NSDL सरकारी है या प्राइवेट, IPO में छोटे निवेशकों के लिए 1.75 करोड़ से ज्यादा शेयर, जानें कहां पहुंचा GMP

NSDL IPO 30 जुलाई से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलने वाला है. अगर आप भी इसमें दांव लगाने की सोच रहे हैं लेकिन कंफ्यूज्‍ड हैं कि क्‍या ये सरकारी कंपनी है या प्राइवेट और अनलिस्‍टेड मार्केट में ये कैसा प्रदशर्न कर रही है तो आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे.

एनएसडीएल आईपीओ Image Credit: money9live.com

NSDL IPO: नेशनल सिक्‍योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड यानी NSDL जल्‍द ही अपना आईपीओ लेकर आ रही है. मार्केट में एंट्री से पहले ही इसका काफी बज है. निवेशक बेसब्री से इसकी राह देख रहे थे. उनका ये इंतजार 30 जुलाई को खत्‍म होगा. इसी दिन ये सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलेगा, जिसमें 1 अगस्‍त तक बोली लगा सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी इसमें निवेश की योजना बना रहे हैं तो कंपनी से जुड़ी डिटेल जानना जरूरी है. वैसे कई निवेशक इस बात को लेकर कंफ्यूज्‍ड हैं कि NSDL सरकारी है या प्राइवेट और इसका GMP कैसा है, आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे.

NSDL से जुड़ी अहम बातें

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड की शुरुआत साल 1996 में हुई थी. ये कंपनी भारत की पहली और सबसे बड़ा डिपॉजिटरी है, जो सिक्योरिटीज के लिए बैंक खाते जैसा काम करती है. ये निवेशकों को सिक्योरिटीज (शेयर, बॉन्ड आदि) इलेक्ट्रॉनिक रूप में रखने की सुविधा देती है. साथ ही एनएसडीएल इनका रिकॉर्ड रखने और ट्रांसफर की जिम्मेदारी भी संभालती है. NSDL कोई सरकारी कंपनी नहीं है, बल्कि एक प्राइवेट कंपनी है, जिसे भारत सरकार ने सिक्योरिटीज की डिपॉजिटरी सर्विसेज के लिए अधिकृत किया है. इसका गठन सिक्योरिटी लेनदेन को ऑनलाइन और नियमित रूप से किए जाने के लिए किया गया था.

IPO में कितनी है रिटेल की हिस्‍सेदारी?

NSDL IPO 4,011 करोड़ रुपये का है, जिसमें 50,145,001 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) की पेशकश है. इसका प्राइस बैंड 760 रुपये से 800 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एनएसडीएल ने कुल ऑफर का 50% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए, 35% रिटेल निवेशकों के लिए यानी उनके लिए कुल इश्‍यू में 1,75,50,750 शेयर रिजर्व किए गए हैं, वहीं 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए रिजर्व रखा गया है. आईपीओ के लिए लॉट साइज 18 शेयरों का है, जिसका मतलब है कि रिटेल निवेशकों को इसमें आवेदन के लिए न्यूनतम 14,400 रुपये का निवेश करना होगा.

GMP क्‍या दे रहा संकेत?

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक 28 जुलाई की सुबह 6:55 बजे तक NSDL IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹135 दर्ज किया गया है. यह IPO प्राइस बैंड 800 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले ₹935 प्रति शेयर पर लिस्‍ट हो सकता है. इसका मतलब है कि निवेशकों को 16.88% का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: इन 4 सस्‍ते शेयरों में छिपा मुनाफे का खजाना, FII ने लगाया दांव, बुक वैल्‍यू है दमदार

कितने लोगों का है अकाउंट?

डिपॉजिटरी की कस्टडी वैल्यू काफी ज्‍यादा है. मार्च 2025 के आंकड़ों के मुताबिक, NSDL के पास US$5.97 ट्रिलियन यानी रकीब 510.91 लाख करोड़ रुपये डिमैट कस्टडी वैल्यू है. कस्‍टडी वैल्‍यू का मतलब डिपॉजिटरी में मौजूद निवेशकों की रखी संपत्ति से है. कस्‍टडी वैल्‍यू में सबसे बड़ा हिस्सा शेयरों का है, जिनकी वैल्यू 4.19 करोड़ रुपये है. इसके अलावा, बॉन्ड्स और डेट इंस्ट्रूमेंट्स 54 लाख करोड़ रुपये, कमर्शियल पेपर्स (CP) 5.38 लाख करोड़ और सॉवरेन गोल्ड बांड्स 23,608 करोड़ रुपये के हैं. इस डिपॉजिटरी में 4 करोड़ लोगों का अकाउंट है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.