Sacheerome के शेयरों की धमाकेदार एंट्री, 50% प्रीमियम पर लिस्ट, पहले ही दिन निवेशकों को मिला बंपर रिटर्न
फ्रेंगरेंस और फ्लेवर्स बनाने वाली कंपनी सैचीराेम के शेयर 16 जून को बाजार में लिस्ट हो गए हैं, इसकी मार्केट में धमाकेदार एंट्री हुई. इसने लिस्टिंग के पहले ही दिन निवेशकों को अच्छा मुनाफा कराया. इसके शेयर एनएसई पर लिस्ट हुए. तो कितने प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग, निवेशकों को कितना हुआ फायदा, जानें डिटेल.
Sacheerome IPO listing: फ्रेंगरेंस और फ्लेवर्स बनाने वाली कंपनी सैचीरोम लिमिटेड के शेयर 16 जून यानी सोमवार को बाजार में लिस्ट हो गए हैं. मार्केट में इसकी शानदार एंट्री हुई. इसके शेयर अपने आईपीओ प्राइस बैंड 102 रुपये के मुकाबले 50 फीसदी प्रीमियम पर 153 रुपये पर NSE पर लिस्ट हुए, ये GMP अनुमान से ज्यादा है. सब्सक्रिप्शन के दौरान इसे जमकर बोलियां भी मिली थीं.
मिला था बंपर सब्सक्रिप्शन
61.62 करोड़ रुपये का IPO 9 से 11 जून तक खुला था. इस IPO को निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया और ये 312.94 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ. यानी, निवेशकों ने इसमें जमकर बोली लगाई थी. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) ने इसे सबसे ज्यादा 808.56 गुना सब्सक्राइब किया था, वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 173.15 गुना और रिटेल निवेशकों ने 180.28 गुना सब्सक्राइब किया.
GMP के आस-पास रहा प्रर्दशन
इंवेस्टरगेन के अनुसार 16 जून को इस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP 24 रुपये दर्ज किया गया था, ऐसे में इसके अपने प्राइस बैंड 102 रुपये के मुकाबले 126 रुपये प्रति शेयर पर लिस्टिंग का अनुमान लगाया गया था. इसमें 23.53% का लिस्टिंग गेन की उम्मीद थी.
क्या करती है कंपनी?
1992 में शुरू हुई सैचिराम लिमिटेड फ्रेंगरेंस और फ्लेवर्स की दुनिया में माहिर है. ये कंपनी B2B FMCG सेक्टर के लिए कॉस्मेटिक और इंडस्ट्रियल फ्रेग्रेंस, फूड फ्लेवर्स और एसेंस बनाती है. पर्सनल केयर, होम केयर, ओरल हाइजीन, बेवरेजेस, डेयरी, कन्फेक्शनरी और सीजनिंग्स जैसे कई सेक्टर्स में इसके प्रोडक्ट्स इस्तेमाल होते हैं. मिडिल ईस्ट और अफ्रीकी मार्केट्स में भी इसका जलवा है, और सितंबर 2024 तक कंपनी के पास 153 कर्मचारी हैं. IPO से जुटाए 61.62 करोड़ रुपये का बड़ा हिस्सा ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश) में नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने में जाएगा, जिससे प्रोडक्शन क्षमता बढ़ेगी. बाकी रकम जनरल कॉरपोरेट जरूरतों के लिए होगी.
यह भी पढ़ें: अब तुर्किए को मिलेगा जैसे को तैसा, भारत-साइप्रस की नजदीकी के समझे मायने, पाकिस्तान से सीधा कनेक्शन
कैसा रहा वित्तीय प्रदर्शन?
कंपनी ने FY25 में 108.13 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 15.98 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जो पिछले साल के मुकाबले क्रमशः 25% और 50% ज्यादा है. यानी, कंपनी की ग्रोथ की रफ्तार शानदार है.