पहले दिन 3.44 गुना हुआ था सब्सक्राइब, GMP 44% के पार, दो दिन और है निवेश का मौका; जानें कितना मिल रहा मुनाफे का संकेत

Anondita Medicare IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और इसमें दो दिन और निवेश का मौका मिलने वाला है. सब्सक्रिप्शन के पहले दिन ही यह 3.44 गुना सब्सक्राइब किया गया है. इस IPO का प्राइस बैंड 137-145 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और GMP मजबूत लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है. इस IPO की संभावित लिस्टिंग 1 सितंबर 2025 है.

Anondita मेडिकेयर आईपीओ Image Credit: money9live.com

Anondita Medicare IPO: निवेशकों के लिए अभी Anondita Medicare IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है. सब्सक्रिप्शन के पहले दिन ही इस IPO में निवेशकों ने जमकर खरीदारी की है. वहीं इस IPO का GMP मजबूत बना हुआ है और तगड़ा लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है. इस IPO में दो दिन और सब्सक्रिप्शन का मौका मिलने वाला है, ऐसे में निवेशक इस IPO पर नजर रख सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि इसमें सब्सक्रिप्शन का मौका कब तक मिलने वाला है. साथ ही जानेंगे कि इसका GMP क्या है और GMP के मुताबिक कितना मुनाफे का संकेत मिल रहा है.

Anondita Medicare IPO: कब तक मिलेगा निवेश का मौका

Anondita Medicare IPO 69.50 करोड़ रुपये का बुक बिल्डिंग इश्यू है. यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 22 अगस्त 2025 को खुला था और इसमें निवेश का मौका 26 अगस्त 2025 तक मिलने वाला है. इसका अलॉटमेंट 28 अगस्त 2025 को होने की उम्मीद है, वहीं NSE SME पर इसकी संभावित लिस्टिंग 1 सितंबर 2025 है.

Anondita Medicare IPO: प्राइस बैंड और सब्सक्रिप्शन

Anondita Medicare IPO का प्राइस बैंड 137-145 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इस IPO का लॉट साइज 1000 शेयर का तय किया गया है. रिटेल निवेशकों को इसमें निवेश करने के लिए 2,74,000.00 (2000 शेयर) रुपये की जरूरत होगी.

Anondita Medicare IPO का सब्सक्रिप्शन 22 अगस्त को खुला था और सब्सक्रिप्शन के पहले दिन ही इसमें निवेशकों ने जमकर खरीदारी की है. पहले दिन यह कुल 3.44 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसमें QIB कैटेगरी में 0.11 गुना, NII कैटेगरी में 1.93 गुना और रिटेल कैटेगरी में 5.99 गुना सब्सक्राइब हुआ है.

कैसा है GMP का हाल

Anondita Medicare IPO के GMP में 21 अगस्त को जबरदस्त उछाल आया है. इसके बाद से इसका GMP बेहतर मुनाफे का संकेत दे रहा है. investorgain.com के मुताबिक इसका GMP 65 रुपये है, जिसे 23 अगस्त को 06:29 PM पर अपडेट किया गया है.

यह अपने प्राइस बैंड 145 रुपये के मुकाबले 210 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. GMP के मुताबिक निवेशकों को 44.83 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. रिटेल निवेशकों को 2 लॉट (2000 शेयर) पर 1,30,000 रुपये का मुनाफा होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: बाजार के उतार-चढ़ाव का नहीं हुआ इन 8 शेयरों पर असर, 5 दिन से दे रहे लगातार मुनाफा; 10% तक उछले शेयर

कैसा है फाइनेंस

31 मार्च 2024 से 31 मार्च 2025 के बीच कंपनी का रेवेन्यू 66 फीसदी बढ़ा है, वहीं टैक्स के बाद मुनाफा (PAT) 327 फीसदी बढ़ा है. इस दौरान कंपनी की इनकम 42.92 करोड़ रुपये से बढ़कर 78.27 करोड़ रुपये पहुंच गई है. वहीं कंपनी का PAT 3.84 करोड़ रुपये से बढ़कर 16.42 करोड़ रुपये पहुंच गया है. इस दौरान कंपनी का EBITDA 9.09 करोड़ रुपये से बढ़कर 25.65 करोड़ रुपये हो गया है.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.