LG Electronics IPO: GMP 175 से उछलकर हुआ 250, इस तारीख से कर सकेंगे अप्लाई; फाइनेंस बुक पर डालें नजर

LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने पिछले कुछ सालों में अच्छा प्रदर्शन किया है. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 24,367 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया, जो पिछले साल से 14.1 फीसदी ज्यादा है. कंपनी इस IPO के जरिए 11607.01 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) है, यानी कंपनी नए शेयर जारी नहीं कर रही. निवेश के लिए आपको कम से कम 13 शेयरों का एक लॉट खरीदना होगा.

चमकेगा भारत का आईपीओ बाजार. Image Credit: Getty image

LG Electronics India लिमिटेड का IPO जल्द शुरू होने वाला है. यह भारत की जानी-मानी कंपनी है. यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाती है. LG इलेक्ट्रॉनिक्स का आईपीओ 7 अक्टूबर 2025 को खुलेगा और 9 अक्टूबर 2025 तक खुला रहेगा. यानी मंगलवार से गुरुवार तक आप इसमें निवेश के लिए अप्लाई कर सकते हैं. शेयरों की लिस्टिंग यानी बाजार में उपलब्धता 14 अक्टूबर 2025 को हो सकती है. इसका प्राइस बैंड 1,080 रुपये से 1,140 रुपये तय की है.

IPO का साइज और लॉट साइज

कंपनी इस IPO के जरिए 11607.01 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) है, यानी कंपनी नए शेयर जारी नहीं कर रही. निवेश के लिए आपको कम से कम 13 शेयरों का एक लॉट खरीदना होगा. यानी आप 13 शेयर या उससे ज्यादा शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)

6 अक्टूबर 2025, सुबह 7:54 बजे तक इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 250 रुपये है. यानी शेयर की अधिकतम कीमत 1,140 रुपये और GMP 250 रुपये जोड़कर लिस्टिंग कीमत 1,390 रुपये हो सकती है. अगर शेयर इस कीमत पर लिस्ट होता है, तो हर शेयर पर 21.93 फीसदी मुनाफा यानी करीब 250 रुपये प्रति शेयर का फायदा हो सकता है.

कंपनी का फाइनेंशियल प्रदर्शन

LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने पिछले कुछ सालों में अच्छा प्रदर्शन किया है. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 24,367 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया, जो पिछले साल से 14.1 फीसदी ज्यादा है. कंपनी का प्रॉफिट 2,203 करोड़ रुपये रहा. इसका EBITDA मार्जिन 12.8 फीसदी और PAT मार्जिन 8.95 फीसदी है. हालांकि, जून 2025 की तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 513.3 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल से 25 फीसदी कम है.

रेवेन्यू भी 6263 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल से 2.3 फीसदी कम है. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स अपने सेक्टर में सबसे आगे है. इसने 42.9 फीसदी का रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉइड (ROCE) और 37.1 फीसदी का रिटर्न ऑन नेट वर्थ (RoNW) हासिल किया है. यह अपने प्रतिस्पर्धियों से बेहतर प्रदर्शन है.

भविष्य का आउटलुक

भारत में घरेलू उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक्स की मांग तेजी से बढ़ रही है. जून 2025 तक यह बाजार 6,875 अरब रुपये का था और 2029 तक इसके 10,965 अरब रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है. एलजी की मजबूत ब्रांड वैल्यू, देशभर में नेटवर्क और हाई क्वावालिटि वाले प्रोडक्ट के कारण कंपनी इस बढ़ते बाजार का फायदा उठाने के लिए तैयार है.

आईपीओ से जुड़ी अन्य जानकारी

  • रजिस्ट्रार: KFin Technologies Ltd इस आईपीओ का रजिस्ट्रार है.
  • लीड मैनेजर: Morgan Stanley, JP Morgan, Axis Capital, BofA Securities, और Citigroup इस आईपीओ को मैनेज कर रहे हैं.
  • लिस्टिंग: शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे.
  • मार्केट कैप: कंपनी की मार्केट वैल्यू 77380.05 करोड़ रुपये है.

सोर्स: Chittorgarh

ये भी पढ़े: कपड़ों का कलर बनाने वाली कंपनी ला रही IPO, 63.50 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी; निवेश से पहले देखें डिटेल

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.