Closing Bell: लगातार दूसरे दिन बाजार लाल, निफ्टी 156 और सेंसेक्स 466 अंक टूटकर बंद, दो दिन में 4.70 लाख करोड़ डूबे
शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बिकवाली हावी रही. बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स सहित ज्यादातर बड़े ब्रॉड मार्केट और सेक्टोरल मार्केट इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए हैं. इस दौरान निफ्टी जहां 156 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ है. वहीं, सेंसेक्स में 466 अंक की कमजोरी आई है.
 
 
            Market Closing Analysis: भारतीय शेयर बाजार में अब पिछले तीन सप्ताह से जारी अपट्रेंड पलटता दिख रहा है. बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स सहित ज्यादातर बड़ें इंडेक्स लगातार दूसरे दिन भारी बिकवाली के साथ लाल निशान में बंद हुए हैं. बाजार में हुई बिकवाली के चलते निवेशकों को करीब 4,70,662.75 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
कैसा रहा सेंसेक्स का प्रदर्शन?
अक्टूबर के आखिरी कारोबारी दिन SENSEX हल्के गैप डाउन के साथ 84,379.79 अंक पर ओपन हुआ. हालांकि, इसके बाद मॉर्निंग सेशन में ही बाजार में जोरदार रिकवरी देखने को मिली और इंडेक्स 84,712.79 के डे हाई तक पहुंच गया. लेकिन, बुल्स का एक्शन ज्यादा देर नहीं चला और जल्द ही बाजार फिर से बेयर्स की गिरफ्त में आ गया और लगातार गिरावट के चलते 83,905.66 अंक के इंट्रा डे लो तक गिर गया. दिन के आखिर में 0.55% की गिरावट के साथ 465.75 अंक टूटकर सेंसेक्स 83,938.71 अंक पर बंद हुआ.

इस दौरान सेंसेक्स में सिर्फ पांच स्टॉक हरे निशान में रहे, जबकि 25 स्टॉक लाल निशान में बंद हुए. नए ऑर्डर्स और बढ़िया रिजल्ट के दम पर BEL 3.95 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, फूड डिलीवरी दिग्गज जोमैटो की पैरेंट कंपनी Eternal 3.52 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर स्टॉक रहा.
निफ्टी का हाल हुआ बेहाल
सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी की शुरुआत भी कमजोरी के साथ 25,863.80 अंक पर हुई. इसके बाद एक रिकवरी स्पाइक देखने को मिला और इंडेक्स 25,953.75 के इंट्रा डे हाई तक पहुंच गया. लेकिन, इसके बाद बिकवाली हावी हुई और 25,711.20 अंक का इंट्रा डे लो देखने को मिला. दिन के आखिर में इंडेक्स 0.60% गिरावट के साथ 155.75 अंक टूटकर 25,722.10 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी में भी BEL टॉप गेनर और Eternal टॉप लूजर स्टॉक रहे. वहीं, एडवांस-डिक्लाइन रेश्यो के लिहाज से निफ्टी का प्रदर्शन सेंसेक्स की तुलना में ज्यादा कमजोर नजर आया.
क्या है एक्सपर्ट की राय?
SBI सिक्योरिटीज के सुदीप शाह का कहना है कि बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी लगातार दूसरे सेशन में गिरा, जिससे हफ्ते भर की सारी बढ़त खत्म हो गई है और यह लगभग 0.28% (WoW) नीचे बंद हुआ है. शुक्रवार का सेशन पॉजिटिव नोट पर शुरू हुआ, लेकिन जल्द ही बेयर्स ने कंट्रोल कर लिया और इंडेक्स को दिन के हाई से 200 से ज्यादा नीचे खींच लिया.
क्यों आई गिरावट?
US की बड़ी टेक कंपनियों में शामिल मेटा प्लेटफॉर्म्स और माइक्रोसॉफ्ट की कमाई के कमजोर आंकड़ों के बाद ग्लोबल मार्केट में कमजोरी के सेंटीमेंट को बढ़ावा दिया. मेटा के शेयर में 11.3% की गिरावट हुई है. यह पांच महीने का सबसे निचला स्तर पर है.
सेक्टोरल मार्केट का हाल?
शाह ने बताया कि सेक्टर के हिसाब से, माहौल कमजोर रहा, निफ्टी ऑयल एंड गैस और PSU बैंक को छोड़कर सभी बड़े इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. खासतौर पर मेटल्स और मीडिया में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है.

कैसा रहा ब्रॉड मार्केट का प्रदर्शन
वहीं, ब्रॉडर मार्केट ने भी गिरावट का ही ट्रेंड दिखाया है. निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 दोनों में प्रॉफिट-बुकिंग हुई और वे नीचे बंद हुए. एडवांस/डिक्लाइन रेश्यो भी मंदी का ही संकेत दे रहा था, जिसमें निफ्टी 500 के 360 स्टॉक लाल निशान में बंद हुए.

Latest Stories
 
                                Bajaj Finance से लेकर Bosch तक, कई मजबूत शेयरों में दिखे MACD बियरिश सिग्नल, क्या अब गिरेगी रफ्तार?
 
                                Ather Energy Stocks: 6 महीने में 145% उछला शेयर, क्या इलेक्ट्रिक स्कूटर की ये रफ्तार रहेगी कायम? देखें फंडामेंटल
 
                                TATA Motors CV की नवंबर में होगी लिस्टिंग! डिमर्जर के बाद बदल गई कंपनी; जानें आपके शेयरों का क्या हुआ?
 
                                
 
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                     
                     
                     
                     
                     
                
               
                        
                     
                        
                     
                        
                    