IPO Next Week: अगले हफ्ते आएंगे 8 नए आईपीओ, जानिए किसमें है सबसे बड़ा मुनाफा!

इस सप्ताह IPO मार्केट में निवेशकों के लिए कई मौके है. साथ ही कई अदम कंपनीयों के स्टॉक्स की लिस्टिंग्स भी देखने को मिलेगी जिसमें हुंडई मोटर्स सबसे खास है.

जल्द ओपन होंगे ये आईपीओ Image Credit: traffic_analyzer/DigitalVision Vectors/Getty Images

अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में IPO मार्केट में भारी हलचल देखने को मिलेगी. 21 से 25 अक्टूबर के बीच 8 नई IPO लॉन्च होने वाली हैं. इनमें से तीन मेनबोर्ड इश्यू है और पांच एसएमई सेक्टर के IPO शामिल हैं. मेनबोर्ड इश्यू में सबसे ज़्यादा ध्यान गोदावरी बायोरिफायनरीज, वारी एनर्जीस और दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के IPO पर होगा साथ ही Hyundai Motor India Ltd की बहुप्रतीक्षित मार्केट लिस्टिंग पर भी निवेशकों की नजर रहेगी.

वारी एनर्जीस आईपीओ

वारी एनर्जीस(Waaree Energies) का IPO 21 अक्टूबर को खुलेगा और 23 अक्टूबर को बंद होगा. इस IPO का प्राइस बैंड ₹1,427 से ₹1,503 प्रति शेयर रखा गया है, और एक लॉट में 9 शेयर होंगे. IPO से कुल ₹4,321.4 करोड़ जुटाए जाएंगे, जिसमें से ₹3,600 करोड़ नए शेयरों की बिक्री से होंगे. वारी एनर्जीस के शेयरों की लिस्टिंग 28 अक्टूबर को BSE और NSE पर होने की संभावना है. यह कंपनी सोलर फोटोग्राफिक मॉड्यूल बनाती है और इसकी उत्पादन क्षमता 12 GW है.

दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स आईपीओ

देश की प्रमुख कंस्ट्रक्शन कंपनी दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स ₹260 करोड़ का IPO लेकर आ रही है. IPO 21 अक्टूबर को ओपन होगा. निवेशक इस इश्यू के लिए 23 अक्टूबर तक बिडिंग कर सकेंगे. इसमें 1.07 करोड़ नए शेयरों की बिक्री होगी और ₹42.83 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. इसका प्राइस बैंड ₹192 से ₹203 प्रति शेयर रखा गया है और एक लॉट में 73 शेयर होंगे. शेयर अलॉटमेंट 24 अक्टूबर को होने की उम्मीद है जबकि लिस्टिंग 28 अक्टूबर को BSE और NSE पर होगी.

गोदावरी बायोरिफायनरीज आईपीओ

गोदावरी बायोरिफायनरीज (Godavari Biorefineries) का IPO 23 अक्टूबर को खुलेगा और 25 अक्टूबर को बंद होगा. यह पूरी तरह से बुक-बिल्ट इश्यू होगा, जिससे कंपनी ₹554.75 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है. शेयर अलॉटमेंट 28 अक्टूबर को और लिस्टिंग 30 अक्टूबर को NSE और BSE पर संभावित है. कंपनी एथेनॉल-आधारित केमिकल्स का निर्माण करती है.

खुलेंगे कई एसएमई आईपीओ

21 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर के के दौरान कई अन्य SME IPOs भी लॉन्च होंगे:

Premium Plast Ltd (21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर): ₹26.20 करोड़ का इश्यू.
Danish Power Ltd (22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर): ₹197.9 करोड़ का इश्यू.
United Heat Transfer (22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर): ₹30 करोड़ का इश्यू.
OBSC Perfection (22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर): ₹66.02 करोड़ का इश्यू.
Usha Financial Services (24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर): ₹98.45 करोड़ का इश्यू.

नए स्टॉक्स की लिस्टिंग

अक्टूबर के इस हफ्ते में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की लिस्टिंग का सभी को बेसब्री से इंतजार है. कंपनी के शेयर 22 अक्टूबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगी. इसके अलावा, लक्ष्य पावरटेक की लिस्टिंग 23 अक्टूबर को होगी और फ्रेशरा एग्रो एक्सपोर्ट की लिस्टिंग की तारीख 24 अक्टूबर को तय की गई है. दोनों कंपनी के स्टॉक्स की लिस्टिंग एनएसई एमर्ज (NSE Emerge) प्लेटफार्म पर होगी.