आज से खुला Dhanlaxmi Crop Science IPO, क्‍या बरसेगा पैसा? दांव लगाने से पहले जान लें ये 10 अहम बातें

धनलक्ष्‍मी क्रॉप साइंस लिमिटेड आईपीओ 9 दिसंबर से 11 दिसंबर के बीच सब्‍सक्राइब किया जा सकेगा. अगर आप भी इसमें पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो आईपीओ से जुड़ी ये जरूरी बातें जान लीजिए.

dhanlaxmi crop ipo लिस्टिंग Image Credit: freepik

धनलक्ष्‍मी क्रॉप साइंस लिमिटेड आईपीओ (Dhanlaxmi Crop Science IPO) 9 दिसंबर यानी आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है, जो 11 दिसंबर को बंद होगा. इन तीन दिनों में निवेशकों के पास दांव लगाने का मौका होगा. SME कैटेगरी के इस आईपीओ का मकसद 23.80 करोड़ रुपये जुटाना है. तो इस आईपीओ में कितना है दम और इसका जीएमपी क्‍या दे रहा है संकेत, आईपीओ से जुड़ी ऐसी ही जरूरी बातें कुछ इस प्रकार हैं.

आईपीओ का कितना है साइज?

यह आईपीओ 23.80 करोड़ रुपये का एक बुक बिल्ट इश्यू है, जिसमें 43.28 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है. कमलेशकुमार जयंतीलाल पटेल, अल्पेशभाई जयंतीभाई पटेल और मीत कमलेशकुमार पटेल कंपनी के प्रमोटर हैं.

कितना है प्राइस बैंड?

Dhanlaxmi Crop Science IPO का प्राइस बैंड 52-55 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसके एक लॉट साइज में 2000 शेयर हैं, ऐसे में निवेशक के लिए कम से कम एक लॉट लेना जरूरी होगा. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए न्यूनतम निवेश राशि 1 लाख 10 हजार रुपये है.

कितनी होगी हिस्‍सेदारी?

इस आईपीओ का लगभग 50% क्यूआईबी निवेशकों के लिए, 35% रिटेल निवेशकों के लिए और 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व होगा.

क्‍या करती है कंपनी?

धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस टेक्नोलॉजी से संचालित एक बीज कंपनी है, जो विभिन्न फसलों और सब्जियों के लिए बीज को डेवलप करने, इसे प्रोसेस करने और बेचने का काम करती है.

कौन है बुक लीड मैनेजर?

धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस आईपीओ के बुक लीड मैनेजर फिनशोर मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है.

कितना है लेटेस्‍ट GMP?

इंवेस्‍टरगेन के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 28 रुपये के जीएमपी के साथ कारोबार कर रहे हैं, ऐसे में यह आईपीओ 50.9% के प्रीमियम पर लिस्टिंग को दर्शा रहा है.

कब होगी लिस्टिंग?

यह आईपीओ 9 दिसंबर यानी आज से खुलेगा. निवेशक इसमें 11 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे, जबकि 16 दिसंबर को NSE SME पर इसकी लिस्टिंग होने की उम्‍मीद है.

कितना रहा रेवेन्‍यू?

धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस लिमिटेड के राजस्व में 31 मार्च 2024 और 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच 37% की वृद्धि हुई, जबकि टैक्‍स के बाद लाभ (पीएटी) में 55% का इजाफा हुआ. वहीं वित्त वर्ष 24 में कंपनी का रेवेन्यू 63.75 करोड़ रुपये और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 4.65 करोड़ रुपये था.

क्‍या है आईपीओ का मकसद?

आईपीओ का मकसद कंपनी से जुड़ी आवश्‍यकताओं को पूरा करना, इश्यू एक्सपेंस को मेंनटेन करना और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य को पूरा करना है.