10 गुना सब्सक्राइब हुआ था Mangal Electrical IPO, इस दिन होगा अलॉटमेंट; जानें आपको शेयर मिलने के क्या है चांसेस
मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज का आईपीओ 22 अगस्त को लगभग 10 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ, जो निवेशकों में जबरदस्त उत्साह दर्शाता है. कंपनी ने 400 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है, और शेयर 25 अगस्त को अलॉट हो सकते हैं. रिटेल, QIB और NII कैटेगरी में अलग-अलग सब्सक्रिप्शन के आधार पर निवेशकों को शेयर मिलने की संभावना है.
Mangal Electrical IPO allotment status: ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी Mangal Electrical का IPO 22 अगस्त को बंद हो गया है. मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज आईपीओ को लगभग 10 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. यानी इसे निवेशकों से जोरदार प्रतिक्रिया मिली है. 25 अगस्त यानी सोमवार को निवेशकों को इसके शेयर अलॉट हो सकते हैं. इस रिपोर्ट में आप जानेंगे कि किस कैटेगरी में किन निवेशकों को इसके शेयर मिलने की संभावना है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी बाजार से 400 करोड़ रुपये लक्ष्य रखा था.
किस कैटेगरी में कितना मिला सब्सक्रिप्शन?
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, मंगल इलेक्ट्रिकल का आईपीओ 9.46 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल कैटेगरी के हिस्से को 4.84 गुना सब्सक्राइब किया गया. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को 10.54 गुना सब्सक्राइब किया गया और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के हिस्से को 18.27 गुना सब्सक्राइब हुआ.
किसे मिल सकता है शेयर?
इन तीनों कैटेगरी में मिले सब्सक्रिप्शन के आधार पर यह कहा जा सकता है कि हर 5 रिटेल इनवेस्टर में एक, हर 19 गैर-संस्थागत निवेशकों (Non-Institutional Investors या NII) में एक निवेशक को कंपनी के शेयर मिलने की संभावना है. इसके अलावा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटेगरी में हर 11 निवेशकों में किसी एक इनवेस्टर को शेयर ऑलट किए जाने की उम्मीद है.
Mangal Electrical Industries GMP
शनिवार 23 अगस्त की दोपहर 1 बजकर 2 मिनट पर इसका जीएमपी 15 रुपये रहा. आईपीओ के अपर प्राइस बैंड और मौजूदा जीएमपी को मिला दें तो इसके शेयर 576 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं. यानी प्रति शेयर 2.67 फीसदी का मुनाफा हो सकता है. हालांकि, इस इश्यू के जीएमपी में बीते दिन के मुकाबले गिरावट आई है. गुरुवार को मंगल इलेक्ट्रिकल का जीएमपी 34 रुपये पर था.
यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते 10 IPO देंगे बाजार में दस्तक, EPC, एग्री और फार्मा से है ताल्लुक; GMP दे रहा 50% मुनाफे का संकेत
Mangal Electrical Industries IPO डिटेल्स
- फेस वैल्यू: ₹10 प्रति शेयर
- इश्यू प्राइस: ₹561 प्रति शेयर
- लॉट साइज: 26 शेयर
- सेल टाइप: फ्रेश कैपिटल
- टोटल इश्यू साइज: 71,30,124 शेयर (कुल ₹400.00 करोड़ तक)
- इश्यू टाइप: बुक बिल्डिंग आईपीओ
- कहां होगी लिस्टिंग: BSE, NSE
- शेयर होल्डिंग प्री-इश्यू: 2,05,00,000 शेयर
- शेयर होल्डिंग पोस्ट-इश्यू: 2,76,30,124 शेयर
क्या करती है कंपनी?
2008 में शुरू हुई जयपुर बेस्ड मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज, पावर सेक्टर में बिजली के डिस्ट्रीब्यूशन और ट्रांसमिशन के लिए उपयोग किए जाने वाले ट्रांसफार्मरों के बनाने के कारोबार में लगी हुई है. यह लेमिनेशन, सीआरजीओ स्लिट कॉइल, एमोर्फस कोर, कॉइल और कोर असेंबली, वाउंड कोर, टॉरॉयडल कोर और ऑयल-इमर्स्ड सर्किट ब्रेकर सहित ट्रांसफार्मर कॉम्पोनेंट को प्रोसेस करती है.
यह भी पढ़ें: 28 अगस्त को TVS लॉन्च कर सकती है नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, मौजूदा iQube से सस्ता; कीमत 1 लाख से कम