
Swiggy IPO हो जाएगा फुस्स?
Swiggy IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है लेकिन इसका गिरता हुआ GMP निवेशकों के लिए चिंता बन गया है. आईपीओ के लिए स्विगी की वैल्यूएशन 11.2 अरब डॉलर आंकी गई है. यह अस्थिर बाजार और हुंडई इंडिया के आईपीओ को मिले ठंडे रिस्पॉन्स के चलते प्राइमरी टार्गेट 15 अरब डॉलर से 25 फीसदी कम है. कंपनी का इरादा जुटाई गए फंड को टेक्नोलॉजी, क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में लगाने की है.साथ ही अपनी सहायक कंपनी स्कूटसी के जरिए बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए भी कंपनी इस फंड का इस्तेमाल कर सकती है. क्या Swiggy IPO का भी Hyundai IPO जैसा होगा हाल? Swiggy IPO में निवेश को लेकर क्या है एक्सपर्ट्स की राय? कितना चल रहा है Swiggy का GMP? जानने के लिए देखिए ये वीडियो-
More Videos

क्या 2 मेगा IPO लाने की तैयारी कर रहे बड़े मुकेश अंबानी, Jio Financial के शेयरों में तेजी क्यों?

बंपर होगी कमाई! ऐसे तुरंत चेक करें कि Crizac Limited के शेयर मिले या नहीं!

Reliance Retail IPO Update : FMCG सेक्टर में Reliance Industries करेगी खेल!
