हैं सभी नियामक स्वीकृतियां

कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि उसे इस रीब्रांडिंग और अधिग्रहण के लिए सभी आवश्यक नियामक स्वीकृतियां प्राप्त हो चुकी हैं. इनमें Registrar of Companies (ROC), Competition Commission of India (CCI) और Insurance Regulatory and Development Authority of India (IRDAI) जैसी महत्वपूर्ण संस्थाओं की मंजूरी शामिल है.

यह भी पढ़ें: Canara Robeco, Canara HSBC Life, Rubicon Research IPO में किसका GMP दमदार, जानें किसमें कितनी लिस्टिंग गेन की उम्मीद

Latest Stories

इंश्योरेंस का मास्टर हैक: 150 साल पुराना कानून, जिससे हर्षद मेहता की बर्बादी के बाद भी मालामाल हुई फैमिली

Tata AIG Insurance ने मैक्स हॉस्पिटल्स में बंद की कैशलेस क्लेम सर्विस, 3 इंश्योरेंस कंपनियां पहले ही कर चुकी हैं ये काम

Star हेल्थ इंश्योरेंस बीमा धारकों को राहत, मेदांता-मैक्स जैसे हॉस्पिटल में कैशलेस इलाज फिर से चालू, AHPI ने पलटा फैसला

दिवाली बोनस या सैलरी बढ़ने पर पहले करें ये काम, जानें क्‍या है आपके लिए सबसे जरूरी

जियो और आलियांज की ऐतिहासिक पार्टनरशिप, देश में लॉन्च हुई नई रीइंश्योरेंस कंपनी; 50:50 की हिस्सेदारी

इंश्‍योरेंस से हटा GST, 22 सितंबर के बाद रिन्‍यूअल पर भी होगा फायदा! क्‍या इनपुट क्रडिट टैक्‍स बिगाड़ेगा खेल, दूर करें सारे कंफ्यूजन