₹64000 का मिल सकता है मोटा मुनाफा, GMP दे रहा ताबड़तोड़ रिटर्न के संकेत; 2 दिन बाद खुलेगा ये IPO

प्राइमरी मार्केट में अगले हफ्ते एक नई कंपनी का आईपीओ खुलने वाला है, लेकिन उससे पहले ही इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) जोरदार तेजी दिखा रहा है. रिन्यूएबल और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी के आईपीओ का GMP महज ₹15 से बढ़कर ₹40 तक पहुंच गया है. इश्यू के बारे में विस्तार में जानें

IPO फाइल Image Credit: FreePik

Current Infraprojects IPO GMP Surges: प्राइमरी बाजार में मौजूदा समय में कुल 4 कंपनियों के इश्यू खुले हुए हैं. ये सभी आईपीओ SME सेगमेंट की हैं. हालांकि, अगले सप्ताह कई कंपनियों के इश्यू की एंट्री प्राइमरी मार्केट में होने वाली है. फिलहाल हम वैसे ही एक एसएमई सेगमेंट की कंपनी की बात करने वाले हैं जिसका इश्यू 26 अगस्त को खुलने वाला है. जिस कंपनी की हम बात कर रहे हैं उसका नाम Current Infraprojects है. इश्यू खुलने से पहले ही इस आईपीओ के जीएमपी में दमदार रफ्तार पकड़ ली है. आज हम आपको आईपीओ के जीएमपी से लेकर कंपनी के कारोबार और इश्यू की जानकारी देने वाले हैं.

क्या है IPO की बेसिक जानकारियां?

यह इश्यू मंगलवार, 26 अगस्त को खुलने वाला है. निवेशक इसमें 29 अगस्त तक दांव लगा सकते हैं. करेंट इंफ्राप्रोजेक्ट्स आईपीओ के जरिये कुल 41.80 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें 2.15 करोड़ रुपये मार्केट मेकर और 0.7936 करोड़ रुपये एंप्लॉय के लिए रिजर्व रखा गया है. यानी पब्लिक को कुल 38.86 करोड़ रुपये ऑफर किए जाएंगे. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होने वाला है. आईपीओ के एक लॉट में 1600 शेयर शामिल होंगे. इससे इतर, इश्यू के लिए कंपनी ने 76 रुपये से 80 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है.

कब होगी लिस्टिंग और क्या है मिनिमम दांव लगाने की राशि?

IPO की लिस्टिंग बुधवार, 3 सितंबर को होने की संभावना है वहीं इसके शेयरों का अलॉटमेंट 1 सितंबर को हो सकती है. इसके लिए 1 लॉट की कीमत 1,28,000 रुपये है. यानी 1600 शेयर वाले आईपीओ में दांव लगाने के लिए निवेशकों को कम से कम 1,28,000 रुपये प्रति लॉट खर्च करने पड़ेंगे.

क्या है GMP के इशारे?

ग्रे मार्केट में करेंट इंफ्राप्रोजेक्ट्स के आईपीओ ने धमाल कर दिया है. 15 रुपये के जीएमपी से शुरू सफर आज 40 रुपये पर पहुंच गया है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 40 रुपये और प्रति लॉट 64,000 रुपये का मुनाफा हो सकता है. तय प्राइस बैंड (80 रुपये) के मुकाबले इश्यू की लिस्टिंग 120 रुपये यानी 50 फीसदी के गेन पर हो सकती है. इसके जीएमपी में लगातार तेजी देखी जा रही है. 19 अगस्त को 15 रुपये से शुरू जीएमपी अगले दिन 27 रुपये फिर 35 रुपये और 40 रुपये पर पहुंच गया है.

क्या है कंपनी का कारोबार?

Current Infraprojects Ltd. की शुरुआत 2013 में हुई थी. ये एक इंफ्रास्ट्रक्चर और रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी है, जो सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और वाटर इंजीनियरिंग से जुड़े EPC (Engineering, Procurement & Construction) प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. कंपनी सोलर, इलेक्ट्रिकल, वॉटर, सिविल EPC कॉन्ट्रैक्ट्स, इंटीरियर वर्क और रोड फर्नीचर जैसी सेवाएं टर्नकी आधार पर देती है. इसके अलावा यह MEP (Mechanical, Electrical, Plumbing) कंसल्टिंग, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टिंग (PMC) और हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज (YAHVI The Farmhouse) भी ऑफर करती है.

कंपनी की मौजूदगी 12 राज्यों में है और 31 जुलाई 2025 तक यह 23,209.06 लाख रुपये के प्रोजेक्ट पूरे कर चुकी है. इसके पास 108 स्थायी कर्मचारी हैं और इसकी ताकतों में फोकस्ड EPC प्लेयर, NABL मान्यता प्राप्त क्वालिटी लैब और मजबूत ऑर्डर बुक के साथ रिपीट क्लाइंट्स शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- घट रही Tata Capital IPO की दिलचस्पी! हाई लेवल से 16% से ज्यादा टूटा अनलिस्टेड शेयर, जानें कब खुलेगा इश्यू

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.