Jio IPO पर बड़ा अपडेट, 16 लाख करोड़ हो सकती है वैल्यूएशन; दुनिया के टॉप मर्चेंट बैंक मैनेज करेंगे इश्यू
जियो प्लेटफॉर्म्स का प्रस्तावित आईपीओ भारतीय बाजार के सबसे बड़े आईपीओ में शामिल हो सकता है. कंपनी ने मॉर्गन स्टेनली और गोल्डमैन सैक्स को लीड बैंकर के रूप में शॉर्टलिस्ट किया है. मार्केट एक्सपर्ट जियो की वैल्यूएशन करीब 133 से 180 अरब डॉलर के बीच आंक रहे हैं.
Jio Platforms IPO: रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल और टेलीकॉम यूनिट JIO प्लेटफॉर्म्स का IPO बाजार में सबसे बड़ी लिस्टिंग में से एक हो सकता है. कंपनी ने अपने प्रस्तावित IPO के लिए बड़े ग्लोबल बैंकों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है. मार्केट एनालिस्ट के मुताबिक JIO प्लेटफॉर्म्स की वैल्यूएशन 130 अरब डॉलर से लेकर 180 अरब डॉलर (16.37 करोड़) तक आंकी जा रही है. यह IPO भारत के कैपिटल मार्केट के लिए अहम माना जा रहा है. निवेशकों की नजर खासतौर पर इसकी वैल्यूएशन पर टिकी है.
IPO के लिए बड़े बैंकों का चयन
JIO प्लेटफॉर्म्स ने IPO के लिए मॉर्गन स्टेनली और गोल्डमैन सैक्स को लीड बैंकर के तौर पर चुना है. दोनों बैंक बड़े और हाई वैल्यू IPO में एक्सपर्ट माने जाते हैं. कंपनी ड्राफ्ट पेपर दाखिल करने की तैयारी में है. इसके लिए Sebi से जुड़े एक अहम प्रस्ताव पर सरकार की मंजूरी का इंतजार है. मंजूरी मिलते ही प्रक्रिया तेज हो सकती है.
कितनी हो सकती है JIO की वैल्यूएशन
इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रोकरेज हाउस JIO प्लेटफॉर्म्स की वैल्यूएशन को लेकर अलग- अलग अनुमान लगा रहे हैं. कुछ एक्सपर्ट इसे करीब 180 अरब डॉलर तक मान रहे हैं. वहीं कुछ संस्थाएं वैल्यू को 133 से 148 अरब डॉलर के बीच आंक रही हैं. यह दायरा बताता है कि बाजार JIO को कितना मजबूत डिजिटल और टेलीकॉम बिजनेस मानता है.
IPO में शेयर सेल्स का स्ट्रक्चर
IPO में नए शेयर जारी होने के साथ पुराने निवेशकों की हिस्सेदारी बिक्री भी शामिल हो सकती है. केकेआर टीपीजी सिल्वर लेक और विस्टा जैसे प्राइवेट इक्विटी निवेशक अपनी हिस्सेदारी घटा सकते हैं. वहीं गूगल और मेटा जैसी स्ट्रैटेजिक कंपनियां अपनी हिस्सेदारी बनाए रख सकती हैं. इससे कंपनी की लॉन्ग टर्म वैल्यू पर भरोसा झलकता है.
JIO में निवेश का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड
2020 में JIO प्लेटफॉर्म्स ने 13 ग्लोबल निवेशकों से करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे. उस समय कंपनी ने लगभग 33 फीसदी हिस्सेदारी बेची थी. इन निवेशों ने JIO को कर्ज मुक्त बनाने में अहम भूमिका निभाई. यही वजह है कि आज कंपनी की वैल्यूएशन इतनी ऊंची मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें- Shadowfax IPO: सुस्त हुई शुरूआत, अभी तक महज 0.16 गुना सब्सक्राइब, GMP ने पकड़ी तेजी, 5.24% लिस्टिंग गेन का हिंट
लिस्टिंग से पहले क्या बोले कंपनी अधिकारी
रिलायंस JIO का कहना है कि IPO की आंतरिक तैयारी चल रही है. हालांकि अंतिम फैसला रेगुलेटरी क्लैरिटी के बाद ही लिया जाएगा. संकेत मिल रहे हैं कि अगले कुछ महीनों में लिस्टिंग हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो यह भारत के इतिहास के सबसे बड़ी वैल्यूएशन वाले IPO में शामिल होगा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
PhonePe को भारत के दूसरे सबसे बड़े फिनटेक IPO के लिए SEBI से मिली मंजूरी, 15 अरब डॉलर हो सकती है वैल्यूएशन
Shadowfax IPO: सुस्त हुई शुरूआत, अभी तक महज 0.16 गुना सब्सक्राइब, GMP ने पकड़ी तेजी, 5.24% लिस्टिंग गेन का हिंट
NSE IPO: SEBI से रास्ता साफ, पर सुप्रीम कोर्ट में अटका मामला, क्या सेटलमेंट से बनेगी बात
