Lenskart vs Studds vs Orkla: 3 IPO में भिड़ंत, ग्रे मार्केट में किसकी मांग मजबूत? जानें कौन रहेगा सबसे सुरक्षित दांव?
शेयर बाजार में तीन बड़े मेनबोर्ड IPO निवेशकों का ध्यान खींच रहे हैं. IPO के लिस्टिंग से पहले, शेयरों की मांग ग्रे मार्केट में भी दिखाई देती है. इसे GMP (Grey Market Premium) कहा जाता है. यानी निवेशक ऑफिशियल लिस्टिंग से पहले कितने प्रीमियम पर शेयर खरीदने को तैयार हैं. आइए तीनें के GMP पर नजर डालते है.
Lenskart IPO vs Studds Accessories IPO vs Orkla India IPO: शेयर बाजार में तीन बड़े मेनबोर्ड IPO निवेशकों का ध्यान खींच रहे हैं. इसमें Lenskart IPO, Studds Accessories IPO और Orkla India IPO शामिल है. इन तीनों में निवेशकों की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है. खास बात यह है कि तीनों अलग-अलग सेक्टर की कंपनियां हैं. एक हेल्थ व फैशन से जुड़ी है तो दूसरी टू-व्हीलर एक्सेसरीज से और तीसरी फूड प्रोडक्ट्स से. आइए तीनों के बारे में विस्तार से समझते हैं कि इन IPO में क्या चल रहा है और कौन सा बेहतर दिख रहा है.
ग्रे मार्केट में क्या चल रहा है?
IPO के लिस्टिंग से पहले, शेयरों की मांग ग्रे मार्केट में भी दिखाई देती है. इसे GMP (Grey Market Premium) कहा जाता है. यानी निवेशक ऑफिशियल लिस्टिंग से पहले कितने प्रीमियम पर शेयर खरीदने को तैयार हैं. आइए तीनें के GMP पर नजर डालते है.
| Orkla India IPO GMP Orkla India IPO का GMP 93 रुपये चल रहा है. अगर इसके प्राइस बैंड के 730 रुपये पर यह प्रीमियम जोड़ें, तो इसका अनुमानित लिस्टिंग प्राइस करीब 823 रुपये बनता है. यानी निवेशकों को लगभग 12.74 फीसदी का फायदा मिल सकता है. |
| Studds Accessories IPO GMP Studds Accessories IPO का GMP 63 रुपये है. इसका उपरी प्राइस बैंड 585 रुपये मानें तो लिस्टिंग प्राइस 648 रुपये तक जा सकता है. यानी निवेशकों को लगभग 10.77 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिल सकता है. |
| Lenskart IPO GMP Lenskart IPO का GMP 81 रुपये चल रहा है. इसके प्राइस बैंड का ऊपरी स्तर 402 रुपये है, तो अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 483 रुपये के आस-पास हो सकता है. यानी निवेशकों को लगभद करीब 20.15 फीसदी का प्रीमियम मिल सकता है. |
पहली नजर में Lenskart का GMP सबसे ज्यादा दिखता है, यानी लिस्टिंग पर सबसे ज्यादा मुनाफा मिलने की उम्मीद उसी से है. लेकिन असली सवाल यह है कि कौन-सा IPO लंबी अवधि के लिए ज्यादा भरोसेमंद है? आइए जानते है.
तीनों IPO की तुलना
- Orkla India मसालों और रेडी-टू-ईट फूड प्रोडक्ट्स में काम करती है. यानी यह FMCG कंपनी है. यह IPO पूरी तरह से Offer for Sale (OFS) है, यानी कंपनी को इससे कोई नया पैसा नहीं मिलेगा. IPO साइज भी काफी बड़ा है, करीब 1600 करोड़ रुपये का.
- Studds भारत में हेलमेट बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. इसकी खासियत यह है कि इस सेक्टर में प्रतियोगिता बहुत कम है. देश में हेलमेट की पैठ अभी भी कम है, यानी आने वाले समय में इस सेक्टर में ग्रोथ की संभावना काफी है. इसका IPO भी पूरी तरह से OFS है, लेकिन इसका साइज छोटा है.
- Lenskart IPO सबसे चर्चित IPO है क्योंकि कंपनी पहले से ही एक जानी-पहचानी ब्रांड है. Lenskart ने भारत में आईवियर सेक्टर को एक नई दिशा दी है. कंपनी ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनलों से चश्मे बेचकर अपना नाम बनाया है. कंपनी की खासियत है कि यह सिर्फ रिटेल कंपनी नहीं है, बल्कि इसके पास अपना टेक-इनेबल्ड लॉजिस्टिक सिस्टम भी है. यानी यह एक टेक्नोलॉजी, लॉजिस्टिक्स और रिटेल तीनों का मिला-जुला मॉडल है. हालांकि, Lenskart के वैल्यूएशन को लेकर सवाल हैं. कंपनी का रेवेन्यू करीब 6500 करोड़ रुपये है, जबकि अगर ऊपरी प्राइस बैंड पर इसकी मार्केट वैल्यू मानी जाए तो यह लगभग 70000 करोड़ रुपये तक पहुंचती है. इसका मतलब है कि कंपनी का Revenue Multiple करीब 10.5 गुना है. यह थोड़ा महंगा माना जाता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
डेटा सोर्स: chittorgarh
यह भी पढ़ें: Steelbird के आगे Studds छोटी मछली या बड़ा शार्क? रेवेन्यू, प्रॉफिट और हेलमेट बाजार का कौन है डार्क हॉर्स