सोमवार को खुलेंगे Aegis Vopak और Leela Hotels के IPO, जानें किसका GMP मार रहा है बाजी
26 मई 2025 को दो बड़े IPO, Aegis Vopak और Leela Hotels, सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं. दोनों IPO का GMP पोजिटिव है, जिससे निवेशकों को लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. Aegis Vopak 2800 करोड़ रुपये और Leela Hotels 3500 करोड़ रुपये का IPO ला रहे हैं.
IPO: सोमवार, 26 मई 2025, निवेशकों के लिए काफी अहम रहने वाला है. अगर आप IPO में निवेश का मौका तलाश रहे हैं, तो यह एक बड़ा अवसर हो सकता है. सोमवार को दो IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे. ऐसे में अगर आप निवेश का मौका ढूंढ रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. इन दोनों IPO के GMP में भी तेजी बनी हुई है. तो आइए आपको बताते हैं इन IPO के बारे में. साथ ही यह भी जानेंगे कि इनका GMP क्या है और ये कंपनियां क्या काम करती हैं.
Aegis Vopak Terminals Limited IPO
Aegis Vopak Terminals का IPO 2800 करोड़ रुपये का है, जिसमें 11.91 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे. यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 26 मई 2025 (सोमवार) को खुलेगा और 28 मई 2025 को बंद होगा. इसका allotment 29 मई को होगा और listing 2 जून 2025 को होने की संभावना है. इस IPO का price band 223 से 235 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 63 है. खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश राशि 14,049 रुपये है.
Aegis Vopak Terminals Limited (AVTL) की स्थापना वर्ष 2013 में हुई थी. यह कंपनी LPG गैस (जैसे घरेलू गैस) और अन्य तरल पदार्थों (जैसे पेट्रोल, केमिकल्स, वनस्पति तेल आदि) के लिए भंडारण टैंक और टर्मिनल संचालित करती है.
फाइनेंस और GMP
कंपनी की कुल एसेट 31 दिसंबर 2024 तक 5855.60 करोड़ रुपये थीं. इस अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 476.15 करोड़ रुपये और PAT 85.89 करोड़ रुपये रहा. कंपनी की net worth 2037.61 करोड़ रुपये थी. Investorgain.com के अनुसार, Aegis Vopak Terminals का GMP 25 मई 2025 को शाम 04:02 बजे 17 रुपये था. यह IPO अपने प्राइस बैंड 235 रुपये के मुकाबले 252 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को लगभग 7.23 फीसदी का listing gain मिलने की उम्मीद है.
Schloss Bangalore Limited IPO (Leela Hotels IPO)
Leela Hotels का IPO 3500 करोड़ रुपये का है, जिसमें 2500 करोड़ रुपये के नए शेयर और 1000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है. यह IPO भी 26 मई 2025 को खुलेगा और 28 मई 2025 को बंद होगा. इसकी लिस्टिंग 2 जून को होने की संभावना है.
Leela Hotels IPO का प्राइस बैंड 413 से 435 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश राशि 14,042 रुपये है. Schloss Bangalore Limited की स्थापना 20 मार्च 2019 को हुई थी. यह भारत में “The Leela” ब्रांड के तहत संचालित एक लक्जरी होटल कंपनी है.
यह भी पढ़ें: Unified DataTech IPO में निवेश का आखिरी मौका, GMP 40 फीसदी ऊपर; निवेशकों को मिल सकता है बड़ा मुनाफा
फाइनेंस और GMP
31 मार्च 2025 तक कंपनी की टोटल एसेट 8266.16 करोड़ रुपये थीं. इस दौरान company का रेवेन्यू 1405.56 करोड़ रुपये और PAT 47.66 करोड़ रुपये था. कंपनी की नेट वर्थ 3604.99 करोड़ रुपये रही.
Investorgain.com के अनुसार, इसका GMP 25 मई 2025 को शाम 04:53 बजे 18 रुपये था. यह IPO अपने प्राइस बैंड 435 रुपये के मुकाबले 453 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को लगभग 4.14 फीसदी का listing gain मिलने की उम्मीद है.