Lenskart IPO: आज से चश्मा कंपनी के आईपीओ में दांव का मौका, GMP ₹108 से ₹70 पहुंचा, जानें कमाई के कितने चांस
चश्मा कंपनी Lenskart का ipo 31 अक्टूबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. ऐसे में नए आईपीओ की तलाश में रहने वाले निवेशकों के लिए ये एक मौका है. ग्रे मार्केट में इसका प्रदर्शन ठीक-ठाक है, हालांकि शुरुआती दौर के मुकाबले इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम घटा है. अगर आप भी इसमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आईपीओ के बारे में सारी डिटेल्स चेक कर लें.
Lenskart Solutions IPO: आईवियर इंडस्ट्री की मशहूर कंपनी Lenskart Solutions का IPO आज यानी 31 अक्टूबर को खुलने वाला है है. निवेशक इस इश्यू में 4 नवंबर तक बोली लगा सकते हैं. इसका प्राइस बैंड 382 रुपये से 402 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी इस पब्लिक इश्यू से ₹7,278.02 करोड़ जुटाने की तैयारी में है. अगर आप भी इसमें दांव लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कंपनी के कारोबार समेत GMP के बारे में जान लें.
नए शेयरों और OFS की पेशकश
इस IPO में 5.35 करोड़ नए शेयरों के ज़रिए ₹2,150 करोड़ जुटाए जाएंगे, जबकि 12.76 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत होगी, जिसकी वैल्यू ₹5,128.02 करोड़ है.
GMP क्या दे रहा संकेत?
Lenskart Solutions IPO के GMP पर नजर डाले तो ये अपने हाई से काफी नीचे आ गया है. 27 अक्टूबर को ये ₹108 था, जबकि 31 अक्टूबर की सुबह 05:56 पर ये 70 रुपये दर्ज किया गया. हालांकि इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP अभी भी मुनाफे की ओर इशारा कर रहा है. इंवेस्टरगेन के मुताबिक ये अपने प्राइस बैंड 402 रुपये के मुकाबले 472 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. इसमें 17.41% कमाई का चांस है.
IPO का शेड्यूल
Lenskart Solutions का IPO 4 नवंबर को बंद होगा. इसके बाद 6 नवंबर को अलॉटमेंट फाइनल होने की उम्मीद है और 10 नवंबर को कंपनी के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे.
यह भी पढ़ें: इन 4 सरकारी बैंकों का खत्म होगा नामोनिशान! मेगा मर्जर में लाखों कस्मटर के बदलेंगे बैंक, देखें किसका कितना बिजनेस
कौन करेगा मैनेज?
इस इश्यू के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल, मॉर्गन स्टेनली इंडिया, एवेन्डस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, एक्सिस कैपिटल और इंटेंसिव Fiscal Services बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. वहीं, MUFG Intime India इस IPO का रजिस्ट्रार है.
कंपनी का कारोबार
Lenskart Solutions एक टेक्नोलॉजी-ड्रिवन आईवियर कंपनी है जो डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग, ब्रांडिंग और रिटेलिंग में काम करती है. कंपनी अपने खुद के ब्रांड्स और सब-ब्रांड्स के तहत चश्मे, सनग्लासेस, कॉन्टैक्ट लेंस और एक्सेसरीज़ बेचती है.
FY25 में कंपनी ने 105 नई कलेक्शन्स लॉन्च कीं, जिनमें कई मशहूर ब्रांड्स और पर्सनैलिटीज़ के साथ कोलैबोरेशन शामिल थे. मार्च 2025 तक Lenskart के पास दुनियाभर में 2,723 स्टोर्स थे, जिनमें से 2,067 भारत में और 656 विदेशों में हैं. भारत में ही 1,757 कंपनी खुद के और 310 फ्रेंचाइज़ी स्टोर्स चला रही है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.