Abha Power and Steel के IPO को आखिरी दिन मिला बंपर सब्सक्रिप्शन, जानें कितने पर हो सकती है लिस्टिंग

Abha Power and Steel Ltd ने प्राइमरी मार्केट में 27 नवंबर को अपना IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खोला था. IPO के जरिये कंपनी का लक्ष्य 38.54 करोड़ रुपये जुटाने का था. कंपनी के IPO को अब तक कुल 18 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है. इसमें रिटेल निवेशकों की ओर से 24.93 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स 10.07 गुना सब्सक्राइब किया है.

Nisus Finance Services IPO लिस्टिंग Image Credit: @Tv9

Abha Power and Steel Ltd का IPO 29 नवंबर को बंद हो गया है. कंपनी ने प्राइमरी मार्केट में 27 नवंबर को अपना IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खोला था. IPO के जरिये कंपनी का लक्ष्य 38.54 करोड़ रुपये जुटाने का था. जिसमें 41.39 लाख नए शेयर जारी किए गए थे. जिनकी कीमत 31.04 करोड़ रुपये थी. वहीं 10 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के लिए पेश किए गए. इनकी कीमत 7.50 करोड़ रुपये थी.

Abha Power and Steel का GMP

कंपनी के IPO का GMP 20 फीसदी की बढ़त के साथ बरकरार है. 29 नवंबर के दिन कंपनी के IPO 15 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. IPO का इश्यू प्राइस 75 रुपया है, GMP के आधार पर कंपनी की लिस्टिंग 90 रुपये के साथ हो सकती है.

IPO को कितना मिला सब्सक्रिप्शन?

कंपनी के IPO को अब तक कुल 18 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है. इसमें रिटेल निवेशकों की ओर से 24.93 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने 10.07 गुना सब्सक्राइब किया है.

कैटेगरीसब्सक्रिप्श (गुना)शेयर ऑफर्डबोलियां मिली
नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स10.0724,38,4002,45,50,400
रिटेल इन्वेस्टर्स24.9324,38,4006,07,93,600
टोटल18.0048,76,8008,78,00,000
सब्सक्रिप्शन रेट

IPO का लॉट साइज

IPO के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1600 शेयर हैं. रिटेल निवेशकों को IPO के एक लॉट के लिए 1,20,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. वहीं एनएचआई निवेशक न्यूनतम 2 लॉट की खरीदी कर सकते हैं. यानी 3200 शेयर खरीद सकते हैं. इसके लिए उन्हें 2,40,000 रुपये खर्च करने होंगे.

क्या करती है कंपनी?

कंपनी 2004 में स्थापित हुई थी. ये आयरन एंड स्टील प्रोडक्ट बनाती है. इसके पोर्टफोलियो में तरह-तरह के हल्के स्टील, गोलाकार ग्रेफाइट कच्चा लोहा, मैंगनीज स्टील और स्टेनलेस स्टील शामिल हैं. Abha Power and Steel Ltd ने राजस्व में 6 फीसदी की गिरावट दर्ज की है. कंपनी IPO से मिले पैसों का इस्तेमाल छत्तीसगढ़ में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के आधुनिकीकरण के लिए करेगी जिससे उसके प्रोडक्शन का विस्तार किया जा सके.

Disclaimer: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.