Sai Life Sciences IPO की 18 फीसदी के प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग, जानें निवेशकों को कितना हुआ मुनाफा
प्राइमरी मार्केट में Sai Life Sciences की एंट्री 11 दिसंबर को हुई और इसमें बोली लगाने के लिए निवेशकों के पास केवल 3 दिन का समय था. यानी कंपनी के इश्यू में सब्सक्राइब करने की आखिरी तारीख 13 दिसंबर थी. इश्यू का प्राइस बैंड 522 रुपये से 549 रुपये तय किया गया था.

इंटीग्रेटेड कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च, डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन (CRDMO) के मामले में देश की सबसे बड़ी कंपनी Sai Life Sciences की बंपर लिस्टिंग हो गई है. NSE पर कंपनी की लिस्टिंग 650 रुपये पर हुई. लेकिन लिस्टिंग के कुछ ही मिनटों में (10:14 AM) 26.69 फीसदी की बढ़त के साथ शेयर का भाव 695.55 रुपये पर पहुंच गया. इसी के साथ प्राइमरी मार्केट में कंपनी के IPO पर बोली लगाने वाले निवेशकों को 121 रुपये का लिस्टिंग गेन हुआ है.
IPO की जानकारी
प्राइमरी मार्केट में कंपनी की एंट्री 11 दिसंबर को हुई और इसमें बोली लगाने के लिए निवेशकों के पास 3 दिन का समय था. यानी इस कंपनी के इश्यू में सब्सक्राइब करने की आखरी तारीख 13 दिसंबर थी. इश्यू का प्राइस बैंड 522 रुपये से 549 रुपये तय किया गया था. IPO के जरिये कंपनी 3,042.62 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखी थी. इसमें 2,092.62 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है. कंपनी की इश्यू को कुल 10.27 गुना सब्सक्राइब किया गया. OFS का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेगा वहीं नए शेयरों के जरिये जुटाए गए पैसों में से 720 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने में करेगी और बाकी बचे पैसों का इस्तेमाल जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.
कैसा था GMP?
कंपनी को ग्रे मार्केट में भी अच्छी लिस्टिंग के संकेत मिल रहे थे. बुधवार, 18 दिसंबर को सुबह 8 बजे तक IPO का GMP 72 रुपये के फायदे के साथ 621 रुपये पर लिस्टिंग के संकेत दे रहा था. यानी जीएमपी के मुताबिक, निवेशकों को लिस्टिंग के साथ 13.11 फीसदी का मुनाफा हो सकता था.
ये भी पढ़ें- विशाल मेगा मार्ट के शेयरों का बंपर डेब्यू, 41 फीसदी के प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग
क्या करती है कंपनी?
Sai Life Sciences लिमिटेड फॉर्मास्युटिकल और बायोटेक्नोलॉजी सेक्टर में स्मॉल मोलेक्यूल नई रासायनिक इकाइयों की रिसर्च, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग में माहिर है. जनवरी 1999 में कंपनी ने अपनी शुरुआत की. कंपनी ग्लोबल फार्मास्युटिकल कंपनियों और बायोटेक फर्मों को कस्टमाइज सर्विसेज प्रदान करती है. कंपनी की वित्तीय सेहत लगातार मजबूत हुई है. वित्त वर्ष 2022 में इसे 6,.23 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ थो जो अगले वित्त वर्ष यानी 2023 में उछलकर 9.99 करोड़ रुपये हो गया. वित्त वर्ष 2024 में 82.81 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

Crizac IPO: सब्सक्रिप्शन सुस्त पर GMP ने पकड़ी रफ्तार, लिस्टिंग से पहले मुनाफे का संकेत, जानें कब है अलॉटमेंट

कोलकाता की इस कंपनी के IPO को मिला इतना सब्सक्रिप्शन, 245 रुपये है प्राइस बैंड, जानें- GMP

कंपनियां क्यों लाती हैं IPO, कौन तय करता है प्राइस बैंड और SEBI का क्या होता है रोल? जानें-सबकुछ
