DAM Capital Advisory के IPO को SEBI से मिली हरी झंडी, जानें क्या करती है कंपनी
कंपनी के लिए जारी किए गए IPO के लिए नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट एकमात्र मर्चेंट बैंकर हैं. वहीं लिंक इन टाइम इंडिया, रजिस्ट्रार के रूप में काम कर रहा है. इन्वेस्टमेंट बैंक DAM कैपिटल बैंक ने वित्त वर्ष 2022-24 के बीच 38.77 फीसदी का राजस्व CAGR दर्ज किया है.

सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने मंगलवार, 10 दिसंबर को धर्मेश मेहता की अध्यक्षता वाली DAM कैपिटल एडवाइजर्स के IPO को मंजूरी दे दी है. धर्मेश मेहता अनुभवी बैंकर हैं. उनकी कंपनी DAM कैपिटल के IPO से जारी किए जाने वाले सभी शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तौर पर पेश किए जाएंगे.
कंपनी ने बनाया अच्छा प्रॉफिट
इस IPO के लिए नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट एकमात्र मर्चेंट बैंकर हैं. वहीं लिंक इन टाइम इंडिया, रजिस्ट्रार के रूप में काम कर रहा है. इन्वेस्टमेंट बैंक DAM कैपिटल बैंक ने वित्त वर्ष 2022-24 के बीच 38.77 फीसदी का राजस्व CAGR दर्ज किया है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में अपने कंपीटीटर्स के बीच सबसे अधिक प्रॉफिट मार्जिन बनाया था. कंपनी के आंकड़ों के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष में IPO और QIP में DAM का मार्केट शेयर 12.1 फीसदी था.
इन्वेस्टमेंट बैंक का पहला IPO
इन्वेस्टमेंट बैंक की ओर से जारी किया गया ये भारत का पहला पब्लिक इश्यू है. अपनी शुरुआत के बाद से ही DAM ने 67 इक्विटी मार्केट और 20 एडवाइजरी ट्रांजैक्शन किया है. इस आईपीओ के तहत प्रमोटर और 4 प्रमुख इन्वेस्टर अपने शेयर को बेच रहे हैं. इसमें मल्टीपल अल्टरनेट एसेट मैनेजमेंट, नरोत्तम सत्यनारायण सेखसरिया, RBL बैंक और इजी एक्सेस फाइनेंशियल सर्विसेज शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Property Share Investment REIT IPO ने निवेशकों को दिया झटका, 2.76% डिस्काउंट के साथ हुआ लिस्ट
क्या करती है कंपनी?
DAM कैपिटल की स्थापना नवंबर, 2019 में धर्मेश मेहता ने की थी. कंपनी को शुरू करने से पहले धर्मेश मेहता एक्सिस कैपिटल में MD और CEO थे. इसके साथ ही कैपिटल मार्केट में मेहता को 3 दशक से अधिक का अनुभव है. DAM कैपिटल एडवाइजर्स निवेश बैंकिंग में फाइनेंशियल सॉल्यूशंस प्रदान करता है. इसमें इक्विटी मार्केट कैपिटल (ECM), मर्जर एंड एक्वीजीशन (M&A), प्राइवेट इक्विटी (PE) जैसे तमाम कार्य शामिल हैं.
डिसक्लेमर: Money9Live आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories

Belrise Industries IPO को निवेशकों ने लिया हाथों हाथ, GMP ने पकड़ी रफ्तार; जानें- सब्सक्रिप्शन स्टेटस

Belrise Industries का IPO कितना दमदार? जगुआर लैंड रोवर तक खरीदती है सामान… जानें- कौन है मालिक

Borana Weaves IPO: 147 गुना तूफानी सब्सक्रिप्शन, GMP कर रहा बंपर लिस्टिंग गेन के संकेत!
