दीपक बिल्डर्स IPO में रिकॉर्डतोड़ सब्सक्रिप्शन, 25% तक का मुनाफा, जानें कितनी मिलेगी लिस्टिंग गेन?
इस आईपीओ में निवेशकों ने बंपर सब्सक्रिप्शन किया है. क्या आपको इसका लाभ मिलेगा? जानिए क्यों दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स आईपीओ ने शेयर बाजार में हलचल मचाई है...

कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग कंपनी दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड का 260 करोड़ रुपए का आईपीओ बुधवार 23 अक्टूबर को बंद हो गया. आखिरी दिन शाम 6:20 बजे तक इसे 41.54 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. कंपनी के ऑफर किए गए 89,67,061 शेयरों के मुकाबले उसे तीन दिन के ट्रेडिंग सेशन के दौरान 37,24,76,076 का सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ.
एंकर निवेशकों से कमाए 78 करोड़ रुपए
कंपनी ने आईपीओ के जरीए 38.42 लाख शेयर बेंच कर एंकर इन्वेस्टर से 78 करोड़ रुपए इकट्ठा किए. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 13.91 गुना ज्यादा शेयर सब्सक्राइब किया. वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशक (NII) ने 82.47 और रिटेल निवेशकों 39.79 गुना ज्यादा कंपनी के शेयर को सब्सक्राइब किया.
यह आईपीओ खुलने के महज डेढ़ घंटे में ही पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया था. इससे इसकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है.
महत्वपूर्ण तारीखें
दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स का आईपीओ 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक निवेश के लिए खुला था. इसके शेयरों का आवंटन 24 अक्टूबर को होने की संभावना है, जबकि 28 अक्टूबर को बीएसई और एनएसई पर इसकी लिस्टिंग होगी.
आईपीओ की डिटेल्स
260 करोड़ रुपये के इस आईपीओ का प्राइस बैंड 192 से 203 रुपये प्रति शेयर तय की गई थी.निवेशक एक लॉट में 73 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते थें. दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 50 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. इससे 24.63% की लिस्टिंग गेन का अनुमान है. हालांकि यह प्रीमियम बुधवार सुबह के 61 रुपये से कम है.
दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड प्रशासनिक, संस्थागत और औद्योगिक इमारतों, अस्पतालों, स्टेडियमों, और आवासीय परिसरों जैसी इमारतों के निर्माण में माहिर है. कंपनी अलग-अलग तरह की निर्माण परियोजनाओं पर काम करती है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
ब्रोकरेज हाउसेस ने इस आईपीओ को ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है लेकिन कुछ जोखिमों को ध्यान में रखने की सलाह भी दी.
Latest Stories

Travel Food Services IPO: 2000 करोड़ जुटाएगी कंपनी, जानें प्राइस बैंड, लॉट साइज और ओपनिंग डेट

IPO Update: 5 SME कंपनियों के इश्यू हुए क्लोज, जानें कितना मिला सब्सक्रिप्शन, किसके GMP में कितना दम?

Crizac Limited IPO: पहले दिन 48 फीसदी भरा इश्यू, GMP भी वार्मअप के बाद दौड़ लगाने को तैयार
