4 घंटे ठप रही MCX पर ट्रेडिंग, अब SEBI का फूटा गुस्सा, सिस्टम्स फेलियर पर लग सकता है भारी जुर्माना!
MCX भारत का सबसे भरोसेमंद और बड़ा कमोडिटी एक्सचेंज है. लेकिन इसकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को MCX में चार घंटे तक ट्रेडिंग रुकने के चलते है SEBI अब सख्ती करने कि तैयारी में है. मंगलवार को ट्रेडिंग सुबह से दोपहर तक चार घंटे बंद रही.
 
 
            Sebi to penalise MCX: MCX की एक गलती के कारण लाखों ट्रेडर्स को नुकसान उठाना पड़ा था. दरअसल, मंगलवार को MCX में चार घंटे तक ट्रेडिंग रुक गई थी. अब ऐसे में मार्केट रेगुलेटर SEBI मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जुर्माना लगा सकती है. मंगलवार को बहुत सारे लोग एक साथ ट्रेडिंग करने लगे. इससे MCX के सिस्टम में “capacity violation” हो गया. मतलब, सिस्टम इतने सारे क्लाइंट्स को संभाल नहीं पाया. ट्रेडिंग सुबह से दोपहर तक चार घंटे बंद रही.
MCX ने क्या कहा?
ET के हवाले से शुक्रवार को MCX ने कहा कि उनके सिस्टम में पहले से कुछ सीमाएं तय हैं. ये सीमाएं “यूनिक क्लाइंट कोड” की संख्या को नियंत्रित करती हैं. उस दिन क्लाइंट्स की संख्या सीमा से ज्यादा हो गई, इसलिए दिक्कत आई. लेकिन अब हमारे सिस्टम ठीक हैं और भविष्य के लिए तैयार हैं. हमने समस्या ठीक करने के कदम उठा लिए हैं. रॉयटर्स के मुताबिक SEBI, MCX पर जुर्माना लगा सकती है.
MCX पर जुर्माना लगा सकती है SEBI
SEBI का कहना है कि MCX को समस्या का पता लगाने में देर लगी. अगर जल्दी पता चल जाता कि “capacity violation” की वजह से रुकावट है, तो ट्रेडिंग जल्दी शुरू हो सकती थी. SEBI का नियम है कि अगर मेन सिस्टम में ट्रेडिंग रुक जाए, तो बैकअप साइट (डिजास्टर रिकवरी साइट) पर ट्रेडिंग शुरू करो. लेकिन MCX ने ऐसा किया, तब भी समस्या बनी रही.
MCX के बारे में…
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) भारत का सबसे बड़ा कमोडिटी एक्सचेंज है. यहां सोना, चांदी जैसी चीजों की फ्यूचर्स ट्रेडिंग होती है. इसे SEBI नियंत्रित करती है. कमोडिटी फ्यूचर्स ट्रेडिंग में MCX का 95.93 फीसदी हिस्सा है. मतलब, भारत में जितनी भी कमोडिटी फ्यूचर्स ट्रेडिंग होती है, उसका लगभग पूरा हिस्सा MCX पर होता है. यह भारत का नंबर-1 कमोडिटी एक्सचेंज है.

सोर्स: रॉयटर्स, ET, MCX, Groww
यह भी पढ़ें: डॉली खन्ना ने इन 11 शेयरों में लगाया दांव, 5 बने खरा सोना, बाकी ने डुबोए पैसे, एक ने कराया 40% तक नुकसान
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
 
                                Bajaj Finance से लेकर Bosch तक, कई मजबूत शेयरों में दिखे MACD बियरिश सिग्नल, क्या अब गिरेगी रफ्तार?
 
                                Ather Energy Stocks: 6 महीने में 145% उछला शेयर, क्या इलेक्ट्रिक स्कूटर की ये रफ्तार रहेगी कायम? देखें फंडामेंटल
 
                                TATA Motors CV की नवंबर में होगी लिस्टिंग! डिमर्जर के बाद बदल गई कंपनी; जानें आपके शेयरों का क्या हुआ?
 
                                
 
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                     
                     
                     
                     
                     
                
               
                        
                     
                        
                     
                        
                    