Vishal Mega Mart IPO के GMP ने पकड़ी रफ्तार, ओपन होने से पहले बंपर कमाई का दे रहा संकेत

Vishal Mega Mart के IPO के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 16 दिसंबर तक हो सकता है. इस हिसाब से NSE BSE पर कंपनी की लिस्टिंग 18 दिसंबर तक हो सकती है. रिटेल निवेशक इसमें कम से कम एक लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Vishal Mega Mart IPO का GMP बढ़ा Image Credit: @Tv9

Vishal Mega Mart का IPO 11 दिसंबर को प्राइमरी मार्केट में खुलने वाला है. निवेशक इसमें 13 दिसंबर तक बोली लगा सकते हैं. इश्यू के जरिये कंपनी का लक्ष्य 8,000 करोड़ रुपये जुटाने का है. हुंडई, स्विगी और एनटीपीसी के बाद यह इस साल का चौथा सबसे बड़ा इश्यू वाला IPO होगा. IPO की खबर के बाद से ही ग्रे मार्केट में हलचल तेज हो गई है.

GMP क्या दे रहे हैं संकेत?

Vishal Mega Mart IPO का GMP अच्छी लिस्टिंग का संकेत दे रहा है. शनिवार, 7 दिसंबर को 11:30 AM तक कंपनी अपने IPO प्राइस बैंड से 23.08 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट होने का संकेत दे रहा है. IPO का प्राइस बैंड 78 रुपये है, कंपनी की लिस्टिंग 18 रुपये की बढ़त के साथ 96 रुपये पर हो सकती है. यानी पहले ही दिन निवेशकों को तकरीबन 23.08 फीसदी का फायदा हो सकता है.

IPO की जानकारी

Vishal Mega Mart के IPO के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 16 दिसंबर तक हो सकता है. इस हिसाब से NSE BSE पर कंपनी की लिस्टिंग 18 दिसंबर तक हो सकती है. रिटेल निवेशक इसमें कम से कम एक लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. एक लॉट में 190 शेयर्स शामिल हैं जिसके लिए निवेशक को 14,820 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

क्या करती है कंपनी?

Vishal Mega Mart एक हाइपरमार्केट चेन है जो कई कैटेगरी के सामानों को बेचती है. ग्राहकों के लिए यह वन-स्टॉप डेस्टिनेशन है. कंपनी के स्टोर पर विशाल मेगा मार्ट के खुद के प्रोडक्ट्स के अलावा थर्ड पार्टी ब्रैंड्स भी उपलब्ध होते हैं. भारत में विशाल मेगा मार्ट का काफी बड़ा चेन है. यहां पर ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से कपड़ों, आम जरूरतों के सामान और FMCG प्रोडक्ट्स मिलते हैं. 30 सितंबर, 2024 तक पूरे भारत के 28 राज्यों में विशाल मेगा मार्ट के 645 स्टोर हैं. कंपनी के मालिक गुनेंद्र कपूर है.

Disclaimer: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.