आईपीओ की लगेगी कतार, बजाज हाउसिंग फाइनेंस के बाद टाटा-बिरला सहित कई बड़ी एनबीएफसी भी तैयार

तीन बड़ी एनबीएफसी भी जल्द ही अपने आईपीओ का एलान कर सकती हैं. इनमें टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, और आदित्य बिड़ला फाइनेंस प्रमुख हैं.

बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने 6500 करोड़ रुपये के आईपीओ का एलान किया है. Image Credit: DEV IMAGES/Moment/Getty Images

रिजर्व बैंक के निर्देशों के मुताबिक अगले साल तक तमाम बड़ी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होना है. बजाज हाउसिंग फाइनेंस (बीएचएफ) को एनबीएफसी का मार्केट लीडर माना जाता है. कंपनी ने साफ कर दिया है कि अगले सप्ताह अपना आईपीओ ला रही है. इसके बाद तीन बड़ी एनबीएफसी भी जल्द ही अपने आईपीओ का एलान कर सकती हैं. इनमें टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, और आदित्य बिड़ला फाइनेंस प्रमुख हैं. इनके अलावा पीरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस को भी रिजर्व बैंक के निर्देश के मुताबिक अगले वर्ष तक सूचीबद्ध होना जरूरी है.

विश्लेषकों का मानना ​​है कि बजाज के बाद टाटा कैपिटल का आईपीओ बाजार का रुख बदलने वाला साबित हो सकता है. इसके अलावा पीरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस का पीरामल एंटरप्राइजेज में विलय हो सकता है. डीएएम कैपिटल के सीईओ धर्मेश मेहता कहते हैं कि अगर टाटा कैपिटल सूचीबद्ध होती है, तो यह बहुत बड़ी कंपनी बन सकती है. इसकी महज 5 फीसदी हिस्सेदारी भी बाजार में 55,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश ला सकती है.

आरबीआई ने प्रणालीगत जोखिम को दूर करने और संचालन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अक्टूबर, 2021 में एक संशोधित पैमाना-आधारित विनियमन (एसबीआर) ढांचा पेश किया था. रिजर्व बैंक का इस संबंध में कहना है कि आर्थिक गतिविधियों और बैंकों के साथ ऋण मध्यस्थता के पूरक चैनल के रूप में एनबीएफसी का अहम योगदान है. पिछले कुछ वर्षों में इस क्षेत्र में जटिलताएं बढ़ गई हैं. बदलते हालात के मुताबिक जोखिम को ध्यान में रखते हुए एनबीएफसी के लिए नियामक ढांचे को बदलना जरूरी है. इन्हीं बदलावों के तहत देश की अपर लेयर की सभी एनबीएफसी को सितंबर 2025 तक बाजार में सूचीबद्ध किया जाना है.

9 सितंबर को खुलेगा बजाज का आईपीओ

बाजार नियामके को दिए गए दस्तावेजों के मुताबिक बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ के जरिये 6,560 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. इसमें से 3,560 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू के जरिये जुटाए जाएंगे, 3 हजार करोड़ रुपये ऑफर फोर सेल के जरिये जुटाए जाएंगे. बजाज का यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 9 सितंबर को खुलेगा. 11 सितंबर तक इसके लिए आवेदन किया जा सकता है. बाजार पर शेयरों की लिस्टिंग 16 सितंबर को होनी है. शेयरों का प्राइस बैंड 66-70 रुपये रखा गया है. लॉट साइज 214 शेयर का है. रिटेल कैटेगरी में आईपीओ के लिए आवेदन करने वालों को कम से कम 14,980 रुपये की जरूरत की जरूरत होगीी.