Waaree Energies vs NTPC Green कौन है कमाई का किंग, किसकी ऑर्डर बुक दमदार, जानें किसने दिया धांसू रिटर्न

सोलर और विंड सेक्‍टर की दो दिग्‍गज कंपनियों वारी एनर्जीज और एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने 28 जुलाई को अपने रिजल्‍ट जारी किए हैं. दोनों कंपनियों के रेवेन्‍यू में बढ़ोतरी हुई है. तो कमाई में कौन है दमदार और इनकी कितनी है कै‍पेसिटी, देखें पूरी डिटेल.

Waaree Energies vs NTPC Green कौन है दमदार Image Credit: money9

Waaree Energies vs NTPC Green: सोलर और विंंड एनर्जी सेक्‍टर की दो प्रमुख कंपनियों Waaree Energies और NTPC Green Energy ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1) का रिजल्ट जारी कर दिया है. दोनों ही कंपनियों ने इस दौरान मुनाफा कमाया है. साथ ही वो भविष्‍य की संभावाओं को देखते हुए अपनी क्षमताओं का विस्‍तार भी कर रही हैं. इन कंपनियों को सरकार की ओर से ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दिए जाने का फायदा भी मिल रहा है. तो दोनों कंपनियों में कमाई से लेकर ऑर्डर बुक और शेयरों के रिटर्न में कौन है ज्‍यादा दमदार आज हम आपको इसी बारे में बताएंगे.

Waaree Energies की बढ़ी कमाई

देश की प्रमुख सोलर मॉड्यूल निर्माता कंपनी Waaree Energies ने 28 जुलाई को वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1) का रिजल्ट जारी किया है. इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 773 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में लगभग 93 प्रतिशत ज्‍यादा है. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 401.13 करोड़ रुपये था. इसी तरह रेवेन्‍यू भी बढ़कर 4,597.18 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,496.41 करोड़ रुपये था.

कैपेसिटी बढ़ाने का लक्ष्‍य

कंपनी के मुताबिक उसने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 2.3 गीगावाट का उच्चतम तिमाही मॉड्यूल उत्पादन हासिल किया है, वहीं आगे विस्तार की भी योजना है. कंपनी के बोर्ड के मुताबिक Waaree Energies ने 2,754 करोड़ रुपये के कैपेक्स को मंजूरी दी है. इसके जरिए कंपनी दो नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स बनाएगी.

कितनी है ऑर्डर बुक?

ट्रेडब्रेन्‍स के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2026 की शुरुआत तक, वारी एनर्जीज़ का ऑर्डर बुक लगभग 47,000 करोड़ रुपये का है, जिसमें 43 प्रतिशत भारत से और 57 प्रतिशत विदेशी बाजारों से है. कंपनी के पास वर्तमान में लगभग 25 गीगावाट के कंफर्म ऑर्डर हैं और 100 गीगावाट से ज्‍यादा की एक व्यापक पाइपलाइन है.

शेयरों का कैसा है हाल?

Waaree Energies के शेयरों के प्रदर्शन की बात करें तो रिजल्‍ट के बाद इसके शेयरों में 29 जुलाई को अच्‍छी तेजी देखने को मिल रही है. आज इसके शेयरों में 4 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल आया, जिससे शेयर 3262 रुपये पर ट्रेड करते नजर आए. वहीं 6 महीने में इसमें 54 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल आया है. वहीं एक साल में इसने 30 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है.

NTPC Green को भी हुआ मुनाफा

रिन्यूएबल एनर्जी की दिग्‍गज कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) ने भी 28 जुलाई को वित्त वर्ष 26 की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. जिसमें कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहा है. इस दौरान एनटीपीसी ग्रीन का मुनाफा साल दर साल आधार पर 59 फीसदी बढ़ा है. ऑपरेशनल प्रदर्शन के दम पर इसका नेट प्रॉफिट एक साल पहले के 138 करोड़ रुपये से बढ़कर 220 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं रेवेन्यू 680 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के 578 करोड़ रुपये की तुलना में 17.6 फीसदी ज्‍यादा है.

कितनी बढ़ाई क्षमता?

NTPC Green ने अप्रैल-जून तिमाही के दौरान 260 मेगावाट की नई क्षमता जोड़ी, जिससे इसकी कुल चालू क्षमता 3.4 गीगावाट हो गई है, जबकि 7.4 गीगावाट अतिरिक्त क्षमता निर्माणाधीन है. रिन्यूएबल सोर्स से कुल उत्पादन साल-दर-साल 26 फीसदी बढ़कर 2,010 मिलियन यूनिट हो गया है.

यह भी पढ़ें: इजरायल की डिफेंस कंपनी से मिला ₹27000000 का ऑर्डर, मिसाइल बना शेयर, 12 महीने में दिया 166% तक रिटर्न

ऑर्डर बुक में कितना दम?

इक्विटी मास्‍टर के मुताबिक एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के पास सोलर प्रोजेक्‍ट्स के लिए 11.2 गीगावाट की ऑर्डर बुक है. वहीं विंड प्रोजेक्‍ट की पाइपलाइन 2.0 गीगावाट की है. इसके अलावा, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के इंडियन ऑयल के साथ ज्‍वाइंट वेंचर के तहत 1.8 गीगावाट सोलर और विंड एनर्जी कैपेसिटी हासिल की है. वहीं अयाना से जुड़ी परियोजनाओं के तहत 1.99 गीगावाट की अतिरिक्त क्षमता हासिल की है.

शेयरों का हाल

NTPC Green Energy के शेयरों का प्रदर्शन अभी कुछ खास नहीं है. इसकी वर्तमान कीमत 106.58 रुपये है. 1 से 5 साल के दौरान इसमें 4 से 5 फीसदी की गिरावट आई है, हालांकि इसके ऑर्डर बुक और विस्‍तार क्षमता को देखते हुए जानकार इसे लेकर भरोसेमंद है.