50 लाख रुपये का लाइफ कवर मात्र 3000 रुपये महीने में, एलआईसी की इस पॉलिसी की जानें डिटेल
LIC का डिजी टर्म प्लान ऐसे युवा ग्राहकों को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है, जो ऑनलाइन टर्म इंश्योरेंस खोज रहे हैं. इस प्लान के तहत तीन तरह के भुगतान विकल्पों के साथ महिलाओं के लिए विशेष दर पर मुहैया कराया जा रहा है।

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने ऑनलाइन ग्राहकों के लिए डिजी टर्म (Digi Term) और ऑफलाइन ग्राहकों के लिए युवा (Yuva) नाम से टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance) योजनाएं पेश की हैं. ये योजनाएं गैर-हिस्सेदारी (Non-par), गैर-लिंक्ड (non-linked) हैं. दोनों योजनाएं बीमा अवधि के दौरान बीमाधारक की मृत्यु होने पर उसके परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती हैं. डिजी टर्म योजना के तहत 3000 रुपये के न्यूनतम प्रीमियम (Minimum Monthly Premium) पर 50 लाख रुपये तक का लाइफ कवर (Life Cover) दिया जा रहा है.
LIC का डिजी टर्म प्लान ऐसे युवा ग्राहकों को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है, तो ऑनलाइन टर्म इंश्योरेंस खोज रहे हैं. Non-Par होने के चलते इस योजना के तहत बीमाधारक को निश्चित मृत्यु लाभ (Fixed Death Benefits) की गारंटी देता है. हालांकि, ग्राहक को कंपनी से अतिरिक्त लाभ जैसे बोनस, शेयर लाभांश नहीं मिलता है.
क्या है डिजी टर्म प्लान की मुख्य विशेषताएं
Digi Term प्लान के तहत बीमाधारक की मौत के बाद परिवार को दो तरह के लाभ मिल सकता हैं. बीमित राशि (Level Sum Assured) और बढ़ती हुई बीमित राशि (Increasing Sum Assured). इसके साथ ही प्रीमियम में भी एकल (Single), नियमित (Regular) और सीमित (Limited) भुगतान के विकल्प मिलते हैं. महिलाओं के लिए विशेष दरें, आकर्षक उच्च बीमित राशि छूट (High Sum Assured Rebate) का लाभ, नॉन-स्मोकर (Non-Smoker) और स्मोकर (Smoker) लोगों के लिए स्पष्ट अलग-अलग प्रीमियम दरें इसकी विशेषताएं हैं. हालांकि, नॉन-स्मोकर दरों का लाभ यूरिनरी कोटिनीन टेस्ट (Urinary Cotinine test) के निष्कर्षों पर आधारित होगा. अगर यह टेस्ट नहीं कराते हैं, तो धूम्रपान करने वाले लोगों वाली दरें ही लागू होंगी.
पात्रता की शर्तें, बीमा राशि और अवधि
- Policy लेने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष, अधिकतम आयु 45 वर्ष
- परिपक्वता (Maturity) के समय न्यूनतम आयु 33 वर्ष, अधिकतम आयु 75 वर्ष
- न्यूनतम बीमा कवर 50 लाख, अधिकतम 5 करोड़ रुपये तक
- पॉलिसी की अवधि 10 वर्ष के रेगुलर, सिंगल व लिमिटेड प्रीमियम के तहत 15 से 40 वर्ष
- 15 वर्ष के लिमिटेड प्रीमियम के तहत 20 से 40 वर्ष
प्रीमियम भुगतान के तीन विकल्प
योजना के तहत तीन भुगतान विकल्प हैं. यदि रेगुलर और लिमिटेड प्रीमियम का विकल्प चुनते हैं, तो भुगतान वार्षिक या अर्धवार्षिक किया जा सकता है. प्रीमियम राशि की गणना कई पहलुओं पर निर्भर रहती है. इनमें बीमा खरीदते समय व्यक्ति की आयु, लिंग, धूम्रपान की स्थिति, पॉलिसी अवधि, प्रीमियम भुगतान अवधि और डेथ बेनिफिट विकल्प के आधार पर प्रीमियम तय होता है. 18 वर्ष की उम्र में अगर कोई LIC का डिजी टर्म प्लान लेता है और वह नॉन-स्मोकर श्रेणी में आता है. इसके अलावा किसी तरह की स्वास्थ्य समस्या नहीं होने पर सिंगल प्रीमियम के तहत न्यूनतम प्रीमियम 30,000 रुपये है. वहीं, रेगुलर और लिमिटेड प्रीमियम मोड के तहत न्यूनतम प्रीमियम 3,000 रुपये है.
डेथ बेनिफिट
Policy अवधि के दौरान रेगुलर और लिमिटेड प्रीमियम के तहत डेथ बेनिफिट वार्षिक प्रीमियम का 700 फीसदी, या मृत्यु की तारीख तक कुल भुगतान किए गए प्रीमियम का 105 फीसदी तक होता है. सिंगल प्रीमियम के तहत डेथ बेनिफिट प्रीमियम का 125 फीसदी या Sum Assured की पूरी राशि में से जो भी अधिक होता है.
परिपक्वता लाभ
पॉलिसी अवधि के अंत तक बीमित व्यक्ति के जीवित रहने पर इस योजना के तहत कोई परिपक्वता लाभ (Maturity Benefit) देय नहीं है.
Latest Stories

Tesla India: Liberty और ACKO से मिलेगा Model Y को इंश्योरेंस कवर, जानें डिटेल्स

सबसे अधिक इन 5 वजहों से कैंसिल होता है टर्म इंश्योरेंस क्लेम, आपकी छोटी सी भूल डूबा देती है सारा पैसा

दो घंटे के इलाज के लिए भी कर सकते हैं क्लेम, इंश्योरेंस कंपनियों ने बदला नियम; तकनीक ने बदली तस्वीर
