अगले हफ्ते इन 4 कंपनियों का खुल रहा IPO, जुटाएंगी ₹829 करोड़, देखें पूरी डिटेल्स
अगले सप्ताह शेयर बाजार में निवेशकों के लिए नए अवसर खुलने वाले हैं. 4 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध होंगे, जिनमें मेनबोर्ड आईपीओ का KSH International और SME कैटेगरी के Neptune Logitek, Global Ocean Logistics India और MARC Technocrats शामिल हैं. साथ ही अगले हफ्ते कई कंपनियों की लिस्टिंग भी निर्धारित है.
IPO Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में निवेशकों के लिए निवेश के कई मौके आने वाले हैं. कम से कम चार प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए खुले रहेंगे, जिनमें मेनबोर्ड IPO के रूप में KSH International और SME कैटेगरी में Neptune Logitek, Global Ocean Logistics India और MARC Technocrats का नाम शामिल हैं. इन IPO से कंपनियां कुल 829.61 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसके अलावा, अगले सप्ताह कई कंपनियों की लिस्टिंग भी होनी है, जिनमें Corona Remedies, Wakefit Innovations, Nephrocare Health Services जैसे नाम शामिल हैं.
KSH International IPO
मैग्नेट वाइंडिंग वायर बनाने वाली कंपनी KSH International का 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. कंपनी ने प्राइस बैंड 365 से 384 रुपये प्रति शेयर तय किया है. एक लॉट में 39 शेयर शामिल हैं. कंपनी का 710 करोड़ रुपये का IPO फ्रेश इश्यू के रूप में 420 करोड़ और प्रमोटर्स द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) के रूप में 290 करोड़ का कॉम्बिनेशन है. कंपनी के इक्विटी शेयर NSE और BSE पर 23 दिसंबर को लिस्ट हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 2026 में 15 दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार, 8 नवंबर को होगी मुहूर्त ट्रेडिंग, देखें पूरी लिस्ट
Neptune Logitek IPO
- इश्यू साइज: 46.62 करोड़ (फ्रेश इश्यू)
- प्राइस बैंड: 126 प्रति शेयर
- सब्सक्रिप्शन पीरियड: 15 दिसंबर को खुलेगा, 17 दिसंबर को बंद
- लिस्टिंग: 22 दिसंबर
- लॉट साइज: 1,000 शेयर (2 लॉट खरीदना अनिवार्य)
Global Ocean Logistics India IPO
- इश्यू साइज: 30.41 करोड़ (फ्रेश इश्यू)
- प्राइस बैंड: 74 से 78 रुपये प्रति शेयर
- सब्सक्रिप्शन पीरियड: 17 दिसंबर को खुलेगा, 19 दिसंबर को बंद
- लिस्टिंग: 24 दिसंबर
- लॉट साइज: 1600 शेयर (2 लॉट खरीदना अनिवार्य)
MARC Technocrats IPO
- इश्यू साइज: 42.58 करोड़ (फ्रेश इश्यू + OFS)
- प्राइस बैंड: 88 से 93 रुपये प्रति शेयर
- सब्सक्रिप्शन पीरियड: 17 दिसंबर को खुलेगा, 19 दिसंबर को बंद
- लिस्टिंग: 24 दिसंबर
- लॉट साइज: 1200 शेयर (2 लॉट में निवेश अनिवार्य)
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.