SpaceX की वैल्यूएशन 800 अरब डॉलर हुई, 2026 में आ सकता है IPO, जानें- एक शेयर की कितनी कीमत
SpaceX IPO: SpaceX का इश्यू अब तक का सबसे बड़ा इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) हो सकता है. मस्क के नेतृत्व वाली कंपनी पूरी कंपनी के लिए लगभग 1.5 ट्रिलियन डॉलर के वैल्यूएशन का लक्ष्य बना रही है. दुनिया की सबसे अधिक रॉकेट लॉन्च करने वाली कंपनी SpaceX अपने फाल्कन 9 रॉकेट से अंतरिक्ष उद्योग पर हावी है.
SpaceX एक इनसाइडर शेयर सेल के साथ आगे बढ़ रही है, जिससे एलॉन मस्क की रॉकेट और सैटेलाइट बनाने वाली कंपनी की वैल्यू लगभग 800 अरब डॉलर हो गई है. इसके चलते SpaceX का इश्यू अब तक का सबसे बड़ा इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) हो सकता है. ब्लूमबर्ग द्वारा शुक्रवार को देखे गए एक कंपनी मैसेज में स्पेसएक्स ने कहा कि वह 2026 में एक संभावित पब्लिक ऑफरिंग की तैयारी कर रही है, जिसका मकसद अपने डेवलपमेंटल स्टारशिप रॉकेट, अंतरिक्ष में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डेटा सेंटर और चंद्रमा पर एक बेस के लिए ‘बहुत अधिक फ्लाइट रेट’ को फंड देना होगा.
कितनी है एक शेयर की कीमत?
शेयरहोल्डर्स को मेमो में चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर ब्रेट जॉनसन द्वारा बताई गई, लेटेस्ट सेकेंडरी ऑफरिंग में प्रति शेयर कीमत 421 डॉलर है, जो जुलाई में 400 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर तय की गई 212 डॉलर प्रति शेयर कीमत से लगभग दोगुनी है.
OpenAI की वैल्यूएशन से अधिक
यह वैल्यूएशन ChatGPT की मालिक OpenAI द्वारा अक्टूबर में बताई गई पिछले रिकॉर्ड 500 अरब डॉलर को पार कर गया है, जिससे स्पेसएक्स एक बार फिर दुनिया की सबसे वैल्यूएबल क्लोजली हेल्ड कंपनी बन गई है. अगर मस्क IPO के साथ आगे बढ़ने का फैसला करते हैं, तो यह उनके लिए एक और शानदार वेंचर होगा, लेकिन यह कई महत्वाकांक्षी और जोखिम भरे प्लान पर निर्भर करेगा जिन्हें स्पेसएक्स को आने वाले सालों में पूरा करना होगा.
कितनी रकम जुटाने की योजना?
ब्लूमबर्ग ने इस हफ्ते की शुरुआत में रिपोर्ट किया कि SpaceX एक IPO की योजनाओं के साथ आगे बढ़ रहा है, जिसके जरिए 30 अरब डॉलर से काफी अधिक रकम जुटाने की कोशिश की जाएगी. यह ट्रांजेक्शन अब तक की सबसे बड़ी लिस्टिंग होगी.
मस्क के नेतृत्व वाली कंपनी पूरी कंपनी के लिए लगभग 1.5 ट्रिलियन डॉलर के वैल्यूएशन का लक्ष्य बना रही है, जिससे SpaceX उस मार्केट वैल्यू के करीब पहुंच जाएगा जो सऊदी अरामको ने अपनी रिकॉर्ड 2019 की लिस्टिंग के दौरान हासिल की थी.
जॉनसन ने ईमेल में कहा कि IPO का समय और उससे जुड़ा वैल्यूएशन अनिश्चित है और कंपनी आगे न बढ़ने का फैसला भी कर सकती है. SpaceX, जिसे औपचारिक रूप से Space Exploration Technologies Corp. के नाम से जाना जाता है.
स्पेस इंडस्ट्री में दबदबा
कंपनी साल में दो बार टेंडर ऑफर देती है, जिससे कर्मचारियों सहित शेयरधारकों को कैश निकालने या ज्यादा शेयर खरीदने का मौका मिलता है. इस मामले में SpaceX ने अगले साल IPO से पहले अपनी सही मार्केट वैल्यू तय की है. दुनिया की सबसे अधिक रॉकेट लॉन्च करने वाली कंपनी SpaceX अपने फाल्कन 9 रॉकेट से अंतरिक्ष उद्योग पर हावी है, जो सैटेलाइट और लोगों को ऑर्बिट में ले जाता है. SpaceX स्टारलिंक के जरिए लो-अर्थ ऑर्बिट से इंटरनेट सेवाएं देने में भी इंडस्ट्री लीडर है, जो हजारों सैटेलाइट का एक सिस्टम है जो लाखों ग्राहकों को सेवा देता है.