कोलकाता की इस कंपनी का खुला IP0, GMP दे रहा 25 फीसदी गेन का संकेत, बनाती है ये खास वायर

क्लासिक इलेक्ट्रोड्स (Classic Electrodes) का IPO आज 22 अगस्त से खुला है, जो 26 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा. कंपनी 41.51 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 47,71,200 फ्रेश शेयर जारी करेगी. ग्रे मार्केट प्रीमियम 22 रुपये है, जिससे लिस्टिंग प्राइस करीब 109 रुपये अनुमानित है.

Classic Electrodes का IPO आज 22 अगस्त से खुला है. Image Credit: CANVA

Classic Electrodes IPO Opening: आज, 22 अगस्त को एक और IPO ने मार्केट में दस्तक दी है. कोलकाता बेस्ड Classic Electrodes का IPO आज से खुल गया है. वेल्डिंग इलेक्ट्रोड्स और MIG वायर बनाने वाली यह कंपनी 41.51 करोड़ रुपये का IPO लेकर आई है, जिसके तहत कुल 47,71,200 फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. कंपनी ने शेयर की कीमत 82 रुपये से 87 रुपये प्रति शेयर तय की है. Retail Investors के लिए न्यूनतम 2 लॉट यानी 3,200 शेयरों का आवेदन अनिवार्य होगा, जिसकी कीमत 2,62,400 रुपये होगी. वहीं HNI Investors को न्यूनतम 3 लॉट के लिए आवेदन करना होगा.

26 तक खुला रहेगा IPO

निवेशक के पास इस IPO को सब्सक्राइब करने के लिए 22 अगस्त से 26 अगस्त तक का समय रहेगा. इसके बाद 28 अगस्त को अलॉटमेंट होगा और 29 अगस्त को शेयर निवेशकों के डिमैट अकाउंट में पहुंच जाएंगे. कंपनी के शेयर 1 सितंबर 2025 को NSE SME पर लिस्ट होने की संभावना है.

निवेशकों के लिए रिजर्वेशन

इस IPO में अलग-अलग निवेशक कैटेगरी के लिए शेयर रिजर्व किए गए हैं. मार्केट मेकर के लिए 2,78,400 शेयर, QIB के लिए 22,44,800 शेयर, HNI निवेशकों के लिए 6,75,200 शेयर और रिटेल निवेशकों के लिए 15,72,800 शेयर तय किए गए हैं. कुल मिलाकर 47,71,200 शेयर जारी किए जाएंगे.

ग्रे मार्केट में क्या है हाल

इन्वेस्टर गेन पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 22 अगस्त को Classic Electrodes का ग्रे मार्केट प्रीमियम 22 रुपये फ्लैट था. इस आधार पर शेयर की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 109 रुपये हो सकती है. यानी निवेशकों को लिस्टिंग पर करीब 25 फीसदी का फायदा मिल सकता है.

विवरणजानकारी
IPO ओपनिंग तिथि22 अगस्त 2025
IPO क्लोजिंग तिथि26 अगस्त 2025
आईपीओ साइज₹41.51 करोड़
कुल फ्रेश शेयर47,71,200
प्राइस बैंड₹82 – ₹87 प्रति शेयर
रिटेल निवेशक मिनिमम एप्लिकेशन2 लॉट (3,200 शेयर), ₹2,62,400
HNI निवेशक मिनिमम एप्लिकेशन3 लॉट (4,800 शेयर)
अलॉटमेंट तिथि28 अगस्त 2025
डिमैट में शेयर क्रेडिट29 अगस्त 2025
लिस्टिंग संभावित तिथि1 सितंबर 2025 (NSE SME)
मार्केट मेकर आरक्षित शेयर2,78,400
QIB आरक्षित शेयर22,44,800
HNI (NII) आरक्षित शेयर6,75,200
रिटेल आरक्षित शेयर15,72,800
कुल शेयर47,71,200
GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम)₹22
अनुमानित लिस्टिंग कीमत₹109
अनुमानित लाभलगभग 25%
बुक रनिंग लीड मैनेजरGYR Capital Advisors Pvt. Ltd.
रजिस्ट्रारMUFG Intime India Pvt. Ltd.
मार्केट मेकरWiinance Financial Services Pvt. Ltd.
IPO से पहले शेयर1,31,93,750
IPO के बाद शेयर1,79,64,950

IPO का जुड़ी अन्य जानकारी

इस IPO का बुक रनिंग लीड मैनेजर जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड है. इसका रजिस्ट्रार एमयूएफजी इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और मार्केट मेकर विनेंस फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है. IPO से पहले कंपनी के पास 1,31,93,750 शेयर थे जो IPO के बाद बढ़कर 1,79,64,950 शेयर हो जाएंगे. कंपनी के अच्छे जीएमपी को देखते हुए निवेशकों के बीच इस IPO में रुचि दिखने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- Anondita Medicare IPO: प्राइवेट मोमेंट को खास बनाती है कंपनी, 3 दिन में 132% चढ़ा GMP, जानें क्यों है क्रेज

क्या करती है कंपनी

Classic Electrodes इंडिया लिमिटेड की स्थापना 1997 में हुई थी और इसका मुख्यालय कोलकाता, पश्चिम बंगाल में है. यह कंपनी वेल्डिंग कंज्यूमेबल्स जैसे इलेक्ट्रोड्स और एमआईजी वायर बनाने में एक्सपर्टीज रखती है. कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों को वेल्डिंग इलेक्ट्रोड्स और इंजीनियरिंग सॉल्यूशन भी देती है. इसके उत्पादों में माइल्ड स्टील इलेक्ट्रोड्स, स्टेनलेस स्टील इलेक्ट्रोड्स, कास्ट आयरन इलेक्ट्रोड्स, डीप पेनिट्रेशन इलेक्ट्रोड्स और एमआईजी वायर शामिल हैं.