NSDL IPO पर आ गई ब्रोकरेज की राय, Angel One और Bajaj Broking ने कहा ‘लगाओ पैसे’; होगा फायदा

NSDL भारत की भरोसेमंद डिपॉजिटरी कंपनी है, जिसकी मजबूत उपस्थिति और बड़ी वैल्यू की सिक्योरिटीज कस्टडी में हैं. कंपनी का व्यवसाय मॉडल स्थिर और प्रॉफिटेबल है. आने वाले वर्षों में डिजिटल निवेश के बढ़ते ट्रेंड से NSDL को काफी फायदा हो सकता है. Bajaj Broking ने इसे “Subscribe for Long Term” की रेटिंग दी है.

NSDL IPO Image Credit: MONEY9

NSDL IPO: इन दिनों आईपीओ बाजार में NSDL (National Security Depository Ltd) को लेकर चर्चा गरम है. इसका IPO आम निवेशकों के लिए 30 जुलाई को खुल रहा है जो 1 अगस्‍त को बंद होगा. इस आईपीओ को लेकर निवेशकों में काफी उत्साह है. निवेशकों के मन में ये सवाल बार-बार उठ रहा है कि इसमें क्या करना चाहिए. इन सब के बीच Bajaj Broking और Angel One ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में इस इश्यू को लेकर कई अहम बातें बताई हैं. इस रिपोर्ट में निवेशकों को इसे लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी गई है.

NSDL का काम क्‍या है?

NSDL की शुरुआत 1996 में की गई थी, और यह भारत की पहली डिपॉजिटरी है. इसका मकसद शेयर बाजार को पेपरलेस बनाना और निवेशकों को एक सुरक्षित और डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना था. यह कंपनी निवेशकों को डिमैट अकाउंट खोलने, शेयरों को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में रखने और कॉर्पोरेट एक्शन जैसी सर्विस देती है. NSDL सरकारी बॉन्ड, म्यूचुअल फंड्स, REITs, इंश्योरेंस और ई-गवर्नेंस सर्विस से भी जुड़ी हुई है.

कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी है?

Bajaj Broking की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की वित्तीय स्थिति भी लगातार बेहतर होती जा रही है. कंपनी के कंसोलिडेटेड डेटा के मुताबिक पिछले तीन वर्षों में इसका टोटल इनकम/नेट प्रॉफिट इस प्रकार रहा है.

  • वित्त वर्ष 2022-23: 1099.81 करोड़ रुपये / 234.81 करोड़ रुपये
  • वित्त वर्ष 2023-24: 1365.71 करोड़ रुपये / 275.45 करोड़ रुपये
  • वित्त वर्ष 2024-25: 1535.19 करोड़ रुपये / 343.12 करोड़ रुपये

इन तीन वर्षों में कंपनी का एवरेज EPS 15.13 रुपये रहा और RoNW (नेटवर्थ पर रिटर्न) औसतन 16.75 फीसदी रही.

अगर हम FY25 (2024-25) की कमाई के आधार पर कंपनी के शेयर की कीमत को देखें, तो यह P/E अनुपात के हिसाब से लगभग 46.62 पर ट्रेड हो रही है. वहीं FY24 (2023-24) की कमाई के अनुसार यह P/E अनुपात लगभग 58.10 है.

IPO डिटेल्स

NSDL का आईपीओ पूरी तरह से Offer for Sale (OFS) है, जिसका मतलब है कि इस इश्यू से जुटाई गई रकम कंपनी के पास नहीं जाएगी, बल्कि मौजूदा शेयरधारकों को मिलेगी. इस इश्यू का प्राइस बैंड 750 रुपये से 800 रुपये प्रति शेयर रखा गया है, और इश्यू का कुल साइज 4,011.60 करोड़ रुपये है. एक लॉट में 18 शेयर होंगे. IPO 30 जुलाई 2025 को खुलेगा और 1 अगस्त 2025 को बंद होगा. इस इश्यू की लिस्टिंग BSE पर होगी.

शेयर आवंटन और लिस्टिंग का शेड्यूल

शेयरों का अलॉटमेंट 4 अगस्त 2025 को होगा, जबकि रिफंड 5 अगस्त को शुरू होगा. डिमैट अकाउंट में शेयर ट्रांसफर 6 अगस्त को किया जाएगा और लिस्टिंग 6 अगस्त 2025 को होगी.

कौन है लीड मैनेजर?

इस आईपीओ के लिए लीड मैनेजर ICICI Securities, Axis Capital, HSBC Securities, IDBI Capital, Motilal Oswal nvestment Advisors Limited , SBI Capital हैं. वहीं, इसका रजिस्ट्रार MUFG Intime India Private Limited को बनाया गया है.

Bajaj Broking की राय

Bajaj Broking का मानना है कि NSDL भारत की भरोसेमंद डिपॉजिटरी कंपनी है, जिसकी मजबूत उपस्थिति और बड़ी वैल्यू की सिक्योरिटीज कस्टडी में हैं. कंपनी का व्यवसाय मॉडल स्थिर और प्रॉफिटेबल है. आने वाले वर्षों में डिजिटल निवेश के बढ़ते ट्रेंड से NSDL को काफी फायदा हो सकता है. हालांकि यह एक OFS इश्यू है जिससे कंपनी को नई पूंजी नहीं मिलेगी, लेकिन फिर भी NSDL के मजबूत बिजनेस मॉडल और वित्तीय स्थिरता को देखते हुए Bajaj Broking ने इसे “Subscribe for Long Term” की रेटिंग दी है.

क्या है Angel One की राय

अपर प्राइस बैंड 800 रुपये पर NSDL का वैल्यूएशन FY25 की कमाई के आधार पर 47 गुना P/E रेशियो पर किया गया है, जो कि इसके लिस्टेड कंपीटीटर CDSL से कम है. NSDL की पकड़ बाजार में मजबूत है, इसमें नई कंपनियों के लिए आना मुश्किल है, और आने वाले समय में भारत के डिजिटल और शेयर बाजार के बढ़ने से इसे फायदा मिलेगा. इसलिए लंबे समय के निवेश के लिए इसे ‘Subscribe’ करने की सलाह दी जाती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.