HyFun Foods कर रही है IPO की तैयारी, FY26 में 1500 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का टारगेट; विदेशों तक फैला है कारोबार
HyFun Foods तेजी से बढ़ती भारतीय फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बनकर उभर रही है. कंपनी ने FY26 तक 1,500 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का लक्ष्य तय किया है और 2028 तक अपना IPO लाने की योजना बनाई है. फ्रोजन फूड सेक्टर में जीएसटी में कमी से कंपनी को घरेलू बाजार में तेज बढ़ोतरी की उम्मीद है.

HyFun Foods IPO plan: भारतीय फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री में एक नया चैंपियन उभर रहा है. फ्रेंच फ्राइज जैसे फ्रोजन प्रोडक्ट बनाने वाली HyFun Foods को इस वित्त वर्ष में लगभग 1,500 करोड़ रुपये के रेवेन्यू की उम्मीद है. कंपनी ने 2028 तक अपना IPO लाने की रणनीति की भी घोषणा की है, जो भारतीय फ्रोजन फूड सेक्टर में बढ़ते विश्वास को दिखा रहा है है.
जीएसटी में कमी ने बढ़ाई रफ्तार
HyFun Foods के एमडी और ग्रुप सीईओ हरेश करमचंदानी तथा कार्यकारी निदेशक कमलेश करमचंदानी के अनुसार, फ्रोजन फूड पदार्थों पर जीएसटी में कमी ने घरेलू बाजार में फ्रोजन फूड की खपत को महत्वपूर्ण बढ़ावा दिया है. कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में घरेलू बाजार का योगदान वर्तमान 30 फीसदी से बढ़कर लगभग 50 फीसदी तक पहुंच जाएगा. यह बढ़ोतरी शहरीकरण, बदलती जीवनशैली और सुविधा संपन्न प्रोडक्ट की बढ़ती डिमांड को रिफ्लेक्ट करती है.
1,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना
अपनी ग्रोथ एंबिशन को पूरा करने के लिए HyFun Foods इस वर्ष लगभग 1,000 करोड़ रुपये के बड़े निवेश की योजना बना रही है. इस निवेश का केंद्र एक विशाल फ्रोजन फ्रेंच फ्राइज लाइन और एक फ्रोजन पोटैटो स्पेशलिटी लाइन की स्थापना है, जिसे एशिया की सबसे बड़ी मैन्यूफैक्चरिंग लाइनों में से एक बताया जा रहा है. यह विस्तार न केवल उत्पादन क्षमता बढ़ाएगा बल्कि निर्यात ऑपर्च्युनिटीज को भी एक्सपैंड करेगा.
ग्लोबल मार्केट में दमखम
HyFun Foods का निर्यात फोकस इस समय दक्षिण-पूर्व एशिया, मध्य पूर्व और सुदूर पूर्व के बाजारों पर है. कंपनी के अनुसार, भारत अब यूरोप और अमेरिका के ट्रेडिशनल सप्लायर्स के मुकाबले एक मजबूत वैकल्पिक सप्लायर के रूप में उभर रहा है. अमेरिका में हाल में लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ के बारे में कंपनी का मानना है कि इसका प्रभाव सीमित रहेगा, क्योंकि वे अभी केवल एक प्रोडक्ट के साथ ही वहां मौजूद हैं. साथ ही, HyFun Foods ने विदेश में मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने की किसी भी योजना से इनकार किया है.
Latest Stories

Canara HSBC Life Insurance IPO 10 अक्टूबर को देगा दस्तक, कंपनी ने किया ऐलान; जानें कब तक मिलेगा निवेश का मौका

LG Electronics ने IPO खुलने से पहले ही मचाई धूम, लगातार 4 दिन से चढ़ रहा GMP; जानें कितना हो सकता है मुनाफा

सब्सक्रिप्शन से पहले रॉकेट हुआ इस फर्मा कंपनी का GMP, अमेरिका-कनाडा जैसे देशों में है कारोबार; जानें लिस्टिंग गेन
