जेब में पैसा रखें तैयार, आज से खुले ये 2 IPO, GMP दे रहा मुनाफे का इशारा

आईपीओ में निवेशक करने वाले इंवेस्‍टर्स के लिए निवेश का अच्‍छा मौका है. 10 फरवरी से 2 आईपीओ बोली के लिए खुल गए हैं. ग्रे मार्केट में इनका प्रदर्शन ठीक है, जिससे मुनाफे का संकेत है. तो क्‍या करती है कंपनी, कितना है प्राइस बैंड जानें पूरी डिटेल.

आज से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल रहे हैं Ajax Engineering और Chandan Healthcare IPO Image Credit: gettyimages

Ajax Engineering and Chandan Healthcare IPO: जो निवेशक आईपीओ के जरिए कमाई में दिलचस्‍पी रखते हैं, उनके लिए निवेश का खास मौका है. 10 फरवरी 2025 यानी आज से सब्‍सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 2 आईपीओ खुल गए हैं. जिसमें से एक मेनबोर्ड और एक एसएमई कैटेगरी का है. आईपीओ में एक कंपनी कंक्रीट उपकरण निर्माता है, वहीं दूसरी कंपनी हेल्‍थकेयर सेग्‍मेंट से जुड़ी हुई है. इनका नाम Ajax Engineering और चंदन हेल्‍थकेयर लिमिटेड है. अगर आप भी इनमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो इसके GMP, प्राइस बैंड समेत कंपनी की हिस्‍ट्री चेक कर लें.

Ajax Engineering के आईपीओ का प्राइस बैंड

Ajax Engineering, जो कि Kedaara Capital से समर्थित है, कंपनी ने इसके आईपीओ का प्राइस बैंड ₹599 से ₹629 प्रति शेयर तय किया है. यह एक प्रमुख कंक्रीट उपकरण निर्माता कंपनी है. ये आईपीओ 10 से 12 फरवरी तक सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला रहेगा.

OFS पर आधारित है IPO

यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के रूप में होगा, जिसमें कुल 2.01 करोड़ शेयर ₹1,269 करोड़ में बेचे जाएंगे. इसमें Kedaara Capital 74.37 लाख शेयर बेचने जा रहा है. बोली से एक दिन पहले, कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹379 करोड़ से अधिक राशि जुटाई है.

GMP का क्‍या है हाल?

Ajax Engineering IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹52 है. इंवेस्‍टरगेन के अनुसार यह आईपीओ ₹681 के आसपास लिस्‍ट हो सकता है यानी इसमें निवेशकों को प्रति शेयर लगभग 8.27% का मुनाफा मिल सकता है.

क्‍या है कंपनी का काम?

Ajax Engineering कंक्रीट उपकरण बनाने की प्रमुख कंपनी है. इसके कर्नाटका में चार मैन्‍यूफैक्‍चरिंग यूनिट हैं. कंपनी भारत और विदेशों में अपने डीलर नेटवर्क के जरिए प्रोडक्ट बेचती है. 31 मार्च 2024 तक, भारत के 23 राज्यों में इसकी 51 डीलरशिप हैं. इसने दक्षिण व दक्षिण-पूर्व एशिया, मध्य पूर्व और अफ्रीका में भी विस्तार किया है.

तीन दिन खुला रहेगा Chandan Healthcare IPO

Chandan Healthcare, जो कि एक प्रमुख टेस्टिंग सर्विंग प्रोवाइडर कंपनी है ये 10 फरवरी 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है, जो 12 फरवरी को बंद होगा. इस आईपीओ के जरिए कंपनी ₹107.36 करोड़ जुटाना चाहती है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹151 से ₹159 प्रति शेयर तय किया गया है.

कितने शेयरों के लिए लगा सकते हैं बोली?

IPO में रिटेल निवेशकों के लिए 35%, QIB (क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स) के लिए 50% और NII (नॉन-इंस्टिट्यूशनल इनवेस्टर्स) के लिए 15% कोटा निर्धारित किया गया है.
Chandan Healthcare का मिनिमम लॉट 800 शेयरों का है, और इसके लिए कम से कम ₹1,27,200 निवेश करने होंगे. यह एक SME आईपीओ है, जिसकी लिस्टिंग NSE पर होगी.

कहां पहुचा GMP?

इंवेस्‍टरगेन के अनुसार चंदन हेल्थकेयर एसएमई आईपीओ का जीएमपी 10 फरवरी 2025 की सुबह 08:37 बजे तक ₹10 दर्ज किया गया है. ये अपने प्राइस बैंड 159 रुपये के मुकाबले हेल्थकेयर ₹169 पर लिस्‍ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 6.29% लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: 62 साल से केवल मंगलसूत्र बना रहा है ये शख्स, टाटा अंबानी सब इसके दीवाने, 18 देशों में इनके फैन

क्‍या करती है कंपनी?

Chandan Healthcare की स्थापना सितंबर 2003 में हुई थी और यह प्रमुख रूप से पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी जैसी परीक्षण सेवाएं प्रदान करती है. इसके पास एक फ्लैगशिप लैब, 7 सेंट्रल लैब्स, 26 सैटेलाइट सेंटर और 300 से ज्यादा कलेक्शन सेंटर हैं. इसकी सर्विसेज उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 15 से ज्यादा शहरों और कस्बों में फैली हुई हैं. कंपनी का B2C सेगमेंट, जिसमें डायग्नोस्टिक लैब्स और कलेक्शन सेंटर शामिल हैं, इसके जरिए कमाई करती है. 2024 में इस सेगमेंट से कंपनी का कुल रेवेन्‍यू 25.33% था.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल GMP के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.