742 करोड़ का IPO, क्‍या मोटी कमाई करेंगे शाहरुख, अमिताभ जैसे सितारे! GMP में भी तूफानी तेजी

रियल एस्‍टेट सेक्‍टर की दिग्‍गज कंपनी Sri Lotus Developers अपना आईपीओ लेकर आ रही है, जो 30 जुलाई से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलेगा. मुंबई की इस रियल एस्‍टेट कंपनी के इश्‍यू में तमाम बॉलीवुड सितारों ने निवेश किया है, तो आखिर कंपनी में क्‍या है ऐसा खास जानें डिटेल.

Sri Lotus Developers IPO 30 जुलाई से खुलेगा Image Credit: money9

Sri Lotus Developers IPO: इनदिनों IPO का बाजार गुलजार है. जल्‍द ही इसमें एक और खिलाड़ी की एंट्री होने वाली है, जिसका नाम Sri Lotus Developers है. ये मुंबई की लग्जरी रियल एस्टेट कंपनी है. जिसका IPO 30 जुलाई 2025 को लॉन्च होने जा रहा है. इस आईपीओ पर बॉलीवुड के दिग्गज फिदा हैं. यही वजह है कि इसमें शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन, राकेश रोशन जैसे कई सितारों ने निवेश किया है. इतना ही नहीं इस आईपीओ में दिग्‍गज निवेशक आशीष कचोलिया ने भी पैसा लगया है. तो क्‍या है इस इश्‍यू की खासियत, कंपनी में कितना है दम और लिस्टिंग पर दिग्‍गजों को कितनी होगी कमाई, आइए जानते हैं.

बॉलीवुड हस्तियों ने कितना किया निवेश?

मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक श्री लोटस डेवलपर्स ने दिसंबर 2024 में प्री-IPO राउंड में 118 निवेशकों से ₹399.20 करोड़ जुटाए थे, जिसमें स्‍टॉक ₹150 प्रति शेयर की दर से जारी किए गए थे. कंपनी में शाहरुख खान फैमिली ट्रस्ट ने 6,75,000 शेयरों के लिए ₹10.1 करोड़ का निवेश किया है, जबकि अमिताभ बच्चन ने 6,66,670 शेयरों के लिए ₹10 करोड़ लगाए हैं. वहीं ऋतिक रोशन और उनके पिता राकेश रोशन ने 70,000-70,000 शेयर लिए हैं. इसके अलावा, एकता कपूर, तुषार कपूर, जितेंद्र, टाइगर श्रॉफ ने (₹50 लाख), साजिद नाडियाडवाला और मनोज बाजपेयी (₹10 लाख से ₹1 करोड़) तक निवेश किया है. इसमें मशहूर निवेशक आशीष कचोलिया ने भी ₹50 करोड़ और जगदीश मास्टर ने ₹10 करोड़ का दांव लगाया है.

क्यों बॉलीवुड दिग्‍गजों ने दिखाई दिलचस्‍पी?

कंपनी के प्रमोटर आनंद कमलनयन पंडित एक मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर हैं, जिनके बॉलीवुड से गहरे रिश्ते हैं. माना जा रहा है कि इसी बात को ध्‍यान में रखते हुए बॉलीवुड सितारों ने श्री लोटस डेवलपर्स में दांव लगाया है. इसके अलावा कंपनी मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में अल्ट्रा-लग्जरी और लग्जरी रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स पर फोकस करती है, और 30 जून 2025 तक इसके पास 0.93 मिलियन वर्ग फुट का डेवलपेबल एरिया है. मुंबई की कंपनी होने के नाते भी ये दिग्‍गजों की फेवरेट है. आईपीओ की अच्‍छी लिस्टिंग पर इन दिग्‍गजों की अच्‍छी कमाई हो सकती है.

IPO की डिटेल्स

श्री लोटस डेवलपर्स का ₹792 करोड़ का IPO पूरी तरह फ्रेश इश्यू है, जिसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल नहीं है. इसका प्राइस बैंड ₹140-₹150 प्रति शेयर रखा गया है. IPO से जुटाए गए ₹550 करोड़ का इस्तेमाल कंपनी की सब्सिडियरीज़ के डेवलपमेंट और कंस्ट्रक्शन में करेगी. बाकी राशि सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे. IPO के लिए Monarch Networth Capital और Motilal Oswal Investment Advisors लीड मैनेजर हैं, जबकि KFin Technologies रजिस्ट्रार है.

IPO शेड्यूल

ओपनिंग: 30 जुलाई 2025
क्लोजिंग: 1 अगस्त 2025
अलॉटमेंट: 4 अगस्त 2025
लिस्टिंग: 6 अगस्त 2025 (BSE और NSE पर)

यह भी पढ़ें: Waaree Energies vs NTPC Green कौन है कमाई का किंग, किसकी ऑर्डर बुक दमदार, जानें किसने दिया धांसू रिटर्न

कंपनी का प्रदर्शन

विवरणवित्त वर्ष 2025सितंबर 2024 (छह महीने)
ऑपरेशनल आय₹549.68 करोड़₹243.42 करोड़
शुद्ध मुनाफा₹228 करोड़₹90.63 करोड़
आय में वृद्धि19%
शुद्ध मुनाफे में वृद्धि90%

ग्रे मार्केट में क्‍या है हाल?

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक 29 जुलाई की सुबह 8:58 बजे तक श्री लोटस डेवलपर्स IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹40 दर्ज किया गया है. ये अपने प्राइस बैंड ₹150 से बढ़त के साथ ₹190 पर लिस्‍ट हो सकता है, इसमें 26.67% की लिस्टिंग गेन मिलने की उम्‍मीद है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.