फिजिक्सवाला ला रहा 4,600 करोड़ का IPO, गुपचुप तरीके से फाइल किया पेपर, जानें क्या है खास
पॉपुलर एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला का आईपीओ जल्द ही आने वाला है. इसके लिए कंपनी ने सेबी को पेपर भी दाखिल कर दिए हैं, हालांकि कंपनी ने गुपचुप तरीके से आवेदन किया है, तो क्या है इसकी वजह, आईपीओ में क्या होगा खास, क्या है प्लानिंग जानें पूरी डिटेल.

PhysicsWallah IPO: लोकप्रिय एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) जल्द ही शेयर बाजार में एंट्री करने वाली है. कंपनी करीब 4,600 करोड़ रुपये के इनीशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO लाने वाली है. इसके लिए कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास गुपचुप तरीके से आवेदन भी जमा कर दिया है. अगर सब कुछ प्लान के हिसाब से होता है, तो फिजिक्सवाला मार्केट में लिस्ट होने वाला पहला एडटेक स्टार्टअप बन जाएगा. तो आईपीओ में क्या होगा खास, कौन होगा बुक लीड मैनेजर, जानें सभी डिटेल.
IPO में क्या है खास?
फिजिक्सवाला का IPO नए शेयरों के इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) का मिश्रण होगा. इस IPO को संभालने के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल, एक्सिस बैंक, जेपी मॉर्गन और गोल्डमैन सैक्स को बुक-रनिंग लीड मैनेजर बनाया गया है. बता दें सितंबर 2024 में कंपनी ने हॉर्नबिल कैपिटल की अगुआई में 210 मिलियन डॉलर (करीब 1,750 करोड़ रुपये) जुटाए थे, जिसमें मौजूदा निवेशकों ने भी हिस्सा लिया था.
गुपचुप प्री-फाइलिंग का राज
फिजिक्सवाला ने अपने IPO के लिए गुपचुप तरीके से प्री-फाइलिंग का रास्ता चुना है. यह सेबी का नया नियम नवंबर 2022 में शुरू हुआ था. इसके तहत कंपनियां अपने संवेदनशील बिजनेस डिटेल्स को प्रतिस्पर्धियों से छुपा सकती हैं. इसमें बाजार की स्थिति ठीक न होने पर कंपनी बिना कोई जानकारी सार्वजनिक किए IPO योजना वापस ले सकती हैं. फिजिक्सवाला से पहले टाटा प्ले, ओयो, स्विगी और विशाल मेगा मार्ट जैसी कंपनियां भी इसी रास्ते का इस्तेमाल कर चुकी हैं.
यूनिकॉर्न से IPO तक का सफर
फिजिक्सवाला उन चुनिंदा भारतीय एडटेक स्टार्टअप्स में से एक है, जिसने यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल किया है. यूनिकॉर्न का मतलब है कि कंपनी की वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर से ज्यादा हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, कंपनी का पिछला वैल्यूएशन 2.8 अरब डॉलर था, और अब IPO के जरिए इसके वैल्यूएशन में इजाफा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: LG IPO: देश के पांचवें सबसे बड़े आईपीओ को सेबी ने दी मंजूरी, कब होगी लिस्टिंग, क्या होगा शेयर प्राइस जानें?
किसने रखी थी फिजिक्सवाला की नींव?
फिजिक्सवाला की शुरुआत अलख पांडेय और प्रतीक माहेश्वरी ने मिलकर की थी. कंपनी का दावा है कि उसके पास 55 लाख से ज्यादा पेड स्टूडेंट्स हैं और 4.6 करोड़ यूट्यूब सब्सक्राइबर्स हैं. इसके अलावा, भारत के 105 शहरों में 2 लाख से ज्यादा छात्र इसके ऑफलाइन कोचिंग सेंटर में पढ़ते हैं. कंपनी के 14,000 से ज्यादा कर्मचारी हैं.
Latest Stories

₹790 करोड़ के दो IPO को मिली SEBI से हरी झंडी, ग्रीन एनर्जी वाला इश्यू अकेले जुटाएगा ₹700 करोड़; देखें डिटेल

Urban Company IPO का Ashika Research ने किया रिव्यू, लुभा रही मोनोपॉली, GMP दे रहा ‘लाभ’ के संकेत

Urban Company vs Shringar vs Dev Accelerator: कल खुलेंगे ये 3 IPO, एक का GMP बना रॉकेट, जानें बाकी 2 में कितना मुनाफा
