22 जनवरी को कमाई के लिए खुलेगा 220 करोड़ का ये IPO, प्राइस बैंड तय, 75 लाख शेयरों का होगा फ्रेश इश्यू
आईपीओ के जरिए कमाई करने वाले निवेशकों के लिए एक और मौका है. 22 जनवरी को डेंटा वॉटर एंड इंफ्रा साूल्यूशंस का आईपीओ खुलने वाला है. 220 करोड़ के इस आईपीओ में कितने होंगे शेयर, क्या है लॉट साइज जानें सारी डिटेल.

Denta Water and Infra Solutions IPO: मार्केट में एक के बाद एक कई आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं, जल्द ही एक और आईपीओ में निवेशकों को कमाई का मौका मिलने वाला है. इसका नाम डेंटा वॉटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड है. ये 22 जनवरी से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है, जो 24 जनवरी को बंद होगा. कंपनी ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है. ये आईपीओ 220.50 करोड़ रुपये का है. इसमें पूरी तरह फ्रेश इश्यू शामिल होंगे.
शेयरों के लिए कितनी हिस्सेदारी तय?
यह IPO 75 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू है. IPO की आमदनी का 150 करोड़ रुपये कामकाजी पूंजी के लिए और शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाएगा. आईपीओ में कुल इश्यू का 50% क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) के लिए और 35% खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया है.
कितना तय हुआ प्राइस बैंड?
डेंटा वॉटर एंड इन्फ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड ने शुक्रवार को पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए शेयरों की कीमत 279 से 294 रुपये प्रति शेयर रखी है. निवेशक कम से कम 50 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं और इसके बाद 50 शेयरों के मल्टीपल में इसमें दांव लगा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कौन है कल्याण ज्वेलर्स का मालिक, एक चूक पड़ गई कंपनी पर भारी, एक हफ्ते में डूबे 16606 करोड़
कंपनी के बारे में डिटेल?
डेंटा वॉटर एंड इन्फ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड 2016 में शुरू हुई थी. यह जल प्रबंधन के क्षेत्र में एक प्रमुख खिलाड़ी बनकर उभरी है, जो इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC) सेवाएं देती है. कंपनी ने अब तक 32 जल प्रबंधन परियोजनाएं पूरी की हैं.
वित्तीय स्थिति
कंपनी ने 30 सितंबर 2024 को समाप्त छह महीनों के लिए 24.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दजर् किया, जबकि 98.51 करोड़ रुपये का रेवेन्यू रहा. वित्तीय वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ 59.73 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 241.84 करोड़ रुपये था.
Latest Stories

इंफ्रा से लेकर फार्मा सेक्टर में धमाल मचाएंगे ये नए 4 IPO! इन दो की होगी लिस्टिंग

IPO बाजार फिर होगा गुलजार! Mouri Tech ने फिर से दिखाई दिलचस्पी, सोलर कंपनी ने फाइल की DRHP

Srigee DLM IPO: 490 गुना ताबड़तोड़ सब्सक्रिप्शन, GMP ने दिखाया दम, कब होगी लिस्टिंग?
