ICICI Pru AMC IPO vs KSH International IPO: अगले सप्ताह मिलेगा दांव लगाने का मौका, जानें GMP का क्या है हाल
भारतीय आईपीओ मार्केट में अगले सप्ताह दो बड़े आईपीओ निवेशकों के लिए अवसर लेकर आ रहे हैं. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी आईपीओ और केएसएच इंटरनेशनल आईपीओ पर बाजार की खास नजर बनी हुई है. सबकी नजर अब इनके जीएमपी पर टिकी हुई है ऐसे में ये जानना जरूरी है कि किसके जीएमपी में तेजी है.
ICICI Prudential AMC IPO vs KSH International IPO: भारतीय IPO मार्केट में अगला सप्ताह काफी अहम होने वाला है. इस दौरान 2 बड़े IPO दस्तक देंगे, जिनमें ICICI Prudential AMC IPO और KSH International IPO शामिल हैं. निवेशकों की नजर इन IPO पर टिकी हुई है. निवेशकों में इनके GMP को लेकर दिलचस्पी देखने को मिल रही है. तो चलिए आपको बताते हैं दोनों IPO के GMP क्या सिग्नल दे रहे हैं.
ICICI Prudential AMC IPO
10,602.65 करोड़ रुपये का ICICI Prudential AMC IPO में दांव लगाने का मौका 12 दिसंबर से मिलने वाला है. इस IPO में नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे और प्रमोटर ऑफर फॉर सेल के जरिए 4.90 करोड़ शेयर बेचेंगे. इसका सब्सक्रिप्शन 16 दिसंबर तक खुला रहेगा.
इसका अलॉटमेंट 16 दिसंबर को होने वाला है और इसकी लिस्टिंग 17 दिसंबर को होगी. ICICI Prudential AMC IPO का प्राइस बैंड 2061-2165 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसके एक लॉट में 6 शेयर हैं और रिटेल निवेशकों को इसमें दांव लगाने के लिए 12990 रुपये की जरूरत पड़ेगी.
ICICI Prudential AMC IPO: कैसा है GMP का हाल
ICICI Prudential AMC IPO के GMP में तेजी आई है. Investorgain के मुताबिक इसका GMP 284 रुपये है. GMP के आधार पर यह अपने प्राइस 2165 रुपये के मुकाबले 2449 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को 13.12 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. रिटेल निवेशकों को एक लॉट पर 1704 रुपये का संभावित मुनाफा हो सकता है.
KSH International IPO
710 करोड़ रुपये का KSH International IPO, 16 दिसंबर को दस्तक देगा और 18 दिसंबर तक इसमें दांव लगाने का मौका मिलेगा. इसका अलॉटमेंट 19 दिसंबर को होने वाला है, वहीं इसकी लिस्टिंग 23 दिसंबर को होने की उम्मीद है. इस IPO में 420 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, वहीं प्रमोटर 290 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे.
KSH International IPO का प्राइस बैंड 365-384 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसके एक लॉट में 39 शेयर हैं और रिटेल निवेशकों को इसमें दांव लगाने के लिए 14976 रुपये की जरूरत पड़ेगी.
KSH International IPO: GMP क्या दे रहा संकेत?
Investorgain के मुताबिक, पिछले तीन सत्रों में KSH International IPO का GMP अब तक शून्य रहा है, जो ग्रे मार्केट में इस ऑफर के प्रति कम आकर्षण का संकेत देता है. मौजूदा GMP को देखते हुए, KSH International IPO की लिस्टिंग कीमत इसके ऑफर मूल्य के बराबर हो सकती है.
यह भी पढ़ें: सब्जियों की दुकान लगाने वाली कंपनी का खुला आईपीओ, जुटाना चाहती है 12.28 करोड़, इस तारीख तक लगा सकते हैं दांव
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
₹330 पर पहुंचा इस IPO का GMP, सब्सक्रिप्शन के मोर्चे पर भी दिखी बढ़त; जानें क्या है लिस्टिंग गेन के चांस
सब्जियों की दुकान लगाने वाली कंपनी का खुला आईपीओ, जुटाना चाहती है 12.28 करोड़, इस तारीख तक लगा सकते हैं दांव
तेल और गैस सेक्टर में एक्टिव इस कंपनी का आएगा ₹400 करोड़ का IPO, DRHP किया फाइल; जानें डिटेल्स
