जेवर एयरपोर्ट के पास घर खरीदने का मौका, YEIDA ला रहा है 973 रेजिडेंशियल प्लॉट; जानें कितने रुपये करने होंगे खर्च
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास घर खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए यह बड़ी खबर है. यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी इस महीने 973 रेजिडेंशियल प्लॉट की नई स्कीम लॉन्च करने जा रही है. प्लॉट अलग अलग साइज में होंगे और एयरपोर्ट के नजदीकी सेक्टरों में दिए जाएंगे.
YEIDA plots: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है. यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) इस महीने एक नई रेजिडेंशियल प्लॉट स्कीम लॉन्च करने जा रही है. इस स्कीम के तहत करीब 973 आवासीय प्लॉट ऑफर किए जाएंगे. खरीदारों को प्लॉट खरीदने के लिए कम से कम 56 लाख रुपये (162 वर्ग) खर्च करने होंगे. एयरपोर्ट के जल्द शुरू होने से इस इलाके में रियल एस्टेट की मांग तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में यह स्कीम आम खरीदारों और निवेशकों दोनों के लिए खास मानी जा रही है.
इस महीने लॉन्च होगी नई प्लॉट स्कीम
यमुना अथॉरिटी की यह रेजिडेंशियल प्लॉट स्कीम अगले 15 दिनों में लॉन्च हो सकती है. अथॉरिटी को इसके लिए रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी से रजिस्ट्रेशन का इंतजार है. रजिस्ट्रेशन मिलते ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. यह स्कीम खासतौर पर यमुना एक्सप्रेसवे के आसपास घर बनाने वालों को ध्यान में रखकर लाई जा रही है.
कितने और कितने साइज के होंगे प्लॉट
इस योजना में कुल 973 प्लॉट शामिल होंगे. प्लॉट का साइज 162 वर्ग मीटर से लेकर 290 वर्ग मीटर तक होगा. सबसे ज्यादा प्लॉट 200 वर्ग मीटर साइज के रखे गए हैं. अलग- अलग जरूरत और बजट के हिसाब से खरीदारों को विकल्प मिलेंगे.
कहां मिलेंगे ये प्लॉट
ये सभी प्लॉट सेक्टर 15 C 18 और 24A में दिए जाएंगे. ये सेक्टर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के काफी नजदीक हैं. एयरपोर्ट के फरवरी 2026 तक शुरू होने की उम्मीद है. इसकी वजह से इस पूरे इलाके में प्रॉपर्टी की कीमतों में पहले ही तेजी देखी जा रही है.
कैसे करे अप्लाई
प्लॉट के लिए आवेदन करने वालों को कुल कीमत का 10 फीसदी रजिस्ट्रेशन अमाउंट जमा करना होगा. इसके बाद लकी ड्रॉ के जरिए प्लॉट का आवंटन किया जाएगा. किसानों और औद्योगिक इकाइयों के लिए भी रिजर्व रखा गया है. सामान्य वर्ग के लिए भी बड़ी संख्या में प्लॉट उपलब्ध होंगे.
ये भी पढ़ें- लखनऊ से कानपुर अब सिर्फ 30 मिनट में, UP को मिलेगा नेक्स्ट-जेन एक्सप्रेसवे; जाम से मिलेगी आजादी
एयरपोर्ट से रियल एस्टेट को बूस्ट
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के चलते यमुना एक्सप्रेसवे इलाके में प्रॉपर्टी की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं. बीते 5 साल में प्लॉट और फ्लैट की कीमतों में कई गुना उछाल आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले वर्षों में यहां जमीन के दाम और बढ़ सकते हैं. यही वजह है कि यह स्कीम निवेश के नजरिए से भी काफी अहम मानी जा रही है.
Latest Stories
लखनऊ से कानपुर अब सिर्फ 30 मिनट में, UP को मिलेगा नेक्स्ट-जेन एक्सप्रेसवे; जाम से मिलेगी आजादी
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का इंतजार खत्म! फरवरी में खुलेगा 213 KM का हाईवे, 3 घंटे में पूरा होगा सफर, जानें टोल चार्ज
बिहार सरकार का बड़ा फैसला, 1 अप्रैल से घर बैठे होगी जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री; 80 प्लस उम्र वालों को मिलेगा फायदा
