Lenskart vs Studds vs Orkla: 3 IPO में भिड़ंत, ग्रे मार्केट में किसकी मांग मजबूत? जानें कौन रहेगा सबसे सुरक्षित दांव?

शेयर बाजार में तीन बड़े मेनबोर्ड IPO निवेशकों का ध्यान खींच रहे हैं. IPO के लिस्टिंग से पहले, शेयरों की मांग ग्रे मार्केट में भी दिखाई देती है. इसे GMP (Grey Market Premium) कहा जाता है. यानी निवेशक ऑफिशियल लिस्टिंग से पहले कितने प्रीमियम पर शेयर खरीदने को तैयार हैं. आइए तीनें के GMP पर नजर डालते है.

Lenskart vs Studds vs Orkla Image Credit: Money 9 Live

Lenskart IPO vs Studds Accessories IPO vs Orkla India IPO: शेयर बाजार में तीन बड़े मेनबोर्ड IPO निवेशकों का ध्यान खींच रहे हैं. इसमें Lenskart IPO, Studds Accessories IPO और Orkla India IPO शामिल है. इन तीनों में निवेशकों की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है. खास बात यह है कि तीनों अलग-अलग सेक्टर की कंपनियां हैं. एक हेल्थ व फैशन से जुड़ी है तो दूसरी टू-व्हीलर एक्सेसरीज से और तीसरी फूड प्रोडक्ट्स से. आइए तीनों के बारे में विस्तार से समझते हैं कि इन IPO में क्या चल रहा है और कौन सा बेहतर दिख रहा है.

ग्रे मार्केट में क्या चल रहा है?

IPO के लिस्टिंग से पहले, शेयरों की मांग ग्रे मार्केट में भी दिखाई देती है. इसे GMP (Grey Market Premium) कहा जाता है. यानी निवेशक ऑफिशियल लिस्टिंग से पहले कितने प्रीमियम पर शेयर खरीदने को तैयार हैं. आइए तीनें के GMP पर नजर डालते है.

Orkla India IPO GMP

Orkla India IPO का GMP 93 रुपये चल रहा है. अगर इसके प्राइस बैंड के 730 रुपये पर यह प्रीमियम जोड़ें, तो इसका अनुमानित लिस्टिंग प्राइस करीब 823 रुपये बनता है. यानी निवेशकों को लगभग 12.74 फीसदी का फायदा मिल सकता है.
Studds Accessories IPO GMP

Studds Accessories IPO का GMP 63 रुपये है. इसका उपरी प्राइस बैंड 585 रुपये मानें तो लिस्टिंग प्राइस 648 रुपये तक जा सकता है. यानी निवेशकों को लगभग 10.77 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
Lenskart IPO GMP

Lenskart IPO का GMP 81 रुपये चल रहा है. इसके प्राइस बैंड का ऊपरी स्तर 402 रुपये है, तो अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 483 रुपये के आस-पास हो सकता है. यानी निवेशकों को लगभद करीब 20.15 फीसदी का प्रीमियम मिल सकता है.

पहली नजर में Lenskart का GMP सबसे ज्यादा दिखता है, यानी लिस्टिंग पर सबसे ज्यादा मुनाफा मिलने की उम्मीद उसी से है. लेकिन असली सवाल यह है कि कौन-सा IPO लंबी अवधि के लिए ज्यादा भरोसेमंद है? आइए जानते है.

तीनों IPO की तुलना

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

डेटा सोर्स: chittorgarh

यह भी पढ़ें: Steelbird के आगे Studds छोटी मछली या बड़ा शार्क? रेवेन्यू, प्रॉफिट और हेलमेट बाजार का कौन है डार्क हॉर्स