TATA Motors CV की नवंबर में होगी लिस्टिंग! डिमर्जर के बाद बदल गई कंपनी; जानें आपके शेयरों का क्या हुआ?

टाटा मोटर्स का डिमर्जर अब लगभग पूरा हो चुका है. कंपनी ने अपनी कमर्शियल व्हीकल यूनिट का नाम बदलकर ‘टाटा मोटर्स लिमिटेड’ कर दिया है, जबकि पुरानी टाटा मोटर्स अब ‘टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड’ के नाम से जानी जाएगी.

टाटा मोटर्स Image Credit: Getty image

टाटा मोटर्स के डिमर्जर की प्रक्रिया अब लगभग पूरी हो चुकी है. ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी ने अपने पुनर्गठन (Corporate Restructuring) के तहत एक और अहम कदम उठाया है. कंपनी ने बताया कि उसकी कमर्शियल व्हीकल यूनिट TML Commercial Vehicles Ltd का नाम अब आधिकारिक रूप से ‘टाटा मोटर्स लिमिटेड’ (Tata Motors Ltd) कर दिया गया है.

डिमर्जर स्कीम के तहत बदला नाम

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि नाम बदलने की प्रक्रिया कंपोजिट स्कीम ऑफ अरेंजमेंट (Composite Scheme of Arrangement) के तहत किया गया है. इसके लिए 29 अक्टूबर 2025 को एक नया सर्टिफिकेट ऑफ इनकॉरपोरेशन जारी किया गया. वहीं, मौजूदा टाटा मोटर्स लिमिटेड को पहले ही 13 अक्टूबर 2025 को टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (TMPV) के नाम से रजिस्टर्ड किया जा चुका है. इस डिमर्जर के तहत कंपनी ने अपने पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल कारोबार को दो अलग-अलग स्वतंत्र यूनिट में बांट दिया है.

डिमर्जर और रिकॉर्ड डेट

टाटा मोटर्स के डिमर्जर की इफेक्टिव डेट 1 अक्टूबर 2025 रही, जबकि रिकॉर्ड डेट 14 अक्टूबर 2025 तय की गई थी. रिकॉर्ड डेट पर जिन निवेशकों के पास टाटा मोटर्स के शेयर थे, उन्हें प्रति एक शेयर पर टीएमएल कमर्शियल व्हीकल्स का एक शेयर मिला. इसके बाद निवेशकों के पास अब दो अलग-अलग कंपनियों, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (TMPV) और टाटा मोटर्स लिमिटेड कमर्शियल व्हीकल्स (TMLCV) के शेयर मौजूद हैं. हालांकि TMLCV के शेयर ट्रेड के लिए उपलब्ध नहीं हैं, ये स्टॉक नवंबर में लिस्ट हो सकते हैं.

कारोबार का नया फोकस

डिमर्जर के बाद, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड अब कंपनी के पैसेंजर और इलेक्ट्रिक वाहनों के कारोबार को आगे बढ़ाएगी, जिसमें Tata.ev ब्रांड के इलेक्ट्रिक मॉडल शामिल हैं. वहीं, नई टाटा मोटर्स लिमिटेड अब केवल कमर्शियल व्हीकल बिजनेस पर फोकस करेगी, जिसमें ट्रक, बस और फ्लीट मोबिलिटी सॉल्यूशंस शामिल हैं.

शेयर प्राइस और वैल्यूएशन

डिमर्जर के बाद 14 अक्टूबर को TMPV का शेयर प्राइस 400 रुपये प्रति शेयर रहा, जबकि डिमर्जर से पहले टाटा मोटर्स का शेयर 660.75 रुपये पर बंद हुआ था. इसका मतलब है कि TMLCV का वैल्यूएशन लगभग 260.75 रुपये प्रति शेयर आंका गया.

यह भी पढ़ें: Steelbird के आगे Studds छोटी मछली या बड़ा शार्क? रेवेन्यू, प्रॉफिट और हेलमेट बाजार का कौन है डार्क हॉर्स

डिमर्जर के बाद टाटा मोटर्स का कमर्शियल व्हीकल बिजनेस अब अशोक लेलैंड जैसी कंपनियों के साथ तुलना में आएगा. कंपनी इस सेगमेंट में पहले से ही 37 फीसदी से अधिक घरेलू बाजार हिस्सेदारी रखती है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर Iveco Group में भी इसकी हिस्सेदारी है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.