LCC Projects का IPO जल्द, SEBI के पास दाखिल किए ड्राफ्ट पेपर्स
अहमदाबाद स्थित LCC Projects ने अपने IPO के लिए SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए हैं. IPO के तहत 320 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और प्रमोटर 2.29 करोड़ शेयर (8.43%) बेचेंगे. जुटाई गई राशि से 220 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने, 14.91 करोड़ रुपये मशीनरी खरीदने और बाकी सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों में खर्च होंगे. कंपनी के शेयर NSE और BSE पर लिस्ट होंगे.

LCC Projects IPO: अहमदाबाद स्थित LCC Projects ने अपने IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास शुरुआती डाक्यूमेंट दाखिल किए हैं. कंपनी का IPO में 320 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जिससे कंपनी को सीधे कैपिटल प्राप्त होगी. वहीं, ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत प्रमोटर अर्जन सुजा रबारी और लालजीभाई अर्जनभाई आहिर अपनी 8.43 फीसदी हिस्सेदारी, यानी 2.29 करोड़ शेयर बेचेंगे. कंपनी Pre-IPO प्लेसमेंट के जरिए 64 करोड़ रुपये जुटा सकती है. अगर ऐसा होता है, तो नए इश्यू का आकार घटा दिया जाएगा.
कहां होगा फंड का इस्तेमाल
IPO से मिलने वाली राशि में से 220 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी अपने कर्ज को चुकाने में करेगी. इसके अलावा, 14.91 करोड़ रुपये नई मशीनों की खरीद पर खर्च किए जाएंगे. बची हुई राशि को कंपनी अपनी सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए उपयोग में लाएगी.
क्या काम करती है LCC Projects
यह एक EPC (Engineering, Procurement & Construction) कंपनी है, जो पिछले दो दशकों से सिंचाई और वॉटर सप्लाई प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. कंपनी डैम, बैराज, हाइड्रोलिक स्ट्रक्चर, नहरों और लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट्स पर कार्य करती है.
ये भी पढ़ें- इन 5 बिजली कंपनियों की होगी स्टॉक मार्केट में एंट्री, IPO लाने की तैयारी में सरकार
कैसी है कंपनी की वित्तीय स्थिति
सितंबर 2024 तक कंपनी की ऑर्डर बुक 7,347.42 करोड़ रुपये की थी, जो इसके मजबूत प्रोजेक्ट पाइपलाइन को दिखाती है. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 2,438.91 करोड़ रुपये का कुल रेवेन्यू अर्जित किया है, जबकि शुद्ध लाभ (PAT) 122 करोड़ रुपया रहा. सितंबर 2024 तक के छह महीनों में कंपनी की कमाई 1,468 करोड़ रुपये रही और इस अवधि में शुद्ध लाभ 117.94 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
कहां होगा LCC Projects की लिस्टिंग
LCC Projects के शेयर NSE और BSE पर लिस्ट होंगे. इस IPO के लिए Motilal Oswal Investment Advisors लीड मैनेजर और KFin Technologies रजिस्ट्रार होंगे.
Latest Stories

IPO और FPO की होगी बारिश, सरकार जुटाएगी 80000 करोड़, लिस्ट में NTPC, HURL, THDC जैसी कंपनियां

इस मूवी ने Indira IVF का बिगाड़ा IPO प्लान ! 3500 करोड़ का सपना टूटा, जानें फिल्म में ऐसा क्या है?

Retaggio Industries IPO: 27 को सब्सक्रिप्शन शुरू, सिर्फ 25 रुपये शेयर प्राइस
