बॉलीवुड से बिजनेस टायकून तक हैं इस कंपनी के क्लाइंट, अब खुला IPO; ब्रोकरेज फर्म ने कहा- ‘करो सब्सक्राइब’
भारत में एक ऐसी प्राइवेट जेट कंपनी का IPO आने वाला है, जिसने छह महाद्वीपों तक अपने क्लाइंट्स को उड़ाया है. इसके ग्राहक कोई आम लोग नहीं, बल्कि नेता, बिजनेस लीडर्स और फिल्मी सितारे हैं. अब ये कंपनी आम निवेशकों को भी एक मौका दे रही है... मगर पूरा सच जानिए आगे.
Flysbs aviation limited ipo review: देश में जब से हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) की संख्या तेजी से बढ़ी है, तब से प्राइवेट जेट इंडस्ट्री ने भी ऊंची उड़ान भरनी शुरू कर दी है. इसी सेगमेंट में अब एक और बड़ा नाम पब्लिक होने जा रहा है- Flysbs Aviation Limited (FAL). देश और विदेश में प्राइवेट एयर चार्टर सेवाएं देने वाली यह कंपनी अब अपना IPO लेकर आ रही है, जिसकी वैल्यूएशन और बिजनेस स्ट्रैटेजी दोनों पर Choice ब्रोकरेज हाउस ने भरोसा जताया है.
ब्रोकरेज का मानना है कि 1 अगस्त 2025 से खुलने वाला यह IPO कई वजहों से खास है, जैसे कंपनी का मजबूत क्लाइंट बेस, हाई सिक्योरिटी और प्राईवेसी सिस्टम और एक तेजी से बढ़ता बाजार सेगमेंट. आइए जानते हैं क्यों Flysbs Aviation का यह इश्यू एक्सपर्ट निवेशकों के लिए मुनाफेदार बता रहे हैं.
कंपनी क्या करती है?
Flysbs Aviation Limited (FAL) एक DGCA अप्रूव्ड नॉन-शेड्यूल्ड एयरलाइन ऑपरेटर है, जो प्राइवेट जेट सेवाएं मुहैया कराती है. कंपनी के ग्राहक बेहद खास हैं- जैसे एंटरप्रेन्योर्स, CEOs, पॉलिटिशियंस, डिप्लोमैट्स और फिल्मी सितारे. इन ग्राहकों के लिए कंपनी खास तौर पर फ्लेक्सिबल शेड्यूल, लग्जरी सुविधाएं, गोपनीयता और सुरक्षा वाली यात्रा मुहैया कराती है.
कंपनी ने अब तक छह महाद्वीपों में सफलतापूर्वक फ्लाइट ऑपरेशन किए हैं, जो उसके नेटवर्क और सर्विस एक्सपीरियंस है. इसके अलावा, Flysbs ग्रुप कंपनी Afcom Holdings Limited के इंटरनेशनल एयर कार्गो के एक्सपीरियंस का लाभ भी उठाती है.
ब्रोकरेज इसलिए भी कंपनी पर विश्वास दिखा रही है क्योंकि FAL का फोकस इस बढ़ते मार्केट में अपने फ्लीट विस्तार, तकनीक आधारित सर्विस, और ग्रुप नेटवर्क के सहारे क्लाइंट बेस बढ़ाने पर है.
IPO की डिटेल
FAL का IPO 1 अगस्त से 5 अगस्त 2025 तक खुला रहेगा. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है, जिसके तहत कंपनी 102.53 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. इसका प्राइस बैंड 210 से 225 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
इस इश्यू से जुटाई गई रकम में से 80.47 करोड़ रुपये का इस्तेमाल छह प्री-ओन्ड एयरक्राफ्ट को लॉन्ग टर्म ड्राई लीज पर लेने के लिए किया जाएगा.
7.28 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी की ली गई कुछ बकाया लोन को चुकाने में किया जाएगा. बाकी रकम जनरल कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए रखी जाएगी. IPO के बाद कंपनी में पब्लिक शेयरहोल्डिंग 67.53% और प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी 32.47% होगी.
इंडस्ट्री ग्रोथ और कंपनी की स्थिति
भारत में प्राइवेट जेट मार्केट FY19 में 1,570.80 करोड़ रुपये से बढ़कर FY24 में 2,301.60 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, यानि लगभग 8 फीसदी CAGR की दर से. फर्म का मानना है कि आने वाले 5 सालों में यह बाजार 13-15% CAGR से और तेजी से बढ़ सकता है.
इस बढ़त के पीछे फर्म ने ये वजहें दी हैं:
- देश में हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स की संख्या में इजाफा
- टियर-2 और टियर-3 शहरों में बिजनेस विस्तार
- वैल्यूएशन और ब्रोकरेज फर्म की राय
यह भी पढ़ें: PSU स्टॉक GRSE ने जून में छुआ था 3538 रुपये का शिखर, अब टूटा 26%; ये है गिरावट की 6 बड़ी वजहें
क्या है ब्रोकरेज की राय
IPO का P/E मल्टीपल 13.71x है (FY25 EPS ₹16.42 के आधार पर) और EV/Sales रेशियो 1.84x. ये आंकड़े दर्शाते हैं कि कंपनी ने IPO प्राइसिंग ज्यादा मंहगी नहीं रखी है और वैल्यूएशन तुलनात्मक रूप से आकर्षक है.
Choice ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी की रणनीति मार्केट की दिशा से मेल खाती है और इस सेगमेंट में कंपनी की पोजिशन स्ट्रैटजिक है. इस वजह से ब्रोकरेज ने इस IPO को “Subscribe” रेटिंग दी है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.