70 देशों में हेलमेट बेचने वाली स्टड्स ला रही आईपीओ, सेबी को सौंपा आवेदन; यहां जानें पूरी डिटेल
दुनिया के 70 से ज्यादा देशों में हेलमेट बेचने वाली स्टड्स एसेसरीज आईपीओ लाने वाली है. यह दूसरी बार है जब कंपनी ने सेबी को आईपीओ के लिए आवेदन दिया है. इससे पहले 2018 में भी कंपनी ने सेबी से आईपीओ के लिए मंजूरी हासिल की थी. जानते हैं, इस बार कंपनी का आईपीओ को लेकर क्या प्लान है?

Helmets manufacturer स्टड्स एसेसरीज ने इक्विटी बाजार नियामक सेबी को आईपीओ के लिए आवेदन सौंपा है. सात वर्ष के भीतर यह दूसरी बार है, जब कंपनी ने आईपीओ के लिए आवेदन किया है. इससे पहले 2018 में आईपीओ लाने के लिए सेबी से लैटर ऑफ ऑब्जर्वेशन हासिल कर लिया था, लेकिन बाद में इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया था.
कैसा होगा आईपीओ का स्ट्रक्चर?
2018 में कंपनी ने आईपीओ को लेकर जो आवेदन दिया था, वह मिक्स इश्यू था. उसमें फ्रेश शेयरों के साथ ऑफर फॉर सेल यानी OFS दोनों शामिल थे. लेकिन, इस बार कंपनी ने पूरी तरह OFS आधारित आईपीओ के लिए आवेदन पेश किया है. सेबी को सौंपे गए आवेदन के मुताबिक आईपीओ के तहत कंपनी के प्रमोटर और प्रमुख शेयर होल्डर 77.9 लाख शेयर बेचे सकते हैं. चूंकि आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस आधारित है, इसलिए कंपनी को इस इश्यू से कोई फंड नहीं मिलेगा और आय शेयर बेचने वाले शेयरधारकों को जाएगी.
कैसा है कंपनी का बिजनेस?
स्टड्स एक्सेसरीज की तरफ से ‘स्टड्स’ और ‘एसएमके’ ब्रांड नाम के साथ टू व्हीलर राइडर्स के लिए हेलमेट बनाती है. इसके अलावा ‘स्टड्स’ ब्रांड नाम के साथ टू व्हीलर राइडर्स के लिए एसेसरीज भी बनाती है, जिसमें ग्लव्ज, हेलमेट लॉकिंग डिवाइस, रेन सूट, राइडिंग जैकेट और आई वियर शािल हैं.
70 देशों में फैला है कारोबार
कंपनी भारत के साथ ही दुनियाभर के 70 से ज्यादा देशों में अपने उत्पाद बेचती है. कंपनी के प्रमुख निर्यात बाजार अमेरिका, एशियाई देश और यूरोप शामिल हैं. कंपनी, जे स्क्वेयर्ड एलएलसी के लिए भी हेलमेट बनाती है, जिन्हें अमेरिका में “डेटोना” ब्रांड नाम से बेचा जाता है. इसके साथ ही ओ’नील के लिए उनके ब्रांड नाम के साथ हेलमेट की आपूर्ति यूरोप, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के बाजारों में जाती है.
कैसी है कंपनी की वित्तीय स्थिति?
वित्तीय मोर्चे पर कंपनी की स्थिति को देखें, तो सितंबर 2024 को समाप्त छमाही के लिए 285 करोड़ रुपये का ऑपरेशनल रेवेन्यू और 33 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया है.
कौन कर रहा आईपीओ को मैनेज?
सेबी को सौंपे गए आवेदन के मुताबिक आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज कंपनी के आईपीओ का प्रबंधन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Retaggio Industries IPO: 27 को सब्सक्रिप्शन शुरू, सिर्फ 25 रुपये शेयर प्राइस
डिस्क्लेमर: Money9live किसी IPO में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल इसकी जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

IPO बाजार फिर होगा गुलजार! Mouri Tech ने फिर से दिखाई दिलचस्पी, सोलर कंपनी ने फाइल की DRHP

Srigee DLM IPO: 490 गुना ताबड़तोड़ सब्सक्रिप्शन, GMP ने दिखाया दम, कब होगी लिस्टिंग?

Srigee DLM IPO: इश्यू पर दूसरे दिन भी टूटे निवेशक, अभी तक 30 गुना सब्सक्राइब; GMP में जबरदस्त तेजी

Ather Energy IPO: लिस्टिंग सुस्त, 2.2 फीसदी मिला प्रीमियम, 328 रुपये शेयर का भाव



