माधुरी दीक्षित के बाद करण जौहर का भी आया स्विगी पर दिल, आईपीओ से पहले ही किया निवेश

स्विगी का आईपीओ अभी मार्केट में आया भी नहीं है लेकिन निवेशकों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके प्रमुख निवेशकों में क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और जहीर खान, टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना, करण जौहर और ऐक्टर-अंत्रप्रेन्योर वेंचर्स के संस्थापक आशीष चौधरी शामिल हैं.

करण जौहर Image Credit: Prodip Guha/Getty Images

स्विगी का आईपीओ अभी मार्केट में आया भी नहीं है, उसके पहले ही इसने बाजार में तहलका मचा दिया है. कई सारे सेलिब्रिटी फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म के आईपीओ आने से पहले ही अनलिस्टेड मार्केट के जरिए इसमें निवेश कर रहे हैं. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, स्विगी आईपीओ के प्री-राउंड में ही अच्छा-खासा कारोबार हुआ है, जिसमें करीब 200,000 शेयर प्रमुख व्यक्तियों ने खरीदे हैं. रिपोर्ट के हवाले से इस घटनाक्रम से जुड़े जानकारों ने बताया कि स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट से जुड़े लोग स्विगी आईपीओ प्री-राउंड में काफी रुचि ले रहे हैं और टेक स्टार्टअप में निवेश करके अपने पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करना चाहते हैं, जिसमें ज्यादा संभावित ग्रोथ है.

इसके प्रमुख निवेशकों में क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और जहीर खान, टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना, करण जौहर और ऐक्टर-अंत्रप्रेन्योर वेंचर्स के संस्थापक आशीष चौधरी शामिल हैं. विश्लेषकों का कहना है कि स्विगी ने भारत में फूड डिलीवरी लैंडस्केप को महत्वपूर्ण रूप से बदला है, इसमें शामिल होना उनके लिए फायदेमंद हो सकता है. कंपनी लगातार अपने अंदर बदलाव कर रही है, अपने कारोबार को फूड डिलीवरी से बढ़ाकर ग्रॉसरी डिलीवरी भी शुरू कर दिया है, जो इस प्रतिस्पर्धी बाजार में इसे लाभ कमाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

जहीर खान ने कहा कि, ‘मैं इसमें विश्वास करता हूं कि ऐसी इनोवेटिव कंपनी का समर्थन करना चाहिए जिसका मजबूत बिज़नेस मॉडल हो और जो समाज में सकारात्मक प्रभाव डाल रही हो. यह निवेश केवल उच्च ग्रोथ पोटेंशियल के लिए ही नहीं, बल्कि एक ऐसे ब्रांड का समर्थन करने के बारे में भी है जो दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में शहरी जीवन और उपभोक्ता सुविधा के भविष्य को आकार दे रहा है.’

इस आईपीओ में ग्लोबल कैपिटल जाइंट्स जैसे सॉफ्टबैंक विजन फंड, एक्सेल और प्रॉसस जैसी दिग्गज कंपनियों से निवेश प्राप्त किया है और सेकेंडरी मार्केट से भी पैसा उठाया है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल ने भी स्विगी में हिस्सेदारी खरीदी है.

माधुरी दीक्षित ने भी खरीदा शेयर

फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने भी स्विगी में शेयर खरीदे हैं. माधुरी दीक्षित ने सेकेंडरी मार्केट के जरिए शेयर खरीदे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माधुरी दीक्षित और रितेश अग्रवाल ने 3 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं, जिसमें दोनों ने 1.5 करोड़ रुपये का निवेश किया है. सेकेंडरी ट्रांजेक्शन का मतलब होता है जब मौजूदा निवेशक अपने शेयरों को नए निवेशक को बेचता है. इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने भी इसमें निवेश किया है.”